Sapna Choudhary का रिलीज हुआ नया गाना, 'मस्त मलंग' होकर भीड़ के सामने किया परफॉर्म

सपना चौधरी को देखने के लिए ढेरों लोग इकट्ठा हुए हैं. सभी के सामने सपना गाते हुए नाच रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल है. काले सूट में सपना चौधरी का अंदाज देखने लायक है. उनके डांस के दीवाने फैंस भीड़ में उनके लिए चीयर कर रहे हैं. उनका नया गाना मस्त मलंग अभी से सबका फेवरेट बन गया है.

Advertisement
सपना चौधरी  सपना चौधरी 

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपनी अदाओं और डांस मूव्स से सभी का दिल खुश करने के लिए जानी जाती हैं. देशभर में सपना अलग-अलग जगहों पर डांस परफॉरमेंस दे चुकी हैं. साथ ही वह म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं. अब सपना का नया गाना आया है, जिसका नाम मस्त मलंग है. सपना चौधरी ने अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक क्लब जैसी दिखने वाली जगह पर इस गाने पर परफॉर्म कर रही हैं.

Advertisement

सपना के डांस पर फिदा हुए फैंस

सपना चौधरी को देखने के लिए ढेरों लोग इकट्ठा हुए हैं. सभी के सामने सपना गाते हुए नाच रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल है. काले सूट में सपना चौधरी का अंदाज देखने लायक है. उनके डांस के दीवाने फैंस भीड़ में उनके लिए चीयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को सपना का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

डांसर सपना चौधरी अपने डांस के साथ-साथ विवादों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. सितंबर के महीने में सपना को एक मामले में लखनऊ कोर्ट ने कस्टडी में ले लिया था. साल 2018 के अक्टूबर में लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का कार्यक्रम था. लोगों ने कार्यक्रम को देखने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन 300 रुपए के टिकट खरीदे थे. लेकिन सपना उस कार्यक्रम में नहीं पहुंची थीं. इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया था. हंगामे के बाद मामला कोर्ट में जा पहुंचा था. 

Advertisement

लखनऊ कोर्ट ने कस्टडी में लिया था 

इसी धोखाधड़ी के मामले में सपना चौधरी को सितंबर 2022 में लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था. इस मामले की FIR में शो के ऑर्गनाजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय का नाम भी शामिल था. सपना चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेंडर के बाद कस्टडी में ले लिया था.

हालांकि सपना के कस्टडी में जाने के कुछ ही देर बाद खबर आई कि सपना का वारंट वापस ले लिया गया है. इसके बाद बताया गया कि सपना को कोर्ट ने कस्टडी से मुक्त कर दिया गया है. कोर्ट ने सपना चौधरी का वारंट इस शर्त पर खत्म किया कि वो कोर्ट में पेश होकर सहयोग करेंगी.

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टेज डांसर की थी. वह लाइव शोज में लोगों के मनोरंजन के लिए नाचा करती थीं. इसके बाद उन्होंने हरियाणवी गानों के म्यूजिक वीडियो में काम करना शुरू किया. उनका म्यूजिक वीडियो सॉलिड बॉडी रै खूब फेमस हुआ था. इसी गाने से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. आज सपना कई गानों को रिलीज कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ समय पहले भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव संग भी म्यूजिक वीडियो में काम किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement