सिंघम फिल्म से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी मुंबई के होटल में शादी रचाई. कोरोना की वजह से उनकी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए. केवल घरवालों की मौजूदगी में ये शादी हुई. काजल और गौतम की वरमाला की फोटो सामने आ गई है. दोनों की इस ड्रीम वेडिंग की लंबे समय से चर्चा थी. अब दोनों ने अपनी नई जर्नी शुरू कर दी है.
द कपिल शर्मा शो में सेलेब्स शामिल होते हैं और कॉमेडी के इस डबल डोज का हिस्सा होते हैं. सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही नहीं स्पोर्ट्स से भी कई सारे स्टार्स कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन चुके हैं. साल 2020 में क्रिकेट से सन्यास लेने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी हाल ही में अपनी वाइफ प्रियंका के साथ शो में में शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लइफ से जुड़े अनसुने किस्से भी शेयर किए.
अदिति सनवाल जिन्होंने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में अहम भूमिका निभाई उन्होंने अब इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि इंडस्ट्री में रहने के लिए शॉर्टकट्स नहीं कड़ी मेहनत ही काम आती है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में कैसे कुछ फ्रॉड लोग कास्टिंग एजेंट बनकर नए एक्टर्स को ठगते हैं. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अदिति ने कहा- ''एक एक्टर होने के नाते हमारे नंबर कई मीडिया और पीआर ग्रुप्स में शेयर किए जाते हैं. और ये कास्टिंग एजेंट्स को आसानी से मिल जाते हैं. कभी-कभी, मुझे मैसेज मिलते हैं और मुझे किसी के साथ सोने या शादी करने के लिए कहा जाता है.''
बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में खबरें आई थी कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस 14 के दिवाली एपिसोड में एंट्री लेने वाली हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि वो किसी बड़े प्रोजेक्ट में लगी हैं. वो बिग बॉस से मूव ऑन कर चुकी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शिल्पा ने कहा- मैं बिग बॉस 14 में नहीं जा रही हूं. मैं किसी बड़ी चीज में व्यस्त हूं. और जैसा कि मैंने हमेशा ये मेंटेन किया है कि मैं शो से मूव ऑन कर चुकी हूं. मुझे हमेशा अलग-अलग चीजें करना पसंद है. रिपिटेशन मेरी चीज नहीं है. आपने मुझे हमेशा अलग अवतार में देखा होगा जैसे कि अंगूरी भाभी. मेरे आने वाला अवतार भी आपको सरप्राइज करेगा.
महिला सशक्तिकरण और बाल विवाह के साथ-साथ प्रधानमंत्री के स्लोगन "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" जैसे विषय पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म "द टेल ऑफ राइजिंग रानी" जिसने रिलीज़ होने से पहले ही कर लिए है कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम. आजतक से ख़ास बात चीत में फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश सैनी ने बताई अपनी फिल्म राइजिंग रानी की कहानी.
टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने लॉकडाउन का अपना अधिकतम वक्त बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम के साथ गोवा में बिताया. ये जाहिर तौर पर उनके लिए एक खूबसूरत संयोग था. दरअसल ये कपल अपने दोस्त टीना दत्ता, आश्का गोराड़िया और दोस्त ब्रेंट गोब्ले के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गए हुए थे. लेकिन बाकी सभी की तरह ये भी लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश एजेंसी द्वारा समन जारी किए जाने के तीन दिन बाद भी पहुंच से बाहर हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने मंगलवार को एक टिप के आधार पर करिश्मा प्रकाश के वर्सोवा स्थित घर पर सर्च की थी.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री के कुछ सबसे फिट कलाकारों में से एक हैं. टाइगर अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं और मार्शल आर्ट में उन्हें किस हद तक महारथ हासिल है ये उनकी फिल्मों में भी साफ नजर आ जाता है. टाइगर की ही तरह उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी फिटनेस फ्रीक हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली करीना कपूर खान ने हाल ही में एक ताजा तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने मां के हाथ की मालिश एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वो 30 अक्टूबर यानी आज सात फेरे लेंगी. काजल शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. कोरोना की वजह से भले ही उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हो रही है, लेकिन काजल शादी से जुड़ी हर रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वो अपने फैंस को अपनी हर खुशी में शामिल कर रही हैं.
बालिका वधु सीरियल से टीवी की दुनिया में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस अविका गौर पहले से बहुत बदल गई हैं. अविका ने बालिका वधू सीरियल से लोगों का दिल जीता. उनकी प्यारी सी आवाज और बढ़िया एक्टिंग सभी को खूब पसंद आई थी. अब अविका ने अपनी ट्रांसफोर्मेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह साड़ी पहने में नजर आ रही हैं.
कोरोना के काल में अगर किसी का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो हैं फिल्मों और वेब सीरीज से प्यार करने वाले दर्शक. OTT प्लेटफॉर्म्स ने अपने व्यूअर्स के लिए कंटेंट की झड़ी लगा दी है तो वहीं बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स भी अपनी बड़ी फिल्मों को OTT पर ही ला रहे हैं. अब नवम्बर के महीने में आपकी दिवाली को और बेहतरीन बनाने कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, आइए बताएं.
बिग बॉस 14 में तबादला हो रहा है. ग्रीन जोन वाले रेड जोन में और रेड जोन वाले ग्रीन जोन में भेजे जा रहे हैं. फैसला कैप्टन एजाज खान के हाथ में है. एजाज ने निक्की तंबोली और कविता कौशिक में से निक्की को ग्रीन जोन में और कविता को रेड जोन में भेज दिया. अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में राहुल ने कहा- मुझे रहना चाहिए ग्रीन जोन में और जैस्मिन को अंदर होना चाहिए. जैस्मिन बहुत से ऐसे मुद्दे खड़े करती हैं, वाकई में एगजिस्ट नहीं करती है. छोटी सी बात को बड़ा बना देती हैं. मुझे कहा गया कि तू तो आदमी ही गंदा है. तेरी तो परवरिश गंदी है. मेरे जो मां-बाप बैठे हैं, उनके ऊपर क्या बीती होगी, मुझे उनके ऊपर डर लग रहा है. वहीं जैस्मिन कहती हैं जो मेरे साथ जैसी हरकत करेगा. उसको वैसा दूंगी. मैं पूरी तरह ग्रीन जोन में रहना डिजर्व करती हूं.
कविता कौशिक और एजाज खान की दोस्ती का बड़ा राज खुला. जहां अभी तक फैंस और घरवाले इन दोनों को अच्छा दोस्त समझ रहे थे, शो में कविता ने कहा कि वे दोनों कोई अच्छे दोस्त नहीं हैं. एजाज जहां कहते हैं वे कविता को दोस्त मानते हैं, वहीं कविता इस बात से मुकरती दिखीं. अब कविता के दावे में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद उनके इंस्टा पोस्ट से होता है. कविता की एजाज संग एक पुरानी तस्वीर इंस्टा पर मौजूद है जहां एक्ट्रेस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. फोटो में दोनों के बीच बॉन्ड को देख नहीं लगता कि उनके बीच दोस्ती ना हो.
कविता कौशक से बात करते हुए पवित्रा ने कहा कि यहां से तो लाइकिंग है. लेकिन मुझे नहीं पता उनके दिल में क्या है. मंजर ये है कि निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, कविता कौशिक एजाज खान को पवित्रा के नाम से चिढ़ाते हैं. मगर एजाज का साफ कहना है कि वे प्यार के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं. कविता कौशिक से बातचीत में एजाज ने कहा- पवित्रा और मेरे बीच काफी सारे इश्यू होते हैं. हमारे बीच कैसे झगड़े होते हैं तुम्हें पता नहीं है. मुझे यहां सिर्फ गेम पर फोकस करना है.
बिग बॉस के घर में शुरुआत में एजाज खान और कविता कौशिक की दोस्ती देखने को मिली. कविता की एंट्री पर एजाज काफी एक्साइटेड नजर आए. इसके बाद कविता ने भी दोस्ती दिखाते हुए एजाज को सुरक्षित किया. उन्हें रेड जोन से बाहर निकाला. जिसके बाद एजाज खान घर के कैप्टन बन गए. लेकिन एजाज के कैप्टन बनते ही दोनों के रिश्ते का सीन ही पलट गया. गुरुवार के एपिसोड में एजाज और कविता के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला. जिसके बाद कविता ने एजाज को कहा कि आप मेरे दोस्त नहीं हैं, केवल थोड़ी-बहुत बातचीत हो जाने से कोई दोस्त नहीं बन जाता है. कविता ने एजाज को खूब सुनाया, गालियां दी. हालांकि, एजाज अपने गुस्से पर काबू रखते हुए हर चीज का जवाब दे रहे थे. अब कविता की दोस्त काम्या उनके सपोर्ट में हैं. काम्या ने ट्वीट कर लिखा- अरे इतनी अच्छी दोस्त है कविता कौशिक तो उसे रेड जोन में क्यों भेज दिया? जिसने आपको सुरक्षित किया उसी को डेंजर जोन में भेज दिया. चलो कविता आपको दोस्त नहीं मानती पर आप तो मानते हैं ना फिर ऐसे कैसे कर दिया? और पार्टीज में हम सब फोटोज क्लिक करते हैं.
यूजर्स ने कविता को खूब सारी खरी खोटी सुनाई है. लोगों का मानना है कि कविता ने बिना बात के हंगामा किया. एजाज को बुरी भली बातें कहीं. कविता की इन बातों और आरोपों से एजाज काफी हर्ट हैं. अपकमिंग एपिसोड में एजाज रोते हुए भी नजर आएंगे. जिस तरह से एजाज ने कविता कौशिक के हंगामे को हैंडल किया इसकी ट्विटर पर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा- आज कविता ने अपने ड्रामे की वजह से कई सारे सपोर्ट्स को खो दिया है. शख्स ने कविता को फेक भी बताया. लोग एजाज खान के लिए काफी बुरा महसूस कर रहे हैं. यूजर्स ने कविता को ओवरएक्टिंग की दुकान बताया है. उनके बिहेवियर को चीप करार दिया है.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने वाली हैं. वो आज (30 अक्टूबर) को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काजल अपनी शादी की रस्मों के लिए घर से होटल के लिए रवाना हो गई हैं. उन्होंने घर से निकलते वक्त अपनी मां के साथ स्पॉट किया गया. काजल ने अपनी मां के साथ कैमरे के सामने पोज दिए. इस दौरान वो पिंक कलर के आउटफिट में नजर आईं.
शैतान जैसी फिल्म का निर्देशन करने के बाद बिजॉय नाम्बियार ने ओटीटी पर तैश बनाई है. शैतान और तैश में एक बात कॉमन रही है, वो ये है कि सस्पेंस की भरमार है और अंत तक उसे संभालकर रखने की कोशिश रही है. अगर सीरीज की धीमी शुरुआत का क्रेडित बिजॉय को जाता है तो बाद के एपिसोड में दिखी वापसी का क्रिडित भी उन्हीं की खाते में जाएगा. उन्होंने ठीक समय पर एक्सीलेटर पर पैर रखा और तैश को डूबने से बचा लिया. ओटीटी के लिहाज से तैश एक बढ़िया सीरीज बनकर बाहर निकली है जिसे एक बार देखा जा सकता है.
आर माधवन इस समय फिल्म रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था. माधवन लंबे समय से नंबी नारायण की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते थे. इस फिल्म का निर्देशन से लेकर लेखन तक, हर पहलू खुद आर माधवन ही संभाल रहे हैं. अब खबर आ रही है कि माधवन ने इस फिल्म में शाहरुख खान को भी कास्ट किया है. फिल्म में शाहरुख एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
लंबे समय से अली इंडिया में सुपरहीरो बेस्ड फिल्म बनाना चाहते थे. अब वे अपनी पहली ऐसी ही फिल्म की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहली फिल्म में अली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को कास्ट कर रहे हैं. फिल्म में कैटरीना एक सुपरहीरो के रोल में नजर आने वाली हैं. हैरानी इस बात की है कि फिल्म में कोई भी मेल कलाकार नहीं होने जा रहा है. कैटरीना के अपोजिट किसी भी मेल स्टार को कास्ट नहीं किया गया है. ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ कैटरीना के कंधों पर टिकी रहने वाली है.
अब पठान की रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक शाहरुख की इस मेगा बजट फिल्म को अगले साल दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है. शाहरुख ने पहले भी अपनी हर बड़ी फिल्म को दिवाली पर ही रिलीज किया है. इससे पहले 2014 में एक्टर की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को दिवाली पर रिलीज किया था. अब पूरे 6 साल बाद खबर आ रही है कि एक्टर अपनी इस खास फिल्म को भी दिवाली पर रिलीज करना चाहते हैं.
समय शाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. उनके मुताबिक 27 अक्टूबर को कुछ लोगों ने उन्हें उनके मुंबई वाले घर में आकर डराया-धमकाया है. इस बारे में उन्होंने लिखा है- ये आदमी दो दिन पहले मेरी बिल्डिंग में आया था, गाली गलौज करने लगा, मुझे नहीं पता क्यों. उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी. बोला कि मुझे मार देगा. मैं ये जानकारी इसलिए शेयर कर रहा हूं जिससे मेरे परिवार और फैन्स को सबकुछ पहले से पता रहे. मालूम हो कि समय ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक शख्स नजर आ रहा है. ये फुटेज एक्टर के बिल्डिग के सीसीटीवी फुटेज का बताया जा रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्यों से लेकर फैंस और दोस्त उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं. अनन्या पांडे के बर्थडे पर ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. अनन्या और सुहाना बचपन से बेस्ट फ्रेंड हैं. आज दोस्त के जन्मदिन पर सुहाना ने खास अंदाज में अनन्या को विश किया.
बिग बॉस में एजाज और कविता के रिश्ते में दरार आ गई है. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें एजाज पहली बार बिग बॉस हाउस में फूट-फूटकर रोते दिखे. वे कविता की बातों से बुरी तरह आहत हैं. एजाज काफी तनाव में हैं. उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा जो कुछ कविता ने उन्हें कहा. एजाज कहते हैं- मैंने कविता को सच में दोस्त माना था. उसने बोला कि मैंने उसका इस्तेमाल किया. मुझे मालूम नहीं कौन मुझसे प्यार करता है. मेरा भाई सच कहता है कि मुझे सच में अक्ल नहीं है. इसलिए मैं रिलेशनशिप में नहीं पड़ता हूं.
राहुल के साथ हुई अपनी लड़ाई से जैस्मिन अभी तक उबर नहीं पाई हैं. उनकी रातों की नींद उड़ गई है. जैस्मिन ने शार्दुल पंडित से कहा कि उनके लिए इससे बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. जैस्मिन कहती हैं- ऐसे तो मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी. उसने मुझे उस दिन धमकी दी कहा कि चोट लगा दूंगा. राहुल का इरादा मुझे चोट पहुंचाने का था. मैं रात में नींद में चौंक रही हूं. मैं इतना हंस बोल रही हूं ताकि मैं उस बात को भुला सकूं. लेकिन मेरे दिमाग से वो चीज नहीं निकल रही है. राहुल की शक्ल देखकर मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. मैं उसकी शक्ल को बर्दाश्त नहीं कर सकती. या तो मैं यहां से चली जाऊं या फिर वो मेरे सामने से चला जाए.
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया है. अक्षय की फिल्म का नाम अब लक्ष्मी कर दिया गया है. इस फिल्म के नाम को बदलने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ एक्टर मुकेश खन्ना ने भी आवाज उठाई थी. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए फेमस मुकेश खन्ना ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ‘मैं इस बात से काफी खुश हूं कि सोशल मीडिया पर कही मेरी बात को मानते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया.'
गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने मॉर्निंग सॉन्ग में मशहूर गाने झिंगाट को प्ले किया. गाने का मराठी वर्जन शो में प्ले किया गया. फिल्म सैराट का ये गाना है जो कि मराठियों के बीच बेहद ही फेमस पार्टी सॉन्ग है. सैराट का हिंदी में रीमेक भी बना था. इस फिल्म का नाम धड़क था. इसमें भी झिंगाट को रीक्रिएट किया गया. लेकिन गाने के बोल हिंदी में थे. गौर करने वाली बात ये है कि मराठी विवाद के बाद बिग बॉस में ये गाना चला, वो भी हिंदी नहीं मराठी वर्जन.
बाबिल खान द्वारा शेयर की गई फोटो में इरफान अपने बेटे संग एक बोट पर खड़े हैं और नीचे की तरफ देख रहे हैं. दोनों ने सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं. इरफान ने अपने सिर पर बीनी पहनी है तो वहीं बाबिल के गले में मफ्लर है जो बताता है कि दोनों बाप-बेटे सर्दी के समय में बोट पर समन्दर की सैर करने निकले थे. फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, '2 मैन स्क्वाड.'
गटर साफ करना, मैला उठाना जैसे कामों को आज भी समाज में नीचा माना जाता है. देश में हजारों-लाखों लोग ऐसे हैं जो आज भी मैला उठाने का काम कर रहे हैं. लेकिन एक इंसान जिसने कईयों के सिर से इसका बोझ उतारा है वो हैं बेजवाड़ा विल्सन. सफाई कर्मचारी आन्दोलन की शुरुआत करने वाले बेजवाड़ा विल्सन कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर स्पेशल में नजर आने वाले हैं. यहां वे मैला ढोने वाले लोगों के बारे में और अपने आन्दोलन के बारे में बात करेंगे.
टीवी के फेमस शो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन, साथ निभाना साथिया 2 धमाल मचा रहा है. इस शो को कुछ समय पहले जबरदस्त सुर्खियां तब मिली थी जब इससे जुड़ा एक मीम वीडियो रसोड़े में कौन था सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी मीम के वायरल होने के बाद मेकर्स ने शो का दूसरा सीजन लाने का फैसला कर लिया था. ऐसे में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपल पटेल और मोहम्मद नाजिम जैसे स्टार्स टीवी पर वापस आए. हालांकि अब खबर है कि रूपल शो को छोड़ रही हैं.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी कर ली थी. नेहा लगातार अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. अब उन्होंने कुछ अनदेखी फोटोज को शेयर किया है.
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस पर फेवरेटिज्म करने का आरोप लगाया. अभिनव से बात करते हुए रुबीना ने कहा- मैं फिर से कह रही हूं फैसला उस फेवर में जाएगा जहां कवरेज वैल्यू के हिसाब से पलड़ा भारी और ज्यादा होगा. इसे समझो. मैं भी यही समझी हूं. अगर वो लोग टीआरपी या फुटेज जो भी दे रहे हैं तो उनके फेवर में फैसला जाएगा. वे रेड जोन में जाकर भी चिल्लम चिल्ली कर रहे हैं. रुबीना की इस बात से नैना सिंह भी सहमत दिखीं.
राहुल वैद्य ने जान से नेपोटिज्म कमेंट के लिए माफी मांगी. राहुल ने जान से कहा- मुझे पता नहीं था तेरे पैरेंट्स अलग हो गए हैं. इसलिए मैं अपने कमेंट पर माफी मांगता हूं. पैरेंट्स के बिछड़ने का दुख शायद में कभी महसूस नहीं कर पाऊंगा. लेकिन मेरे कहने के लिए और तुझे दुख देने के लिए सॉरी. जवाब में जान कुमार सानू कहते हैं- कोई बात नहीं भाई. भगवान करें तुम पैरेंट्स के अलग होने का दुख कभी महसूस भी ना करो. मैं उन लोगों के जैसा नहीं हूं जो दिल में बातें पालकर रखे.
बिग बॉस हाउस में एजाज खान नए कैप्टन बन गए हैं. कैप्टेंसी टास्क में रेड जोन में मौजूद सदस्यों ने एजाज खान को कैप्टन बनाने का फैसला किया था. जिसमें वे कामयाब भी रहे. कैप्टन बनते ही एजाज खान की कविता कौशिक से लड़ाई भी हुई. तबादले वाले टास्क के बाद कविता कौशिक रेड जोन में चली गई हैं और निक्की ग्रीन जोन में वापस आ गई हैं.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के लिए आज का दिन काफी खास है. आज उनकी शादी जो होने वाली है. वे अपने मंगेतर गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. काजल की शादी मुंबई में परिवारवालों की मौजूदगी में होगी. कोरोना की वजह से शादी का इवेंट प्राइवेट रखा गया है. काजल ने सोशल मीडिया पर हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं. काजल के फैंस उन्हें दुल्हन के लिबास में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.