हॉलीवुड की मशहूर फिल्म '365 डेज' फेम मिकैले मोरौने बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस संग इनकी जोड़ी बनी है. दोनों ही साथ में एक म्यूजिक वीडियो 'मुड़ मुड़ के' में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस ने सॉन्ग से पहला लुक रिलीज किया है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैन्स एक्साइटेड हैं. मिकैले मोरौने का भी यह इंडियन डेब्यू है. देसी म्यूजिक फैक्ट्री के साथ जैकलीन और मिकैले ने कोलैबोरेट किया है. इस गाने का टीजर 8 फरवरी को रिलीज होगा.
इस पैपी ट्रैक को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. जैकलीन और मिकैले मोरौने के बीच की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर फैन्स का 'तापमान' बढ़ा रही है. इस गाने से दोनों का जो फोटो जैकलीन ने शेयर किया है, उससे पता चलता है कि यह ट्रैक काफी रोमांटिक होने वाला है.
जैकलीन ने शेयर की पोस्ट
जैकलीन ने मिकैले मोरौने संग गाने का फर्स्ट लुक जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "हॉट न्यूज ब्रेक कर रही हूं. मेरे आने वाले म्यूजिक वीडियो का यह पहला लुक है. इसमें इंटरनेशनल सेंसेशन मिकैले मोरौने नजर आने वाले हैं. मिकैले आपका इंडियन म्यूजिक सीन में स्वागत है. यहां गर्मी बढ़ती जा रही है. मुड़ मुड़ के गाने का टीजर 8 फरवरी को रिलीज होगा जो देसी म्यूजिक फैक्ट्री के साथ कोलैबोरेशन में बनाया गया है. जुड़े रहिए. इसे टोनी और नेहा कक्कड़ ने गाया है."
प्राइवेट फोटो लीक होने से नाराज ठग सुकेश, बताया क्यों जैकलीन को दिए महंगे गिफ्ट
मिकैले मोरौने ने भी जैकलीन फर्नांडिस की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कॉमेंट किया, अरे हां, बिल्कुल. आपका धन्यवाद. इसके अलावा इंडस्ट्री के फ्रेंड्स भी जैकलीन को सपोर्ट करते हुए गाने के पहले लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. फैन्स को भी यह लुक बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है. एक्ट्रेस की बात करें तो जैकलीन ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'राम सेतू' की शूटिंग पूरी की है. मिकैले मोरौने के साथ इनका म्यूजिक वीडियो भी आने को तैयार है. इसके अलावा जैकलीन ठग सुकेश चंद्रशेखर संग लव एंगल को लेकर भी सुर्खियों में हैं.
aajtak.in