रविवार की शाम सलमान खान बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार करने एक बार फिर पहुंचे. इस एपिसोड की शुरुआत कव्वाली से हुई. राहुल वैद्य और जान कुमार सानू की टीम बनाई गई थी, जिसमें दोनों ने एक दूसरे और अन्य घरवालों पर खूब तंज कसे. सलमान खान को इस कव्वाली को सुनते हुए खूब मजा आया और वह हंसते रहे.
फिल्म गली बॉय में एमसी शेर के किरदार में नजर आए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस दिवाली पर अपने घर पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर सिद्धांत की नई को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे पहुंची. इनमे अलावा ईशान खट्टर, डायरेक्टर शकुन बत्रा और अन्य सेलेब्स भी उनके घर पहुंचे. डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे साथ काम कर रहे हैं और दिवाली पार्टी से अपनी टीम की फोटो सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर शेयर की.
पिछले काफी समय से शाहिद कपूर शूटिंग के सिलसिले में घर से बाहर थे. लेकिन दिवाली के शाहिद घर वापस आए हैं और परिवार के साथ त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. फोटो में मीरा, शाहिद के सीने पर सिर रखे बैठी हैं और शाहिद सेल्फी ले रहे हैं.
बिग बॉस 14 में दिवाली का सेलिब्रेशन जोरो से चल रहा है. आज के एपिसोड में सलमान खान संग दिवाली मनाने आने वाले हैं एक स्पेशल गेस्ट. यह स्पेशल गेस्ट और कोई नहीं बल्कि हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प. डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद सलमान खान के शो पर पहुंच गए हैं.
बॉलीवुड के सेलेब्स ने दिवाली के त्योहार को खुशी-खुशी मनाया. फिल्म इंडस्ट्री में पार्टियां दो नहीं हुईं लेकिन सेलेब्स सज-धज कर फोटोज जरूर शेयर करते रहे. ऐसे में नेहा कक्कड़ ने भी शादी के बाद पहली दिवाली मनाई. हालांकि दिवाली के त्योहार को मनाने के बाद फिल्म जगत के लिए रविवार को एक बुरी खबर भी आई. बंगाली लेजेंड सौमित्र चटर्जी ने बीमारी से लम्बी लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. आइये बताएं आज के लिए मनोरंजन जगत में क्या-क्या हुआ.
बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बांट दिया है. यहां राहुल वैद्य की एक टीम है, जिसमें निक्की तंबोली, कविता कौशिक, अभिनव शुक्ला, शार्दुल और अली गोनी हैं. वहीं दूसरी टीम जान कुमार सानू की है, जिसमें रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, एजाज खान और पवित्रा पुनिया हैं.
करीना कपूर खान हाल ही में बेटे तैमूर के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने हिमाचल के धर्मशाला पहुंचीं. करीना के पति और एक्टर सैफ अली खान, एक्टर अर्जुन कपूर के साथ वहीं शूटिंग कर रहे हैं, जिसके चलते सभी ने धर्मशाला में ही समय बिताने का फैसला किया था. ऐसे में करीना की बेस्ट फ्रेंड और अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी वहां मौजूद थीं. अब इन सभी का घूमते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सौमित्र चटर्जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए सौमित्र चटर्जी के जाने पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'श्री सौमित्र चटर्जी की मौत सिनेमा, पश्चिम बंगाल की संस्कृति और भारत के लिए बड़ा नुक्सान है. उन्होंने अपने काम से बंगाली संवेदनशीलता, भावनाएं और स्वभाव को दर्शाया था. उनके जाने से मुझे बहुत दुख हुआ है. उनके परिवार और चाहनेवालों को भगवान शक्ति दे. ओम शांति.'
अनुष्का शर्मा ने घर पर रहकर ही पति विराट कोहली संग दिवाली सेलिब्रेट की. अनुष्का ने इंस्टा पर अपने दिवाली लुक की फोटो शेयर की है. जहां क्रीमी व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस खूबसूरत दिख रही हैं. अनुष्का शर्मा ने दिवाली लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- घर पर बैठने और खाने के लिए तैयार हुई हूं. ये काफी मजेदार था. उम्मीद है कि आप सभी की दिवाली खूबसूरत रही हो.
16 नवंबर को आराध्या का 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट होगा. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आराध्या की बर्थडे पार्टी पर ग्रैंड तो नहीं लेकिन छोटा सा सेलिब्रेशन जरूर होगा. इस पार्टी में सिर्फ करीबी लोग ही मौजूद होंगे. स्टार कपल ने बेटी के बर्थडे पर केक कट करने का प्लान किया है. सूत्र के मुताबिक, इस साल सभी बॉलीवुड सेलिब्रेशन कम शोरगुल के साथ प्राइवेट रहे हैं. आराध्या का जन्मदिन सेलिब्रेशन भी ग्रैंड नहीं होगा. मौजूदा परिस्थिति में किसी भी तरह की ग्रैंड पार्टी को होस्ट करना मुमकिन नहीं होगा.
रविवार को मलाइका ने अपनी फोटोज शेयर कीं, जहां वे मॉर्निंग वॉक करती दिखीं. इन फोटोज पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. वे मलाइका से पूछ रहे हैं कि अर्जुन कपूर कहां हैं? इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा- The path less travelled....quiet,serene mornings. तस्वीरों में मलाइका कैजुअल लुक में दिख रही हैं. वे ग्रीन कलर के ट्रैकसूट में दिखीं. जैसे ही मलाइका ने ये फोटो शेयर की फैंस के कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने मलाइका से अर्जुन कपूर के बारे में पूछा. वहीं दूसरे शख्स का कहना है कि मलाइका की ये तस्वीरें अर्जुन कपूर ने क्लिक की हैं. एक यूजर ने लिखा- अर्जुन जी कहां हैं?
दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है. 85 वर्ष की उम्र में सौमित्र चटर्जी दुनिया को अलविदा कह गए. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने उन्हें ठीक करने की काफी कोशिशें कीं. लेकिन सौमित्र चटर्जी की हालत दिनों दिन खराब हो रही थी. एक्टर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, वे इलाज का रिस्पॉन्स नहीं कर रहे थे. आखिर में 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली.
पिछले दिनों पोलैंड के शहर व्रोकला के एक चौराहे का नाम हरिवंश राय बच्चन के ऊपर पर रखा गया था. अब दिवाली के खास मौके पर हरिवंश राय बच्चन के व्रोकला में लगे स्टैच्यू के सामने स्पेशल दीया रखा गया. जिसकी फोटो अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा पर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- व्रोकला में बाबूजी के स्टैच्यू के सामने स्पेशल दीया रखकर उन्हें सम्मान दिया गया. येे एक गौरव की बात है. अमिताभ के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने बधाई के कमेंट्स किए हैं. एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने बिग बी को दिवाली की बधाई दी.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिवाली का जश्न अपने परिवारवालों के साथ धूमधाम से मनाया. कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मां, पत्नी गिन्नी और बेटी संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. कपिल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस को दिवाली की बधाई देते हुए कपिल ने फैमिली फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में कपिल ने लिखा- मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं.
शादी के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ ने विदेश में दिवाली का जश्न मनाया. नेहा कक्कड़ इन दिनों दुबई में अपने पति रोहनप्रीत संग हनीमून पर हैं. यहीं पर नेहा ने दिवाली का त्योहार भी मनाया. नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर दिवाली की फोटो शेयर की हैं. नेहा ने इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत संग फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने लिखा- हमारी पहली दिवाली साथ में और बेहद खास वाली भी. सभी को दिवाली की बधाई. सभी का भगवान भला करे.
कोरोना काल होने की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स का दिवाली जश्न पहले के मुकाबले फीका रहा. लेकिन सभी ने अपने-अपने तरीके से सुरक्षा बरतते हुए इस फेस्टिवल को मनाया. इस बार कम दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ. ज्यादातर लोगों ने अपने घरवालों और करीबियों के साथ दिवाली मनाई. जानते हैं सेलेब्स का दिवाली लुक और सेलिब्रेशन कैसा रहा.
पढ़ें पूरी रिपोर्ट..
बॉलीवुड सेलेब्स का दिवाली सेलिब्रेशन, जाह्नवी-अनन्या का दिखा स्टनिंग लुक
मशहूर बांग्ला एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत गंभीर है. कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर उनकी सेहत को पटरी पर लाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहे हैं. सौमित्र चटर्जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और वह किसी तरह से रिस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने बताया, 'हमारे सभी प्रयासों के बावजूद उनका फिजियोलॉजिकल सिस्टम रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है. उनकी (चटर्जी की हालत) पहले से ज्यादा खराब है. उन्हें हर तरह के सपोर्ट पर रखा गया है और वह जीवन के लिए जूझ रहे हैं.'