डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. फैन्स को मणिरत्नम ने सरप्राइज दिया है. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का पहला पार्ट 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म पोन्नियिन सेलवन 10वीं सदी के पीरियड ड्रामा पर आधारित है. कास्ट की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयम रवि, कार्थी, त्रिशा, सरथकुमार, रहमान और ऐश्वर्या लेक्ष्मी नजर आने वाले हैं.
रिलीज हुआ एक्टर्स का लुक
कहा जा रहा है कि मणिरत्नम का यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद स्पेशल है. इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन उर्फ नंदिनी, विक्रम उर्फ आदित्य करिकलम, जयम रवि उर्फ अरुलमोजी वरमन, कार्थी उर्फ वंधीयाथेवन और त्रिशा उर्फ कुंडावई का लुक रिलीज किया गया है. सभी का लुक बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है. 'पोन्नियिन सेलवन' काल्की कृष्णामुर्थी द्वारा लिखी किताब पर आधारित है. यह अरुलमोजी वरमन और चोला डायनेस्टी पर आधारित फिल्म होने वाली है.
पॉलिटिकल विवाद के चलते किस तरह चोला डायनेस्टी एक पावरफुल एम्पायर बनकर सामने आई. 'पोन्नियिन सेलवन' का म्यूजिक ए आर रहमान ने कंपोज किया है. स्क्रीनप्ले लिखा है मणिरत्नम, इलांगो कुमारावल और बी जयामोहन ने. यह पीरियड ड्रामा फिल्म लाइका प्रोडक्शन्स और मद्रास टॉकिज द्वारा प्रोड्यूस की गई है. ऐश्वर्या इस फिल्म में एक दमदार रोल निभाती नजर आने वाली हैं.
पोन्नियिन सेलवन से ऐश्वर्या राय का लुक लीक, हैवी जूलरी-सिल्क साड़ी में दिखीं
ऐश्वर्या के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक साड़ी पहनी हुई है. बालों को बन में बांधा हुआ है और गोल की हैवी जूलरी पहनी हुई है. माथे पर लाल बिंदी, न्यूड मेकअप और हैवी मांगटिका उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है. मणिरत्नम ने फिल्म में ऐश्वर्या के लुक को काफी सिंपल रखा है. इस फिल्म की शूटिंग भव्य महलों और मन्दिरों में हुई है. फैन्स इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
aajtak.in