सुनैना फौजदार को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने बहुत जल्द ही उस स्पेस को भर दिया. अंजलि के कैरेक्टर में फैन उन्हें पसंद कर रहे हैं. शो में उनका कैरेक्टर काफी फिटनेस फ्रीक है. उन्हें डायट क्वीन का खिताब दिया गया है. सीरियल में वो अक्सर सिंपल सी नजर आती हैं. मगर रियल लाइफ में सुनैना फौजदार काफी ग्लैमरस हैं.
बिग बॉस में राधे मां की एंट्री को लेकर फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं. इसी बीच खबरें हैं कि राधे मां के त्रिशूल को लेकर मेकर्स और उनके बीच बातचीत चल रही है. दरअसल, वो अपना त्रिशूल घर के बाहर छोड़कर आने को तैयार नहीं हैं और मेकर्स चाहते हैं कि वो इसे अंदर न लेकर जाएं.
फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, एक्ट्रेस गौहर खान, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने इस फैसले पर ही तंज कसने की कोशिश की है. उनके ट्वीट्स से साफ समझा जा सकता है कि वे इस फैसले का स्वागत नहीं कर रहे हैं. अनुभव ने सीधे लाल कृष्ण आडवाणी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है. वे लिखते हैं- लाल कृष्ण आडवाणी आपको बहुत-बहुत बधाई, अब आप देश की आत्मा पर एक खूनी रेखा खींचने के आरोप से बरी हुए. भगवान आपको लंबी उम्र दे. वहीं एक्ट्रेस गौहर खान ने तल्ख अंदाज में कहा कि बाबरी मस्जिद तो भूकंप के वजह से गिरी थी. वे लिखती हैं- ये तो स्वभाविक है. वो तो एक भूकंप था. ये तो हम सभी पर ही मजाक है.
गुरमीत ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनकी और देबिना की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वे लिखते हैं- मैं और मेरी पत्नी देबिना कोरोना पॉजिटिव आए हैं. हम दोनों ठीक हैं और सभी जरूरी सवधानियां बरत रहे हैं. हम अभी होम आइसोलेशन में हैं. जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो अपना ध्यान रखे. सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. अब रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत और देबिना का कोरोना वायरस की चपेट में आना फैन्स को चिंता में डाल रहा है. गुरमीत की पोस्ट पर फैन्स रिएक्ट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को 11 बजे अनुराग कश्यप को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मौजूद रहने के लिए समन भेजा है. पुलिस मामले में अनुराग से कई तरह के सवाल-जवाब करने वाली है. अब इस केस की मुख्य कड़ी माने जाने वालीं पायल घोष ने इस बड़ी डेविलपमेंट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि अब अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वे ट्वीट कर लिखती हैं- मुंबई पुलिस का शुक्रिया कि उन्होंने अनुराग कश्यप को वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया है. उम्मीद करती हूं कि न्याय की जीत होगी.
ANI ने उस मुलाकात की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में नितीश कुमार और केके सिंह बातचीत करते दिख रहे हैं. चुनावी समर के बीच इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात से कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने रिया और शोविक को बेल देने वाला फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं दूसरी तरफ एक्टर के पिता के वकील विकास सिंह की तरफ से सीबीआई की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं. एनसीबी की ड्रग्स केस में हो रही जांच को भी संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है.
सीरियल 'जग जननी मां वैष्णो देवी' बंद होने वाला है. इस पर रिएक्ट करते हुए परिधि ने कहा- हमारा शूट खत्म हो गया है और 2 अक्टूबर को सीरियल का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा. मेरी शो में ज्यादा लंबी जर्नी नहीं रही है और इस फैसले से मैं ज्यादा अपसेट भी नहीं हूं. क्योंकि इस पैनडेमिक में बाहर जाकर काम करना इतना आसान नहीं है. अब जब ये शो ऑफएयर हो रहा है तो मैं अपने बच्चे और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर सकती हूं.
खबरों के मुताबिक, हिना-सिद्धार्थ-गौहर के बाद प्रिंस नरूला भी बिग बॉस सीजन 14 में अहम रोल प्ले करते दिखेंगे. वे बिग बॉस 9 के विनर रह चुके हैं. सिद्धार्थ, हिना और गौहर का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रिंस की एंट्री पर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा- सोनू सूद आपको बधाई, आप ये डिजर्व करते हैं. आप भगवान के लिए काम कर रहे हैं, ये बहुत प्रभावित करता है. आप जो कर रहे हैं इसके लिए बहुत धन्यवाद. एक्टर सोनू सूद ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा है- प्रोत्साहन बढ़ाने वाले शब्दों के लिए शुक्रिया प्रियंका चोपड़ा. आप लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं, मैं उनमें से एक हूं. दुनिया को मोटिवेट करते रहिए क्योंकि आप असली हीरो हैं, ढेर सारा प्यार.
मौनी ने बर्थडे विश रिप्लाई करते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया और उन्हें थैंक्यू कहा. हालांकि, बाद में पता चला कि मौनी ने ये गलती से कर दिया, इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिया. हाल में ही मौनी रॉय ने अपना 35वां बर्थडे मनाया. इसके लिए वे मालदीव में थीं. दरअसल, मौनी रॉय डिफेंस मिनिस्टर के बदले राज नायक को टैग करना चाह रही थीं लेकिन गलती से उन्होंने राजनाथ सिंह को टैग कर दिया.
टीजे ने फैंस के साथ इसे शेयर करते हुए लिखा अक्सर मुझे कहा जाता है कि मैं मां बनने के लिए बहुत पतली हूं. पर टीजे ने अपनी बॉडी को मां बनने के लिए फिट बताया. टीजे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- लोग कहते हैं कि मैं बहुत पतली हूं, मुझे थोड़ा भारी होना चाहिए, वो भी जब मैं प्रेग्नेंट हूं. लेकिन मेरे लिए वेट गेन करना उतना ही मुश्किल है जितना लोगों के लिए वेट लूज करना. खासकर शुरुआती दिनों में मुझे उल्टियां होती हैं, मैं कुछ खा ही नहीं पाती. मेरा वेट सिर्फ टमी यानी पेट पर ही बढ़ा है. मैं जिस तरह से हूं, उसमें मैं कुछ नहीं कर सकती.
हाथरस की निर्भया के साथ हुई दरिंदगी की दस्तां सुन गजल सम्राट अनूप जलोटा भड़क गए. उनका कहना है कि ऐसे लोगों को तुरंत गोली मार देनी चाहिए. अनूप जलोटा ने कहा, "ऐसे लोगों को काबू में रखने के लिए इन्हें पकड़ते ही फांसी या तो गोलियों से भून देना चाहिए. ऐसे लोगों की न तो समाज में जगह है और न ही जेलों में इन्हें पनाह नहीं मिलनी चाहिए. ये असामाजिक कीड़े सिर्फ और सिर्फ मौत के हक़दार है. मुझे जब से इस घटना की जानकारी हुई है, मैं सदमे में हूं. ऐसे लोगों को जेल में रखकर इन्हें बचने या अपनी सफाई देने का हक़ नहीं दिया जाना चाहिए. इतनी शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले किसी भी तरह जीने के लायक नहीं है.''
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस प्रिया आहूजा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसके बारे में बताया है. प्रिया ने लिखा- ये बताना मेरा फर्ज है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. मैं एसिम्टोमैटिक हूं और अच्छा कर रही हूं. मैं डॉक्टर्स और बीएमसी के सारे रूल्स और इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रही हूं. मैं होम क्वारंटीन हूं. अगर पिछले 2-3 दिनों में कोई भी मेरे टच में आया हो तो अपना टेस्ट करा लें. जब इस वायरस का पता चला तब मैं शूटिंग नहीं कर रही और घर पर थी. अपने आप तो सुरक्षित रखिए और मास्क पहनना न भूले. इसे हल्के में न लें. मुझे और मेरे बच्चे को अपनी प्रार्थनाओं में रखें.
तस्वीर में अमिताभ बच्चन मास्क पहनकर गाड़ी की बैक सीट पर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की आउटफिट और ब्लैक कलर का ही मास्क भी लगाया हुआ है. अमिताभ की आंखों में थकान साफ नजर आ रही है. उन्होंने अपने काव्यात्मक अंदाज में लिखा, "चले हम भैया काम पे, पहने Pangolin mask, पंद्रह घंटे काम है करना, यही है अपना टास्क."
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले को लेकर आए फैसले पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा- बधाई को मिस्टर लाल कृष्ण आडवाणी. अब आप इस देश की आत्मा पर एक खूनी रेखा खींचने के आरोप से बरी हो गए हैं. भगवान आपको बहुत लंबी उम्र दे.
खबर है कि कोरोना पॉजिटिव हिमांशी को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमांशी अभी अस्पताल में हैं. तेज बुखार और ऑक्सीजन सैचुरेशन के चलते हिमांशी को लुधियाना के अस्पताल ले जाया गया. हिमांशी को 105 डिग्री बुखार था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम था. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह रापजूत की बेस्ट फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को रिलीज हुए आज चार साल हो गए हैं. नीरज पांडे के निर्देशन में ये फिल्म 30 सितंबर साल 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था जिसकी काफी तारीफ हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही.
इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नवीना बोले कोरोना पॉजिटिव हैं. वे फिलहाल आइसोलेशन में हैं. नवीना ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मैं ये बताना चाहूंगी कि मुझे कोरोना हुआ है. मैं आइसोलेशन में हूं और रिकवर हो रही हूं. नवीना ने कहा कि उन्हें फैंस की प्रार्थनाओं की जरूरत है.
सुहाना ने रंगभेद के खिलाफ दमदार पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. रिद्धिमा ने कमेंट हुए हार्ट इमोजी बनाया. वहीं संजय कपूर की पत्नी माहीप ने लिखा- तुमपर गर्व है सुहाना. शनाया कपूर ने भी सुहाना को क्वीन बताते हुए दिल का इमोजी बनाया. जोया अख्तर ने लिखा- इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया. खुद से नफरत ही लोगों को दूसरे के प्रति मतलबी बनाती है. किसी भी सूरत में हमें उन लोगों की आलोचना को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए जिनसे हम कोई सलाह नहीं लेते हैं. एक रेसिस्ट खुद को ही परिभाषित कर सकता है, इसलिए तुम वैसी ही खूबसूरत रहो जैसी हो. तुम्हें कोई रोक नहीं सकता.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की घोषणा की है. उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके कोट पर एक छोटा सा ग्रीन कलर का रिबन भी है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, "मैं एक शपथ ले चुका ऑर्गन डोनर हूं. मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है."
दीपिका पादुकोण, करिश्मा प्रकाश, श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा, सारा अली खान, श्रुति मोदी, अनुराग कश्यप और जया साहा के खिलाफ दर्ज मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद वादी सुधीर ओझा को एक शपथ पत्र दाखिल करने को कहा गया है. ये शपथ पत्र दाखिल करने की वजह ये है कि कोर्ट ने पूछा है कि मुजफ्फरपुर में कॉज ऑफ एक्शन क्या है.
जावेद ने लिखा, "उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिना परिवार की इजाजत और उनकी मौजूदगी के रात में ढाई बजे हाथरस रेप पीड़िता की बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया. ये हमारे लिए एक सवाल छोड़ जाता है. किस चीज से उन्हें इतना कॉन्फिडेंस मिला कि वो इतने आत्मविश्वास के साथ इस काम को करने के बाद भी बच जाएंगे. किसने उन्हें इसके लिए आश्वासन दिया?"
बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो को टेलीकास्ट होने में महज 3 दिन बचे हैं. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट भी चरम पर है. कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर शो के कंटेस्टेंट्स के प्रोमो वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. अभी तक जो सबसे बड़ा नाम सामने आया है वो राधे मां का है.
शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने रंगभेद को खत्म करने की बात कही है. ये भी कहा कि ब्लैक का मतलब हिंदी में काला होता है. काली शब्द का इस्तेमाल उन लड़कियों के लिए होता है जो डार्क स्किन की होती हैं. सुहाना ने ये भी कहा कि वे अपनी ब्राउन स्किन को लेकर प्राउड फील करती हैं. सुहाना की पोस्ट को यूजर्स का सपोर्ट मिला है.