Film Wrap: Siddharth Shukla के अंतिम संस्कार पर शहनाज का हाल बुरा, पुलिस से भिड़ीं संभावना सेठ

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. टीवी का जाना-माना नाम रहे सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में हुआ. इसके अलावा इस दौरान एक्ट्रेस संभावना सेठ भी एक्टर के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. मगर वे मुंबई पुलिस संग बहस में पड़ गईं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे बहुत गुस्से में नजर आ रही हैं.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. टीवी का जाना-माना नाम रहे सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में हुआ. इसके अलावा इस दौरान एक्ट्रेस संभावना सेठ भी एक्टर के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. मगर वे मुंबई पुलिस संग बहस में पड़ गईं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे बहुत गुस्से में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

Sidharth Shukla Funeral: दुखी मां, बेसुध शहनाज, इमोशनल कर देंगी सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी सफर की तस्वीरें

द्धार्थ शुक्ला अपने आखिरी सफर पर निकल गए. लेकिन पीछे रह गया है दुखी परिवार, करीबी दोस्त और चाहने वाले करोड़ों फैंस. सबकी जुबां बस एक ही सवाल है, जैसे तुम गए ऐसे जाता है कोई... 40 साल की उम्र में दुनिया को अचानक छोड़कर चले जाना, ये बात हर किसी को चुभ रही है. लेकिन अब बस बाकी हैं सिद्धार्थ की याद...

Sidharth Shukla funeral: सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में क्यों संभावना की हुई पुलिसवालों से बहस?

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोग पहुंचे थे. उसी दौरान संभावना सेठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे पुलिस से भिड़तीं नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो पर संभावना ने सफाई दी है.

Advertisement

समंदर किनारे सनी लियोनी ग्लैमरस अंदाज, 'ब्लू है पानी-पानी' वीडियो वायरल

सनी ने अपना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने वही मोनोकिनी पहन रखी थी. इस वीडियो में सनी पानी में दौड़ते हुए बीच तक पहुंचती दिख रही हैं. आखिरी में वह कैमरे की तरफ फ्लाइंग किस भी करती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर एक्ट्रेस ने 'आज ब्लू है पानी-पानी' गाने का इस्तेमाल किया है.

किसने उठाया था Priyanka Chopra की रॉयल वेडिंग का खर्च, एक्ट्रेस ने बताया

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि इंगेजमेंट रिंग निक उनके लिए लेकर आए थे. प्रियंका और निक को शादी के दो साल हो गए हैं और समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. एक्ट्रेस ने बताया, ''कपल्स को शादी की तैयारियों से ही जिम्मेदारियों को शेयर करना शुरू कर देना चाहिए. इसमें जूलरी की खरीदारी, कपड़ों की खरीदारी और बहुत कुछ शामिल है.''

घरेलू हिंसा विवाद में फंसे Yo Yo Honey Singh नहीं बेच सकेंगे पैतृक घर और प्रॉपर्टी

शुक्रवार को हनी सिंह तीस हजारी कोर्ट पेश हुए. सिंगर ने बंद लिफाफे के अंदर अपनी इनकम की रिपोर्ट पेश की. साथ ही टैक्स सर्टिफिकेट भी सौंपा. सिंगर के वकील रिबेका जॉन का जज के सामने कहना था कि शालिनी तलवार को भी बंद लिफाफे के अंदर अपनी इनकम एफिडेविट जमा करना चाहिए, क्योंकि सिंगर ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह कंपनी में पैसों की हेरा-फेरी कर रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement