तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसाइटी कोरोना वायरस की वैक्सीन के जल्द से जल्द आने की प्राथना कर रहा है. सभी निवासी लॉकडाउन से तंग आ चुके हैं. हर एक गोकुलधाम वासी अपनी बिगड़ी हुई दिनचर्या को लेकर परेशान हो चूका है. वहीं अय्यर इस बात से हैरान हैं कि दुनिया में विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है इसके बावजूद भी वैक्सीन नहीं खोज पा रहे हैं. इसपर वह अखंड तपस्या करने का निर्णय लेते हैं और तय करते है कि जब तक उन्हें इस बीमारी का हल नहीं मिलता वह ध्यान में मगन हो जाएंगे.
विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेना का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरण इनदिनों अपनी बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं. एम एस श्रिपती के निर्देशन में बन रही इस बायोपिक को लेकर साउथ में भारी विरोध देखने को मिल रहा है. इसकी वजह है मुथैया मुरलीधरण का उस श्रीलंका सिविल वॉर के पक्ष में बोलना जिसमें हजारों तमिल नागरिकों की जान चली गई थी. इस वजह से इस बायोपिक का और बायोपिक में मुरलीधरण का रोल प्ले करने वाले एक्टर विजय सेतुपकी की जमकर विरोध किया जा रहा है. विरोध को देखते हुए अब विजय ने फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है.
अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली एक्ट्रेस भारती सिंह इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर शो में होस्ट की भूमिका में नजर आ रही हैं. वे शो में अपने हसबेंड हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आती है. हाल ही में रविवार के एपिसोड में भारती ने अपने प्रेग्नेंसी प्लान्स के बारे में बताया. भारती सिंह साल 2021 में मां बनने की सोच रही हैं.
टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक रश्मि देसाई अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. चाहें वेस्टर्न लुक हो या फिर ट्रेडेशनल रश्मि देसाई की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में ब्राइडल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बहुत व्यस्त रहती हैं, लेकिन वे अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देने की कोशिश करती हैं. एक्ट्रेस को एक बार फिर अपने परिवार की याद आ रही है. उन्होंने अपनी दोस्त दिव्या ज्योति की बेटी और अपनी भांजी स्काई कृष्णा संग एक फोटो शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है.
आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं. बीते दिन करीना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. लॉकडाउन के बीच फिल्म की शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा. इस दौरान आमिर खान एक सीन को करते हुए चोटिल भी हुए लेकिन उन्होंने अपने काम को जारी रखा.
सोनी ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए कंटेस्टेंट के बारे में थोड़ी जानकारी साझा की है. इस कंटेस्टेंट का नाम है फरहत नाज. फरहत, आयशा मदरसे में बच्चों को पढ़ाती हैं. प्रोमो में फरहत मदरसे की पढाई, सैलरी और केबीसी में आने के अपने मकसद के बारे में बताती हैं. वे कहती हैं- मदरसे में सब्जेक्ट्स तो हैं लेकिन उनका लेवल थोड़ा कम होता था जिसे अब थोड़ा हाई कर दिया गया है ताकि वे पब्लिक स्कूल के बच्चों की पढाई की बराबरी कर सके.
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इस खुशखबरी के बाद से ही फैंस और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर किए हैं.
बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है. जहां सीनियर्स को दो फ्रेशर्स में से एक को चुनते हुए बताना होगा कि वे किसे बिग बॉस में आगे भी देखना चाहेंगे. हिना, गौहर और सिद्धार्थ बताएंगे कि किस फ्रेशर में घर में आगे रहने की क्षमता है. ये टास्क काफी मजेदार है.
रविवार को वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने जैस्मिन भसीन को सबसे रियल बताया था. सलमान खान ने कहा था कि जैस्मिन के इमोशंस काफी अच्छे से दिख रहे हैं. वे शो में बेहद रियल दिख रही हैं. अपने इमोशंस को जैस्मिन बिल्कुल भी नहीं छुपाती हैं. सलमान द्वारा जैस्मिन की तारीफ करने पर अली गोनी ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अब तो सलमान भाई ने भी बोल दिया जैस्मिन सबसे रियल है. सच्चाई छुपती नहीं सामने आ जाती है. #JasminBhasin #AlykiSherni
रविवार को वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने 4 कंटेस्टेंट्स के गेम की तारीफ की. सलमान खान ने जिन चार सदस्यों के गेम को सराहा उनमें रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली शामिल रहे. निक्की ने तो सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले पहले हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन किया था. जैस्मिन भसीन को सलमान खान ने रियल बताया. राहुल वैद्य ने दूसरे हफ्ते में दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया. रुबीना दिलैक भी फुलफॉर्म में दिखीं.
रुबीना ने खुलासा किया था कि उन्होंने बिग बॉस का कोई सीजन नहीं देखा है. वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला ने बताया था कि उन्होंने बिग बॉस के बस 2 ही एपिसोड्स देखे हैं. मनु पंजाबी ने ट्विटर पर रुबीना-अभिनव के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. जिसमें कपल से बिग बॉस से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. रुबीना-अभिनव जिस तरह से इन सवालों का जवाब दे रहे हैं उससे कहीं नहीं लगता कि उन्होंने बिग बॉस ना देखा हो. मनु पंजाबी ने ये वीडियो शेयर कर चुटकी लेते हुए लिखा- OMG ये क्या है. ये सच नहीं हो सकता.
धर्मेंद्र ने बेटे सनी के बचपन और युवा फेज की फोटो शेयर कर लिखा- 'लव यू जेली, जीते रहो...मेरी आत्मा की आवाज..आप ही तो हैं'. बेटे के लिए धर्मेद्र का यह सिंपल एंड स्वीट बर्थडे विश बेहद खास है. फैंस ने भी धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर सनी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सनी के भाई बॉबी देओल ने भी उन्हें विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे एक महान आत्मा को...एक भाई, एक पिता और एक दोस्त'.
वीडियो में अनीता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा- 'बेबी बंप लव...बहुत एंजॉय कर रही हूं'. अलग-अलग कपड़ों में वे अपना बेबी बंप देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पति रोहित रेड्डी के साथ एक खूबसूरत फोटो साझा की है. इसके अलावा वे प्रेग्नेंसी फेज को किस तरह एंजॉय कर रही हैं उसकी भी झलक दिखाई है. उन्होंने गुरु रंधावा के गाने देखते हुए वीडियो क्लिप्स शेयर किए हैं.
बिग बॉस 14 के तीसरे हफ्ते में सभी खिलाड़ी खुद को गेम में कंफर्म करने की जंग लड़ेंगे. इस जंग में उनका साथ देंगे सीनियर्स. सभी फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को तीनों सीनियर्स (गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला) में से किसी एक की टीम को ज्वॉइन करना होगा. सभी कंटेस्टेंट्स इन तीनों सीनियर्स की टीम का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद शुरू होगा असली खेल. बिग बॉस के घर में अपनी जगह पक्की करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स जी जान लगा देंगे. ये हफ्ता काफी अहम रहने वाला है.
रुबीना दिलैक की पर्सनैलिटी खुलकर सामने आ रही है. अपनी बात सामने रखनी हो या बगावत करना, रुबीना दिलैक का दमखम शो में दिख रहा है. बीते एपिसोड में तो रुबीना ने बिग बॉस से ही बगावत कर डाली थी. जिसके बाद सीनियर गौहर खान ने हिना से बात करते हुए रुबीना पर कमेंट किया. गौहर खान ने हिना से बात करते हुए कहा था- रुबीना एक गलत शो में आई हैं, अगर वो अपने बारे में बस अच्छी बातें ही सुनना चाहती हैं तो. गौहर की बात पर हिना खान ने भी सहमति जताई.
जय नाम का एक गेम कैरेक्टर सुर्खियों में है जो ऋतिक पर बेस्ड है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस गेम का टीजर शेयर किया है. इस गेम का नाम गरेना फ्री फायर है. ऋतिक ने इस गेम का टीजर शेयर करते हुए लिखा- मैं अपने इस ऑनस्क्रीन वेंचर को लेकर काफी उत्साहित हूं. इस रॉयल गेम में आप मुझे एक गेम किरदार के रुप में एक्शन में देख सकते हैं. थैंक्यू गरेना फ्री फायर मुझे ये अनोखा अवसर प्रदान करने के लिए.
कुमकुम भाग्य फेम 'इंदु दादी' उर्फ जरीना रोशन खान का 54 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है. जरीना की मौत से उनके को-स्टार्स और कुमकुम भाग्य के एक्टर्स शॉक्ड हैं. सभी ने जरीना के साथ पुराने दिनों को याद कर शोक जताया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वे दुबई में अपने हसबैंड क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हैं. जहां विराट आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं वहीं अनुष्का उनकी हौसला अफजाई कर रही हैं. इस बीच विराट ने दोनों की एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
हुमा के सवाल पर अर्चना जवाब देते हुए कह देती हैं कि कपिल तो गिन्नी की सलवार पहनता है. अर्चना के जवाब पर हंसते हुए कपिल ने कहा था- मैंने सलवार तो नहीं पहनी है, लेकिन गिन्नी की नाइटी जरूर ट्राइ की है. ये सुन सभी हंसने को मजबूर हो गए. जो कपिल दूसरों की टांग खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं, उनका ये कबूलनामा ना सिर्फ सभी को हंसा रहा था बल्कि उन पर चुटकी लेन पर भी मजबूर कर रहा था. वैसे शो में कपिल ने भी कह दिया था कि अर्चना, परमीत की टी शर्ट पहनती हैं, वहीं परमीत भी उनकी नाइटी पहन लेते हैं. शो के दौरान ये सेगमेंट काफी देर तक चलता रहा था और संभी बस हंसते-हंसते लोटपोट होते रहे.
पायल ने ट्वीट कर बताया है कि ऋचा चड्ढा की वकील ने सोशल मीडिया पर उन लोगों का समर्थन किया है जो उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने इस हरकत को शर्मनाक बता दिया है. वे ट्वीट करती हैं- ऋचा चड्ढा की वकील को शर्म आनी चाहिए. एक इंसान जो मुझे लगातार गाली दे रहा है, उसे ऋचा की वकील सपोर्ट कर रही हैं. ऐसे ही काम करती है ये कश्यप गैंग.वाह. वहीं एक और ट्वीट कर पायल ने ऋचा की वकील की इस हरकत को ही कोर्ट के आदेश की अवमानना बता दिया है. वे लिखती हैं- ये लोग मेरे खिलाफ मानहानि का केस करते हैं क्योंकि मैंने उन लोगों का नाम लिया जिनके बारे अनुराग कश्यप ने मुझे बताया था. मैंने तो इंसानियत के नाते माफी मांगी थी क्योंकि ऋचा की वकील की तरफ से कहा गया था कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब वे खुद मुझे ट्रोल कर रहे हैं जो अपने आप में कोर्ट की अवमानना है.
बिग बॉस सीजन 14 में सारा गुरपाल के बाद दूसरे एविक्शन की बारी है. बीते एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने तीन कंटस्टेंट्स के डेंजर जोन में होने का ऐलान किया. इसमें जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला और शहजाद देओल शामिल हैं. इन तीनों कंटेस्टेंट्स में से घर कौन जाएगा, इसका फैसला कोई और नहीं बल्कि फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स करेंगे.