Film wrap: 'गदर 2' टॉप बॉलीवुड फिल्मों की लीग में हुई शामिल, इस वीकेंड देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने थिएटर्स में अपने नाम का झंडा गाड़ दिया है. 8 दिन में ही फिल्म ने 300 करोड़ का पहाड़ जैसा आंकड़ा, बड़े आराम से पार कर लिया है.

Advertisement
गदर 2 गदर 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'गदर 2' की धमाकेदार कमाई में हर दिन बॉलीवुड के कुछ रिकॉर्ड तबाह हो रहे हैं. पिछले शुक्रवार तूफानी अंदाज में थिएटर्स में पहुंची इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे कब्जा ही कर लिया है. इसके अलावा वीकेंड धमाकेदार बनाने के लिए देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज. 

Advertisement

OMG 2: सेक्स एजुकेशन पर बात लेकिन कई मुद्दों पर चूक गई फिल्म!
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की 'OMG 2' बिना किसी शक इस साल की सबसे बहादुर फिल्मों में से एक है. फिल्म ने बड़े पर्दे पर एक ऐसा मुद्दा उठाया, जिसे लोग आम बातचीत में शामिल करने से बचते हैं. लेकिन 'OMG 2' इस मुद्दे को जिस तरह ट्रीट करती है, उसमें कई समस्याएं हैं. कैसे? आइए बताते हैं...

'गदर 2' टॉप बॉलीवुड फिल्मों की लीग में हुई शामिल, बाहुबली 2-KGF 2 से कम दिनों में कमा डाले 300 करोड़
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने थिएटर्स में अपने नाम का झंडा गाड़ दिया है. 8 दिन में ही फिल्म ने 300 करोड़ का पहाड़ जैसा आंकड़ा, बड़े आराम से पार कर लिया है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई पर बहुत असर नहीं पड़ता नजर आ रहा. शुक्रवार से एक बार फिर इसकी कमाई बढ़ने लगी है. 

Advertisement

OMG 2 दूसरे हफ्ते भी दमदार, 2 साल बाद 100 करोड़ कमाने को तैयार अक्षय की फिल्म
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की 'OMG 2' थिएटर्स में लगातार मजेदार माहौल बनाए हुए है. एक हफ्ते में ही हिट साबित हो चुकी इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार की है. शुक्रवार को एक बार फिर से फिल्म के कलेक्शन में जंप आया. अक्षय को आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर वो वापसी मिली है, जिसका उन्हें इंतजार रहा होगा.

OTT Trending: हॉरर-थ्रिलर, कॉमेडी या फिर इंस्पीरेशनल कुछ देखना हो तो इस वीकेंड देखें ये वेब सीरीज-फिल्में
इस बार अपने वीकेंड को दिलचस्प और सस्पेंसिव बनाना चाहते हैं तो घर बैठे ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. पर हां, अगर आप थिएटर में जाकर कुछ देखना चाहते हैं तो उसके लिए भी हमारे पास कुछ ऑपशन्स हैं. बॉक्स ऑफिस पर कई दमदार फिल्में रिलीज हुई हैं. 

'OMG 2' ने 'रॉकी और रानी' को छोड़ा पीछे, 7 दिन में ही अक्षय कुमार को मिली हिट फिल्म
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'OMG 2' थिएटर्स में शानदार बिजनेस कर रही है. 'गदर 2' जैसी धमाकेदार फिल्म के आगे रिलीज हुई इस फिल्म ने ऐसी कमाई की है कि पहले हफ्ते के बाद ही ये हिट हो गई है. पहले 7 दिन में 'OMG 2' ने साल की कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर कमाई की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement