Haryanvi Song Shooter: वायरल हुआ मोहित शर्मा का नया गाना 'शूटर'

Haryanvi Song 'Shooter': हरियाणा के सिंगर मोहित शर्मा का नया गाना 'शूटर' रिलीज हुआ है. इस गाने को मोहित शर्मा ने गाया है वहीं सुमित बलंबिया ने इस गाने के बोल लिखे हैं. ये वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया.

Advertisement
Haryanvi Song Shooter Released Haryanvi Song Shooter Released

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • 04 अक्‍टूबर को रिलीज़ हुआ है गाना
  • 2 लाख से ज्‍यादा हो चुके हैं व्‍यूज़

Latest Haryanvi Song Shooter, Mohit Sharma: हरियाणा के प्रसिद्ध सिंगर मोहित शर्मा का नया गाना रिलीज हुआ है. 'शूटर' टाइटिल के इस गाने ने कुछ ही देर में लोगों का दिल जीत लिया है. मोहित के इस रोमांटिक गाने में एक्ट्रेस रूबा खान को फीचर किया गया है जिन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों को अपना कायल बना दिया है. 4 अक्टूबर को जारी हुए गाने को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

मोहित और रूबा का यह जबरदस्त हरियाणवी गाना यूट्यूब पर धूम मचाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताते चलें कि इस गाने को मोहित शर्मा ने गाया है वहीं सुमित बलंबिया ने इस गाने के बोल लिखे हैं.

रिलीज होने के बाद से ही लोग इस गाने के लिंक पर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं. लोग मोहित शर्मा की तारीफें करते नहीं थक रहे. गौरतलब है कि इसी साल मोहित शर्मा का गाना 'जवानी' रिलीज हुआ था जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. 

मोहित शर्मा लगातार अपने गानों के चलते छाए रहते हैं.  सितंबर में भी उनका एक गाना 'काली काली ओढ़नी' रिलीज हुआ था. इस गाने में देव चौहान, भूमि शर्मा और मनदीप देसवाल ने अपना जलवा बिखेरा है. इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement