फिल्मी है अनुपमा राग की रियल लाइफ कहानी, बताया PCS से कैसे बनीं सिंगर 

साहित्य आज तक के दूसरे दिन की शुरुआत बेहद बेहतरीन हुई. बॉलीवुड सिंगर, डायरेक्टर अनुपमा राग इवेंट की मेहमान बनीं और उन्होंने साहित्य के मंच पर खुलकर अपने दिल की बातें शेयर कीं. 'लखनऊ की लाडली' सेशन में अनुपमा राग ने बताया कि उनकी कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

Advertisement
अनुपमा राग अनुपमा राग

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

साहित्य आज तक के दूसरे दिन का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में हुआ. 'लखनऊ की लाडली' सेशन में अनुपमा राग अपनी आवाज का जादू बिखेरती दिखीं. अनुपमा राग ने ना सिर्फ अपनी आवाज से 'साहित्य आज तक' के मंच पर रंग जमाया, बल्कि उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए. 

PCS कैसे बनीं सिंगर
अनुपमा राग बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. पर उनका बैकग्रांउड म्यूजिक से जुड़ा हुआ नहीं था. अनुपमा राग के दादा-नाना सेंट्रल मिनिस्टर थे. पिता जी आईपीएस ऑफिसर और उनकी दोनों बहनें सिविल सर्वेंट हैं. एक तरह से देखा जाए, तो उनकी फैमिली में सारे लोग ही सरकारी ऑफिसर रहे हैं. यहां तक कि अनुपमा राग ने खुद हिंदी लिटेचर से पीसीएस किया हुआ है. इसके बावजूद उन्होंने म्यूजिक जगत में अपनी पहचान बनाई, जो कि बड़ी बात है. अनुपमा राग आज के समय में लखनऊ की GST डिप्टी कमिश्नर हैं.

Advertisement

लखनऊ की लड़की ने मुंबई में कमाया नाम
अनुपमा राग ने सरकारी जॉब में आने के बाद मुंबई में म्यूजिक का सफर शुरू किया, जो कि उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था. साहित्य आज तक में मौजूद अनुपमा राग की बहनें कहती हैं कि आज उनकी बहन ने जो मुकाम हासिल किया है, उन्हें उन पर गर्व है. सिंगर-डायरेक्टर की बहनों ने ये भी बताया कि बचपन में अनुपमा काफी फूडी हुआ करती थीं, लेकिन आज वो खाने से पहले कई बार सोचती हैं. 

इवेंट में अनुपमा राग ने ये भी बताया कि उनके पेरेंट्स ने हमेशा से ही उन्हें सपोर्ट किया. सिंगर ने ये भी कहा कि उनके करियर को असली कामयाबी शादी के बाद मिली. मुंबई जाकर अनुपमा राग ने मल्लिका शेरावत पर फिल्माया गया 'शालू के ठुमके' गाकर शोहरत बटोरी. अनुपमा राग, 'आई लव माय यूपी', 'नैना रे', 'सावरे', 'बंजारे' और 'लाल दुप्ट्टा' जैसे सॉग्स के लिए जानी जाती हैं. 

Advertisement

साहित्य आज तक मंच पर अनुपमा राग ने उनकी सपा नेता अनुराग भदौरिया की लव स्टोरी का भी जिक्र किया. अनुपमा बताती हैं कि उनकी और सपा नेता अनुराग भदौरिया की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. दिल्ली से शुरू हुई लव स्टोरी लखनऊ पहुंचीं और फिर दोनों शादी करके एक हो गए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement