Mahavatar Narsimha का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखकर खुश हुए फैन्स

होम्बेल फिल्म्स ने 'महावतार नरसिम्हा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. धार्मिक आस्था और अद्भुत विजुअल्स से सजी ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. इस ट्रेलर में भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण कथा को भव्य अंदाज में पेश किया गया है.

Advertisement
महावतार नरसिम्हा ट्रेलर महावतार नरसिम्हा ट्रेलर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

होम्बेल फिल्म्स ने 'महावतार नरसिम्हा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. धार्मिक आस्था और अद्भुत विजुअल्स से सजी ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है.  इस ट्रेलर में भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण कथा को भव्य अंदाज में पेश किया गया है. 

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर में भारतीय इतिहास को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. ये कहानी एक ऐसी कहानी है, जिसे पर्दे पर आने का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा था. कहानी प्रह्लाद के इर्दगिर्द घूमती नजर आती है. प्रह्लाद, भगवान विष्णु के परम भक्त थे. ये अपने नास्तिक पिता हिरण्यकशिपु से सामना करते हैं. ट्रेलर में शानदार विजुअल्स भी दिखाए गए हैं. भगवान विष्णु के अवतार में महावतार नरसिम्हा का जन्म होता नजर आ रहा है. 

Advertisement

शानदार विजुअल्स के साथ-साथ बैकग्राउंड म्यूजिक पर भी काफी काम किया गया है. पर्दे पर भारतीय इतिहास की ऐसी जबरदस्त कहानी इससे पहले कभी नहीं देखी गई है. प्रोड्यूसर शिल्पा धवन ने ट्रेलर रिलीज पर कहा, "अब दहाड़ने का वक्त आ गया है! पूरे 5 साल की मेहनत के बाद हम श्री नरसिम्हा और श्री वराह की महागाथा दुनिया के सामने लाने को तैयार हैं. हर एक फ्रेम, हर एक पल, हर एक धड़कन इस दिव्य कहानी को जिंदा करने में लगी है. तैयार हो जाइए एक ऐसे विजुअल मास्टरपीस के लिए जो आपको निशब्द कर देगा! नरसिम्हा की दहाड़ आ रही है... और ये सब कुछ बदलने वाली है!"

डायरेक्टर अश्विन कुमार ने कहा, "महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है, और वो भी वृंदावन की पवित्र धरती पर, जहां इसे श्रद्धेय इंद्रेश जी महाराज ने लॉन्च किया. इससे शुभ शुरुआत और क्या हो सकती थी! ये हमारा सपना था कि भारत की संस्कृति और विरासत को आज के दौर की मीडिया और स्क्रीन के ज़रिए जिंदा रखा जाए और आज वो सपना सच होता दिख रहा है।"

Advertisement

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी की है. साल 2025 में महावतार नरसिम्हा रिलीज हो रही है. इसके बाद साल 2027 में महावतार परशुराम फिल्म आएगी. महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) में रिलीज होंगी. फिल्म का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शन्स के तहत प्रोड्यूस किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement