Advertisement

Entertainment News Live: विरुष्का की फोटो वायरल, कौन होगा बिग बॉस से बाहर?

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अक्टूबर 2020, 10:19 PM IST

जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या है खास. बिग बॉस सीजन 14 में सोमवार के एपिसोड में दूसरे हफ्ते का एविक्शन देखने को मिलेगा. शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स लाए जा रहे हैं. वहीं विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है. जो कि उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है.

सलमान खान

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस में सेकंड वीक का एलिमिनेशन आज
  • जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला, शहजाद देओल में से कौन होगा बेघर
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो फैंस के बीच छाई
  • नहीं थम रही ऋचा चड्ढा और पायल घोष के बीच जुबानी जंग
10:19 PM (5 वर्ष पहले)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता ने मेनका बन किया अय्यर की तपस्या को भंग!

Posted by :- Puneet Upadhyay

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसाइटी कोरोना वायरस की वैक्सीन के जल्द से जल्द आने की प्राथना कर रहा है. सभी निवासी लॉकडाउन से तंग आ चुके हैं. हर एक गोकुलधाम वासी अपनी बिगड़ी हुई दिनचर्या को लेकर परेशान हो चूका है. वहीं अय्यर इस बात से हैरान हैं कि दुनिया में विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है इसके बावजूद भी वैक्सीन नहीं खोज पा रहे हैं. इसपर वह अखंड तपस्या करने का निर्णय लेते हैं और तय करते है कि जब तक उन्हें इस बीमारी का हल नहीं मिलता वह ध्यान में मगन हो जाएंगे.

7:46 PM (5 वर्ष पहले)

मुथैया मुरलीधरण की बायोपिक से विजय सेतुपती आउट, क्या बंद होगी फिल्म?

Posted by :- Puneet Upadhyay

विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेना का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरण इनदिनों अपनी बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं. एम एस श्रिपती के निर्देशन में बन रही इस बायोपिक को लेकर साउथ में भारी विरोध देखने को मिल रहा है. इसकी वजह है मुथैया मुरलीधरण का उस श्रीलंका सिविल वॉर के पक्ष में बोलना जिसमें हजारों तमिल नागरिकों की जान चली गई थी. इस वजह से इस बायोपिक का और बायोपिक में मुरलीधरण का रोल प्ले करने वाले एक्टर विजय सेतुपकी की जमकर विरोध किया जा रहा है. विरोध को देखते हुए अब विजय ने फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है.

7:04 PM (5 वर्ष पहले)

कब मां बनेगीं कॉमेडी क्वीन भारती? इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर बताया प्लान

Posted by :- Puneet Upadhyay

अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली एक्ट्रेस भारती सिंह इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर शो में होस्ट की भूमिका में नजर आ रही हैं. वे शो में अपने हसबेंड हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आती है. हाल ही में रविवार के एपिसोड में भारती ने अपने प्रेग्नेंसी प्लान्स के बारे में बताया. भारती सिंह साल 2021 में मां बनने की सोच रही हैं.

7:01 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थानी ब्राइडल लुक में छाया रश्मि देसाई का अंदाज, सेलेब्स बोले- दुल्हनिया

Posted by :- Puneet Upadhyay

टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक रश्मि देसाई अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. चाहें वेस्टर्न लुक हो या फिर ट्रेडेशनल रश्मि देसाई की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में ब्राइडल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
6:18 PM (5 वर्ष पहले)

कौन है प्रियंका के साथ तस्वीर में नजर आई छोटी बच्ची?

Posted by :- priya shandilya

प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बहुत व्यस्त रहती हैं, लेकिन वे अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देने की कोशिश करती हैं. एक्ट्रेस को एक बार फिर अपने परिवार की याद आ रही है. उन्होंने अपनी दोस्त दिव्या ज्योति की बेटी और अपनी भांजी स्काई कृष्णा संग एक फोटो शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है. 

4:57 PM (5 वर्ष पहले)

आमिर खान की पसली में लगी थी चोट, दवा लेकर पूरा किया शूटिंग का काम

Posted by :- priya shandilya

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं. बीते दिन करीना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. लॉकडाउन के बीच फिल्म की शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा. इस दौरान आमिर खान एक सीन को करते हुए चोटिल भी हुए लेकिन उन्होंने अपने काम को जारी रखा. 

4:57 PM (5 वर्ष पहले)

KBC: कैसे होती है मदरसे में पढ़ाई, हॉटसीट पर पहुंचीं फरहत ने अमिताभ को बताया

Posted by :- priya shandilya

सोनी ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए कंटेस्टेंट के बारे में थोड़ी जानकारी साझा की है. इस कंटेस्टेंट का नाम है फरहत नाज. फरहत, आयशा मदरसे में बच्चों को पढ़ाती हैं. प्रोमो में फरहत मदरसे की पढाई, सैलरी और केबीसी में आने के अपने मकसद के बारे में बताती हैं. वे कहती हैं- मदरसे में सब्जेक्ट्स तो हैं लेकिन उनका लेवल थोड़ा कम होता था जिसे अब थोड़ा हाई कर दिया गया है ताकि वे पब्लिक स्कूल के बच्चों की पढाई की बराबरी कर सके. 

4:57 PM (5 वर्ष पहले)

अनुष्का शर्मा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शेयर की खूबसूरत Photos

Posted by :- priya shandilya

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इस खुशखबरी के बाद से ही फैंस और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर किए हैं. 

2:57 PM (5 वर्ष पहले)

किस फ्रेशर को बिग बॉस में देखना चाहते हैं सीनियर्स?

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है. जहां सीनियर्स को दो फ्रेशर्स में से एक को चुनते हुए बताना होगा कि वे किसे बिग बॉस में आगे भी देखना चाहेंगे. हिना, गौहर और सिद्धार्थ बताएंगे कि किस फ्रेशर में घर में आगे रहने की क्षमता है. ये टास्क काफी मजेदार है.
 

Advertisement
2:55 PM (5 वर्ष पहले)

अली ने किया जैस्मिन को सपोर्ट

Posted by :- Hansa Koranga

रविवार को वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने जैस्मिन भसीन को सबसे रियल बताया था. सलमान खान ने कहा था कि जैस्मिन के इमोशंस काफी अच्छे से दिख रहे हैं. वे शो में बेहद रियल दिख रही हैं. अपने इमोशंस को जैस्मिन बिल्कुल भी नहीं छुपाती हैं. सलमान द्वारा जैस्मिन की तारीफ करने पर अली गोनी ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अब तो सलमान भाई ने भी बोल दिया जैस्मिन सबसे रियल है. सच्चाई छुपती नहीं सामने आ जाती है. #JasminBhasin #AlykiSherni

1:56 PM (5 वर्ष पहले)

सलमान ने की इन 4 घरवालों की तारीफ

Posted by :- Hansa Koranga

रविवार को वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने 4 कंटेस्टेंट्स के गेम की तारीफ की. सलमान खान ने जिन चार सदस्यों के गेम को सराहा उनमें रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली शामिल रहे. निक्की ने तो सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले पहले हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन किया था. जैस्मिन भसीन को सलमान खान ने रियल बताया. राहुल वैद्य ने दूसरे हफ्ते में दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया. रुबीना दिलैक भी फुलफॉर्म में दिखीं. 

1:22 PM (5 वर्ष पहले)

रुबीना-अभिनव की मनु पंजाबी ने खोली पोल

Posted by :- Hansa Koranga

रुबीना ने खुलासा किया था कि उन्होंने बिग बॉस का कोई सीजन नहीं देखा है. वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला ने बताया था कि उन्होंने बिग बॉस के बस 2 ही एपिसोड्स देखे हैं. मनु पंजाबी ने ट्विटर पर रुबीना-अभिनव के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. जिसमें कपल से बिग बॉस से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. रुबीना-अभिनव जिस तरह से इन सवालों का जवाब दे रहे हैं उससे कहीं नहीं लगता कि उन्होंने बिग बॉस ना देखा हो. मनु पंजाबी ने ये वीडियो शेयर कर चुटकी लेते हुए लिखा- OMG ये क्या है. ये सच नहीं हो सकता.

11:22 AM (5 वर्ष पहले)

पापा धर्मेंद्र का सनी देओल को स्पेशल बर्थडे विश

Posted by :- priya shandilya

धर्मेंद्र ने बेटे सनी के बचपन और युवा फेज की फोटो शेयर कर लिखा- 'लव यू जेली, जीते रहो...मेरी आत्मा की आवाज..आप ही तो हैं'. बेटे के लिए धर्मेद्र का यह सिंपल एंड स्वीट बर्थडे विश बेहद खास है. फैंस ने भी धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर सनी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सनी के भाई बॉबी देओल ने भी उन्हें विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे एक महान आत्मा को...एक भाई, एक पिता और एक दोस्त'. 

11:15 AM (5 वर्ष पहले)

बेबी बंप फ्लॉन्ट कर खुश अनीता, शेयर किया वीडियो

Posted by :- priya shandilya

वीड‍ियो में अनीता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा- 'बेबी बंप लव...बहुत एंजॉय कर रही हूं'. अलग-अलग कपड़ों में वे अपना बेबी बंप देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पति रोहित रेड्डी के साथ एक खूबसूरत फोटो साझा की है. इसके अलावा वे प्रेग्नेंसी फेज को किस तरह एंजॉय कर रही हैं उसकी भी झलक दिखाई है. उन्होंने गुरु रंधावा के गाने देखते हुए वीड‍ियो क्ल‍िप्स शेयर किए हैं.  

Advertisement
10:54 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस में TBC से कंफर्म होने की जंग शुरू

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 14 के तीसरे हफ्ते में सभी खिलाड़ी खुद को गेम में कंफर्म करने की जंग लड़ेंगे. इस जंग में उनका साथ देंगे सीनियर्स. सभी फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को तीनों सीनियर्स (गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला) में से किसी एक की टीम को ज्वॉइन करना होगा. सभी कंटेस्टेंट्स इन तीनों सीनियर्स की टीम का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद शुरू होगा असली खेल. बिग बॉस के घर में अपनी जगह पक्की करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स जी जान लगा देंगे. ये हफ्ता काफी अहम रहने वाला है.

9:52 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना के बारे में गौहर ने क्या कहा था?

Posted by :- Hansa Koranga

रुबीना दिलैक की पर्सनैलिटी खुलकर सामने आ रही है. अपनी बात सामने रखनी हो या बगावत करना, रुबीना दिलैक का दमखम शो में दिख रहा है. बीते एपिसोड में तो रुबीना ने बिग बॉस से ही बगावत कर डाली थी. जिसके बाद सीनियर गौहर खान ने हिना से बात करते हुए रुबीना पर कमेंट किया. गौहर खान ने हिना से बात करते हुए कहा था- रुबीना एक गलत शो में आई हैं, अगर वो अपने बारे में बस अच्छी बातें ही सुनना चाहती हैं तो. गौहर की बात पर हिना खान ने भी सहमति जताई.


 

9:50 AM (5 वर्ष पहले)

ऋतिक पर बेस्ड एक्शन गेम कैरेक्टर लॉन्च

Posted by :- Hansa Koranga

जय नाम का एक गेम कैरेक्टर सुर्खियों में है जो ऋतिक पर बेस्ड है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस गेम का टीजर शेयर किया है. इस गेम का नाम गरेना फ्री फायर है. ऋतिक ने इस गेम का टीजर शेयर करते हुए लिखा- मैं अपने इस ऑनस्क्रीन वेंचर को लेकर काफी उत्साहित हूं. इस रॉयल गेम में आप मुझे एक गेम किरदार के रुप में एक्शन में देख सकते हैं. थैंक्यू गरेना फ्री फायर मुझे ये अनोखा अवसर प्रदान करने के लिए. 

9:09 AM (5 वर्ष पहले)

कुमकुम भाग्य फेम 'इन्दु दादी' का निधन, को-स्टार्स ने जताया शोक

Posted by :- priya shandilya

कुमकुम भाग्य फेम 'इंदु दादी' उर्फ जरीना रोशन खान का 54 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. उनकी मौत की वजह कार्ड‍िएक अरेस्ट बताया जा रहा है. जरीना की मौत से उनके को-स्टार्स और कुमकुम भाग्य के एक्टर्स शॉक्ड हैं. सभी ने जरीना के साथ पुराने दिनों को याद कर शोक जताया है.

8:50 AM (5 वर्ष पहले)

दुबई में विराट-अनुष्का का क्वॉलिटी टाइम, शेयर की रोमांटिक फोटो

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वे दुबई में अपने हसबैंड क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हैं. जहां विराट आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं वहीं अनुष्का उनकी हौसला अफजाई कर रही हैं. इस बीच विराट ने दोनों की एक खूबसूरत फोटो सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. 

Advertisement
8:38 AM (5 वर्ष पहले)

कपिल का बड़ा कबूलनामा, घर पर पहन लेते हैं पत्नी गिन्नी की नाइटी!

Posted by :- sudhanshu maheshwari

हुमा के सवाल पर अर्चना जवाब देते हुए कह देती हैं कि कपिल तो गिन्नी की सलवार पहनता है. अर्चना के जवाब पर हंसते हुए कपिल ने कहा था- मैंने सलवार तो नहीं पहनी है, लेकिन गिन्नी की नाइटी जरूर ट्राइ की है. ये सुन सभी हंसने को मजबूर हो गए. जो कपिल दूसरों की टांग खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं, उनका ये कबूलनामा ना सिर्फ सभी को हंसा रहा था बल्कि उन पर चुटकी लेन पर भी मजबूर कर रहा था. वैसे शो में कपिल ने भी कह दिया था कि अर्चना, परमीत की टी शर्ट पहनती हैं, वहीं परमीत भी उनकी नाइटी पहन लेते हैं. शो के दौरान ये सेगमेंट काफी देर तक चलता रहा था और संभी बस हंसते-हंसते लोटपोट होते रहे.

8:37 AM (5 वर्ष पहले)

पायल ने ऋचा की वकील की इस हरकत को बताया शर्मनाक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पायल ने ट्वीट कर बताया है कि ऋचा चड्ढा की वकील ने सोशल मीडिया पर उन लोगों का समर्थन किया है जो उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने इस हरकत को शर्मनाक बता दिया है. वे ट्वीट करती हैं- ऋचा चड्ढा की वकील को शर्म आनी चाहिए. एक इंसान जो मुझे लगातार गाली दे रहा है, उसे ऋचा की वकील सपोर्ट कर रही हैं. ऐसे ही काम करती है ये कश्यप गैंग.वाह. वहीं एक और ट्वीट कर पायल ने ऋचा की वकील की इस हरकत को ही कोर्ट के आदेश की अवमानना बता दिया है. वे लिखती हैं- ये लोग मेरे खिलाफ मानहानि का केस करते हैं क्योंकि मैंने उन लोगों का नाम लिया जिनके बारे अनुराग कश्यप ने मुझे बताया था. मैंने तो इंसानियत के नाते माफी मांगी थी क्योंकि ऋचा की वकील की तरफ से कहा गया था कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब वे खुद मुझे ट्रोल कर रहे हैं जो अपने आप में कोर्ट की अवमानना है.

7:58 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस में आज होगा दूसरा एलिमिनेशन

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस सीजन 14 में सारा गुरपाल के बाद दूसरे एविक्शन की बारी है. बीते एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने तीन कंटस्टेंट्स के डेंजर जोन में होने का ऐलान किया. इसमें जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला और शहजाद देओल शामिल हैं. इन तीनों कंटेस्टेंट्स में से घर कौन जाएगा, इसका फैसला कोई और नहीं बल्कि फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स करेंगे.