Haryanvi songs: रूचिका जांगिड़ का नया गाना 'हिचकी' मचा रहा तहलका, वीडियो पर एक करोड़ के पार व्यूज

Haryanvi songs: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की डिंपल क्वीन रूचिका जांगिड़ का एक गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. करीब एक महीने पहले रिलीज हुए इस गाने पर एक करोड़ के पार व्यूज पहुंच गए हैं.

Advertisement
New Haryanvi song Hichki New Haryanvi song Hichki

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

हरियाणवी म्यूजिक डंडस्ट्री की डिंपल क्वीन रूचिका जांगिड़ (Ruchika Jhangid) की लोकप्रियता इतनी है कि उनका गाने आते ही खूब वायरल हो जाते हैं. उनका एक और गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. ये गाना अप्रैल महीने में रिलीज किया गया है. गाना का नाम है 'हिचकी' इसपर एक करोड़ के पास व्यूज पहुंच गए हैं.

सोशल मीडिया पर अब तक इस गाने पर 1,478,435 व्यूज हो चुके हैं. इस गाने में आपको के डी और प्रिया सोनी की जोड़ी है. प्रिया सोनी गाना में प्रिया सोनी और केडी की केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने के लिरिक्स राजू कंडेला ने लिखे हैं.

Advertisement

गाने में आपको प्रिया सोनी का देसी अंदाज देखने को मिलेगा, प्रिया सोनी ने हरियाणवी लिबास पहना है, जिसमें प्रिया काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसमें आपको इन दोनों की क्यूट लव स्टोरी देखने को मिलेगी. प्रिया सोनी केडी को याद करते हुए उन्हें फोन करती हैं और दूसरी तरफ उनकी सहेली उन्हें परेशान करती है. 

बात करें रूचिका जांगिड़ के गानों की तो उन्होंनें कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके गाने जो सालभर पहले रिलीज हुए हैं वह भी शादी समारोह की रौनक बने हुए हैं. इन्हीं गानों में से एक है कोका कोला. ये गाना हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे सुपरहिट गानों में से एक है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement