गरबा क्वीन, डांडिया क्वीन, कुछ भी कहें, फाल्गुनी पाठक अपने सॉन्ग्स को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. नवरात्रि आने वाले हैं और इसी मौके पर फाल्गुनी पाठक ने एक नया गाना अपने चाहने वालों के लिए रिलीज कर डाला है. इस गाने का नाम है 'वसालड़ी'. गरबा करने के लिए यह फाल्गुनी पाठक का अबतक का बेस्ट सॉन्ग माना जा रहा है. नवरात्रि फेस्टिवल के लिए लोगों ने गरबा की रिहर्सल करनी अभी से शुरू कर दी है. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए फाल्गुनी पाठक ने यह गाना रिलीज किया है.
फाल्गुनी का रिलीज हुआ नया गाना
'वसालड़ी' को विनोद भानुशाली हिट्स म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है. फाल्गुनी पाठक ने शैल हाडा संग मिलकर इसे कंपोज किया है. लिखा भोजक अशोक अंजम ने है. फाल्गुनी पाठक नवरात्रि क्वीन भी कही जाती है. पिछले कुछ सालों से ऑडियन्स फाल्गुनी पाठक के गानों पर ही नवरात्रि के अवसर पर थिरकती दिखती आ रही है. फाल्गुनी पाठक ने बॉलीवुड में कई सालों से कोई गाना रिलीज नहीं किया है. गुजराती में इसी साल फाल्गुनी पाठक ने अप्रैल के महीने में एक गाना रिलीज किया था, जो जबरदस्त हिट साबित हुआ था. नवरात्रि के अवसर पर ही फाल्गुनी पाठक म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय नजर आती हैं.
'वासलड़ी' के वीडियो को जिगर सोनी और सुहराद सोनी ने कोरियोग्राफ किया है. गाना काफी कलरफुल, वाइब्रेंट और एनर्जेटिक नजर आ रहा है. फाल्गुनी पाठक भी इस गाने में थिरकती दिख रही हैं. इस गाने के वीडियो को संजय लोंधे ने डायरेक्ट किया है. फाल्गुनी पाठक इस सॉन्ग को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं. गाने के लॉन्च से पहले फाल्गुनी पाठक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वसालड़ी, मेरे सभी व्यूअर्स को इस साल नवरात्रि के मौके पर गिफ्ट है. उम्मीद करती हूं कि दर्शक इस गाने को एन्जॉय करें. साथ ही उम्मीद यह भी करती हूं कि डांडिया नाइट पर यह गाना लोग लूप (लगातार) में चलाएं.
वहीं, सॉन्ग के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली ने कहा कि नवरात्रि, फाल्गुनी पाठक के गाने के बिना अधूरी लगती है. आज के समय में भी फाल्गुनी पाठक के गाने हमें पुराने दिनों की याद दिलाते हैं. इस म्यूजिक के जरिए हमने अपने फैन्स को कुछ नया देने की पहल की है. यह एक गरबा सॉन्ग है, जिसपर दर्शक थिरकेंगे और उन्हें आनंद आएगा. फाल्गुनी पाठक ने 'वसालड़ी' के जरिए फैन्स को एक पारिवारिक फील भी दी है. उम्मीद करता हूं कि लोगों का यह फेवरेट गाना बने.
aajtak.in