पर्दे पर धूम मचाने आ रही है Khesari Lal Yadav-Amrapali Dubey की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'आशिकी'

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जब-जब साथ आई है, कुछ ना कुछ कमाल हुआ है. फिर चाहे बात म्यूजिक वीडियो की हो या फिल्म की. भोजपुरी सिनेमा में दोनों ही स्टार्स का बोलबाला है. इसलिये इस बार भी ये कुछ नया करते दिखेंगे.

Advertisement
आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • आम्रपाली-खेसारी की फिल्म रिलीज को तैयार
  • क्यों खास होने वाली है फिल्म?

भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप शर्मा की फिल्म आशिकी 4 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फ़िल्म का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से है. यह एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें खेसारी और आम्रपाली की केमेस्ट्री भी काफी खास होने वाली है, जिसको लेकर उनके फैन्स को भी बहुत इंतजार है.

Advertisement

रिलीज को तैयार है फिल्म
इस बारे में फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने बताया कि फिल्म को रिलीज करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है, जिससे हम काफी उत्साहित हैं. हमने बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इसको बनाया है. यह फिल्म हमारी सार्थक सिनेमा की सीरीज में एक और नजीर पेश करेगी.

प्रदीप के शर्मा ने बताया कि फिल्म को पराग पाटिल ने निर्देशित किया है, जो कि इंडस्ट्री के बहुत अच्छे निर्देशक हैं. फिल्म में एक रियलस्टिक लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें जिम्मेदारियों के बीच प्यारा सीक्वेंस बेहद खास होने वाला है. मूवी के गाने भी काफी अच्छे हैं. यह फिल्म दर्शकों को काफी एंटरटेन करने वाली है.

Bhojpuri Holi Song 2022: को-एक्ट्रेस संग Khesari Lal Yadav की होली, गाना सुनकर थिरकने पर होंगे मजबूर

Advertisement

क्यों खास है फिल्म?
फिल्म को लेकर खेसरीलाल यादव और आम्रपाली दुबे भी काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और प्यार और आशीर्वाद बनायें रखें. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन दोनों के लिए स्पेशल है. आपको बता दें कि फिल्म आशिकी की सह निर्माता अनिता शर्मा हैं, उन्होंने कहा कि पिक्चर महिला दर्शकों के लिए खास होने वाली है. आशिकी को सभी दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकेंगे. फिल्म की मेकिंग और तकनीक बेहद उन्नत है. बड़े व्यापक पैमाने पर इस मूवी का निर्माण हुआ है.

दिलकश अदाओं से Sapna Choudhary ने 'लूट लिया हरियाणा', चोरी कर सकती हैं दिल

मूवी के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वहीं फिल्म में खेसरीलाल यादव, आम्रपाली दुबे के अलावा कुणाल सिंह, प्रकाश जैस, श्रुति राव मुख्य भूमिका में हैं. स्टोरी खेसरीलाल यादव की है. को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा और पदम सिंह हैं. म्यूजिक ओम झा और आर्या शर्मा ने दिया है. लिरिक्स श्याम देहाती और विजय चौहान ने लिखे हैं. राइटर राकेश त्रिपाठी हैं. सिनेमेटोग्राफर आर आर प्रिंस है. वहीं एक्शन हीरा यादव द्वारा कराये गये हैं और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement