मनोरंजन जगत में मंगलवार के दिन काफी कुछ दिलचस्प रहा. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी में शीर्षासन किया. पति विराट कोहली के सपोर्ट से यह आसन करते अनुष्का की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई रही. वहीं सिंगर आदित्य नारायण दूल्हा बने. शादी से पहले उनकी बारात की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं. इसके अलावा एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 1 दिसंबर को शिवसेना में शामिल हो गईं. पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
प्रेग्नेंसी में अनुष्का ने किया शीर्षासन, विराट ने पकड़े पैर, तस्वीर हुई वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फोटो में अनुष्का शर्मा शीर्षासन करती दिखाई पड़ रही हैं और विराट कोहली उनकी मदद कर रहे हैं. तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और विराट काफी केयरफुल होकर उन्हें पैरों पर सपोर्ट दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण को शूट के लिए छोड़ने आए रणवीर सिंह, चर्चा में तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के कुछ सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. हालात जो भी रहे हों लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे का हाथ थामे रखा है. हाल ही में दोनों एक साथ गेटवे ऑफ इंडिया के पास नजर आए. दरअसल रणवीर दीपिका को सी-ऑफ करने आए हुए थे. दोनों ने व्हाइट कलर के मास्क पहने हुए थे.
गाजे-बाजे के साथ निकली आदित्य नारायण की बारात, जश्न में झूमा परिवार
सिंगर आदित्य नारायण की बारात दुल्हन श्वेता अग्रवाल के घर जाने के लिए तैयार हो चुकी है. आदित्य की बारात की तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसमें दूल्हे समेत दूल्हे के पापा उदित नारायण और पूरा परिवार जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी, सिर पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहने हैंडसम नजर आ रहे हैं. आंखों पर उन्होंने येलो गॉगल्स भी चढ़ा रखा है.
शिवसेना में शामिल हुईं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था लोकसभा चुनाव
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज शिवसेना में शामिल हो गई हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला ने पार्टी की सदस्यता ली. इससे पहले उर्मिला कांग्रेस में थीं और मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने हाल में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद वह शिवसेना में शामिल हो गईं.
बिग बॉस 14: अली गोनी हुए घर से बेघर! शो मेकर्स पर भड़के फैंस, बताया 'बायस्ड'
बिग बॉस 14 में फिनाले वीक की रेस शुरू हो चुकी है. इस फिनाले वीक में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स में से केवल 4 लोग ही फाइनलिस्ट में शामिल होंगे. हर रोज किसी ना किसी पर एविक्शन की तलवार लटकेगी. इस बीच खबर है कि फिनाले वीक के लिए एविक्शन की इस प्रक्रिया में अब अली गोनी रेस से बाहर हो चुके हैं. उनके एविक्शन की खबर से फैंस बेहद अपसेट हैं.
aajtak.in