Haryanvi Song: '52 गज का दामन' के बाद प्रांजल दहिया के इस गाने को पसंद कर रहे फैंस, देखें वीडियो

Haryanvi Song: 52 गज का दामन से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस प्रांजल दहिया का नया गाना बदामी रंग रिलीज हो गया है. उनके इस गाने पर अब तक 10 लाख से अधिक व्यूज हो गए हैं.

Advertisement
Haryanvi Song Badami Rang Haryanvi Song Badami Rang

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

Pranjal Dahiya Haryanvi Song: 52 गज का दामन गाने पर सभी को नचाने वाली हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Haryanvi Actress Pranjal Dahiya) का नया गाना रिलीज हो गया है. उनके इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. प्रांजल के इस गाने का नाम है बदामी रंग. गाने में आपको प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के साथ अमन जाजी की जोड़ी नजर आएगी. 

Advertisement

गाना हरियाणवी के मशहूर सिंगर विश्वजीत चौधरी ने गाया है. यूट्यूब पर अब तक इस गाने पर 10 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर अब तक 1,050,322 लोग देख चुके हैं. गाने के वीडियो में प्रांजल दहिया ने अपनी कातिलाना अदाओं से सभी लोगों को दीवाना बना लिया है. हमेशा की ही तरह प्रांजल दहिया इस गाने में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

गौरतलब है कि हाल ही में प्रांजल दहिया के कई गाने रिलीज हुआ है. हाल फिलहाल, में रिलीज हुआ उनका गाना तेरे सपने लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फैंस उनके इस गाने को भी खूब पसंद कर रहे हैं. इसपर अब तक  234,059 लाख व्यूज आ चुके हैं. वहीं, उनका गाना 52 गज का दामन ने रिकॉर्ड बना दिया है. इस पर अब तक 100 करोड़ व्यूज हो चुके हैं. ये पहला ऐसा हरियाणवी गाना है जिसपर इतने व्यूज आए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement