कच्चा बादाम गाने वाले भुबन के बिगड़े हालात, कमाई हुई बंद, ये बताते हुए रो पड़े

कच्चा बादाम गाना गाकर भुबन बड्याकर सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. लेकिन इन दिनों वो मुश्किल में हैं. अपने ही गाने को भुबन गा नहीं पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनके हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं. भुबन बड्याकर ने अपने गाने पर हुए कॉपीराइट इश्यू पर क्या कहा? आइए जानते हैं.

Advertisement
कच्चा बादाम सिंगर भुबन बादायकर कच्चा बादाम सिंगर भुबन बादायकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

'कच्चा बादाम' गाकर वायरल हुए सिंगर भुबन बड्याकर अब मुश्किल में फंस गए हैं. जिस गाने से उन्हें इतनी शोहरत मिली है, अब उसी गाने को वो गा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि जैसे ही इस गाने के साथ वो वीडियो या सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, तो उन्हें कॉपीराइट भेजकर रोका जा रहा है.

मुश्किल में कच्चा बादाम फेम सिंगर

Advertisement

bangla.aajtak.in से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि इस गाने पर कॉपी राइट से परेशान हो गए हैं. इसके चलते उन्हें अब शो नहीं मिल रहे, कुछ कमाई नहीं हो रही है बता दें कि भुबन पिछले साल तब चर्चा में आए थे, जब उनका मूंगफली बेचते हुए एक वीडियो सामने आया था. लोगों को वो क्लिप इतनी पसंद आई थी कि भुबन रातोरात स्टार बन गए थे. लोग उनके गाने पर खूब रील्स बना रहे थे.

उन्होंने बातचीत में कहा- गोपाल नाम के एक शख्स ने उन्हें 3 लाख रुपये देकर कहा था कि वो अपने Youtube चैनल पर इस गाने को चलाएंगे. इसके लिए उन्हें ये पैसे दिए. भुबन का आरोप है कि अब जब भी कहीं वो इस गाने को गाते हैं और उसे पोस्ट करते हैं तो कॉपीराइट क्लेम आ जाता है. भुबन का कहना है कि ऐसा करने की वजह पूछने पर वो शख्स कहता है कि मैंने कॉपीराइट खरीद लिया है.

Advertisement

भुबन का आगे कहना है- उस शख्स ने पैसे देते समय कुछ कागजात पर भी साइन करवा लिया था. मैं तो एक अनपढ़ इंसान हूं. मुझे तो ये सब समझ नहीं आता. और इसी के चलते मेरा फायदा उठाया गया है.

सिंगर के बिगड़ रहे हालात

सभी जानते हैं कि इस गाने के बाद भुबन को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वो रातोरात मशहूर हो गए थे. उन्हें खूब शो मिले, जमकर कमाई भी हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने गांव में घर बनवाने की सोची थी. लेकिन अब मौजूदा हालात फिर से बिगड़ने लगे हैं. उनके घर निर्माण का कामकाज रुक गया है. भुबन को अब चिंता सता रही है कि अगर कॉपीराइट का ये मामला ऐसे ही रहा तो आगे उनका घर कैसे चलेगा. उन्हें फिर रोजी रोटी का संकट हो जाएगा.

उन्होंने कहा- फिलहाल कामकाज नहीं मिल रहा है. अब शो में मैं वो गाना तो गा नहीं पाता. छोटा-मोटा काम करते महीने का कुछ हजार रुपयों की कमाई हो पा रही है. उसी से फिलहाल जीवन चला रहे हैं. मुझे पता नहीं आगे कितने दिन ऐसे चलेगा. ये बताते हुए भुबन भावुक हो गए और रोने लगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गोपाल नाम के उस शख्स के खिलाफ अदालत में केस किया गया है. दुबराजपुर थाने के ऑफिसर इंचार्ज का कहना है कि भुवन को एग्रीमेंट के कागजात लेकर कई बार थाने बुलाया गया है. पर वो नहीं आए. अगर वो आते हैं, शिकायत होती है तो फिर जांच शुरू हो जाएगी.

इनपुट: Soumen Karmakar

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement