खेसारी लाल यादव और जोया खान होली स्पेशल सॉन्ग लेकर हाजिर हो चुके हैं. कमाल की बात ये है कि रिलीज होते ही खेसारी लाल और जोया के इस नये गाने ने धमाल भी मचा दिया है. म्यूजिक लवर्स को खेसारी लाल का 'गूगल से पुछा रजऊ' गाना काफी पसंद आ रहा है. इसलिये चंद दिनों में गाने को 2 मिलियन से अधिक व्यूज भी मिल चुके हैं.
खेसारी लाल का होली स्पेशल गाना
होली के मौके पर भोजपुरी गानों का काफी क्रेज देखा जाता है. फैंस की इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए खेसारी लाल ने होली से एक महीने पहले होली स्पेशल गाना रिलीज किया है. फैंस को भी खेसारी लाल का ये सरप्राइज काफी पसंद आया और उन्होंने बदले में गाने के व्यूज बढ़ाकर उस पर प्यार बरसाया है. चंद दिनों में गाना 2 मिलियन व्यूज पार कर चुका है और आगे इसके व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है.
जोया-खेसारी लाल की शानदार केमिस्ट्री
म्यूजिक वीडियो में जोया खान और खेसारी लाल के बीच शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती है. होली के उत्सव पर दोनों ने एक-दूसरे को रंग लगाते हुए फैंस को कई रोमांटिक मूमेंट्स दिये हैं. गाने को देख कर एक महीने पहले ही होली वाली वाइब आ रही है. रंगों में रंगे खेसारी लाल और जोया को देख कर बस यही लग रहा है कि होली का त्यौहार जल्दी से आ जाये.
Divyanka Tripathi की ऑनस्क्रीन बेटी Aditi Bhatia के लंबे बालों का क्या है सीक्रेट? एक्ट्रेस ने बताया
जानकारी के लिये बता दें कि खेसारी लाल यादव के होली स्पेशल सॉन्ग 'गूगल से पुछा रजऊ' का म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. आर्य शर्मा इससे पहले भी कई हिट गानों का संगीत दे चुके हैं. वहीं इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. गाने के सिंगर शिल्पी राज और खेसारी लाल हैं. म्यूजिक वीडियो देखने के बाद मानना पड़ेगा कि खेसारी जितना अच्छा गाते हैं, उतनी अच्छी एक्टिंग भी करते हैं.
aajtak.in