Latest Haryanvi Song Shooter, Mohit Sharma: हरियाणा के प्रसिद्ध सिंगर मोहित शर्मा का नया गाना रिलीज हुआ है. 'शूटर' टाइटिल के इस गाने ने कुछ ही देर में लोगों का दिल जीत लिया है. मोहित के इस रोमांटिक गाने में एक्ट्रेस रूबा खान को फीचर किया गया है जिन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों को अपना कायल बना दिया है. 4 अक्टूबर को जारी हुए गाने को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
मोहित और रूबा का यह जबरदस्त हरियाणवी गाना यूट्यूब पर धूम मचाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताते चलें कि इस गाने को मोहित शर्मा ने गाया है वहीं सुमित बलंबिया ने इस गाने के बोल लिखे हैं.
रिलीज होने के बाद से ही लोग इस गाने के लिंक पर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं. लोग मोहित शर्मा की तारीफें करते नहीं थक रहे. गौरतलब है कि इसी साल मोहित शर्मा का गाना 'जवानी' रिलीज हुआ था जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था.
मोहित शर्मा लगातार अपने गानों के चलते छाए रहते हैं. सितंबर में भी उनका एक गाना 'काली काली ओढ़नी' रिलीज हुआ था. इस गाने में देव चौहान, भूमि शर्मा और मनदीप देसवाल ने अपना जलवा बिखेरा है. इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया है.
aajtak.in