Advertisement

Entertainment News Live: काजल अग्रवाल की शादी आज, कैप्टन बने एजाज खान

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 अक्टूबर 2020, 9:16 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने मंगेतर गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. काजल की शादी मुंबई में होगी. कोरोना की वजह से शादी का इवेंट काफी प्राइवेट रखा गया है. वहीं बिग बॉस में एजाज खान घर के नए कैप्टन बन गए हैं. कविता कौशिक रेड जोन में हैं और निक्की तंबोली ग्रीन जोन में आ गई हैं. केबीसी में गाजियाबाद की छवि कुमार ने 1 करोड़ के सवाल पर क्विट किया.

काजल अग्रवाल

हाइलाइट्स

  • मंगेतर गौतम किचलू संग सात फेरे लेंगी काजल अग्रवाल
  • सोशल मीडिया पर काजल की मेहंदी-हल्दी की तस्वीरें वायरल
  • बिग बॉस हाउस के नए कैप्टन बने एजाज खान
  • बार्क रेटिंग में फिर टॉप-5 शोज की लिस्ट से बाहर बिग बॉस
9:16 PM (5 वर्ष पहले)

शादी के बंधन में बंधीं काजल अग्रवाल 

Posted by :- Monika Gupta

सिंघम फिल्म से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी मुंबई के होटल में शादी रचाई. कोरोना की वजह से उनकी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए. केवल घरवालों की मौजूदगी में ये शादी हुई. काजल और गौतम की वरमाला की फोटो सामने आ गई है. दोनों की इस ड्रीम वेडिंग की लंबे समय से चर्चा थी. अब दोनों ने अपनी नई जर्नी शुरू कर दी है. 

8:03 PM (5 वर्ष पहले)

कपिल शर्मा शो पर पत्नी प्रियंका संग पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, खोले कई राज

Posted by :- Puneet Upadhyay

द कपिल शर्मा शो में सेलेब्स शामिल होते हैं और कॉमेडी के इस डबल डोज का हिस्सा होते हैं. सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही नहीं स्पोर्ट्स से भी कई सारे स्टार्स कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन चुके हैं. साल 2020 में क्रिकेट से सन्यास लेने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी हाल ही में अपनी वाइफ प्रियंका के साथ शो में में शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लइफ से जुड़े अनसुने किस्से भी शेयर किए.

7:52 PM (5 वर्ष पहले)

कसौटी फेम एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच का सच

Posted by :- Monika Gupta

अदिति सनवाल जिन्होंने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में अहम भूमिका निभाई उन्होंने अब इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि इंडस्ट्री में रहने के लिए शॉर्टकट्स नहीं कड़ी मेहनत ही काम आती है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में कैसे कुछ फ्रॉड लोग कास्टिंग एजेंट बनकर नए एक्टर्स को ठगते हैं. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अदिति ने कहा- ''एक एक्टर होने के नाते हमारे नंबर कई मीडिया और पीआर ग्रुप्स में शेयर किए जाते हैं. और ये कास्टिंग एजेंट्स को आसानी से मिल जाते हैं. कभी-कभी, मुझे मैसेज मिलते हैं और मुझे किसी के साथ सोने या शादी करने के लिए कहा जाता है.''
 

7:50 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 में एंट्री लेंगी शिल्पा?

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में खबरें आई थी कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस 14 के दिवाली एपिसोड में एंट्री लेने वाली हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि वो किसी बड़े प्रोजेक्ट में लगी हैं. वो बिग बॉस से मूव ऑन कर चुकी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शिल्पा ने कहा- मैं बिग बॉस 14 में नहीं जा रही हूं. मैं किसी बड़ी चीज में व्यस्त हूं. और जैसा कि मैंने हमेशा ये मेंटेन किया है कि मैं शो से मूव ऑन कर चुकी हूं. मुझे हमेशा अलग-अलग चीजें करना पसंद है. रिपिटेशन मेरी चीज नहीं है. आपने मुझे हमेशा अलग अवतार में देखा होगा जैसे कि अंगूरी भाभी. मेरे आने वाला अवतार भी आपको सरप्राइज करेगा.

Advertisement
7:05 PM (5 वर्ष पहले)

द टेल ऑफ राइजिंग रानी की रिलीज से पहले हो रही चर्चा

Posted by :- Monika Gupta

महिला सशक्तिकरण और बाल विवाह के साथ-साथ प्रधानमंत्री के स्लोगन "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" जैसे विषय पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म "द टेल ऑफ राइजिंग रानी" जिसने रिलीज़ होने से पहले ही कर लिए है कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम. आजतक से ख़ास बात चीत में फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश सैनी ने बताई अपनी फिल्म राइजिंग रानी की कहानी.  


 

6:42 PM (5 वर्ष पहले)

शादी के सवाल पर बोलीं उतरन फेम एक्ट्रेस श्रीजिता- कोविड की वजह से टल गई

Posted by :- Puneet Parashar

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने लॉकडाउन का अपना अधिकतम वक्त बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम के साथ गोवा में बिताया. ये जाहिर तौर पर उनके लिए एक खूबसूरत संयोग था. दरअसल ये कपल अपने दोस्त टीना दत्ता, आश्का गोराड़िया और दोस्त ब्रेंट गोब्ले के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गए हुए थे. लेकिन बाकी सभी की तरह ये भी लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गए.

6:41 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रग्स मामला: NCB की पहुंच से बाहर दीपिका की मैनेजर, 3 दिन पहले दिया गया समन

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश एजेंसी द्वारा समन जारी किए जाने के तीन दिन बाद भी पहुंच से बाहर हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने मंगलवार को एक टिप के आधार पर करिश्मा प्रकाश के वर्सोवा स्थित घर पर सर्च की थी.

6:33 PM (5 वर्ष पहले)

दिशा-टाइगर के वर्कआउट वीडियो वायरल, उठाए 120 किलो के डंबल

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री के कुछ सबसे फिट कलाकारों में से एक हैं. टाइगर अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं और मार्शल आर्ट में उन्हें किस हद तक महारथ हासिल है ये उनकी फिल्मों में भी साफ नजर आ जाता है. टाइगर की ही तरह उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी फिटनेस फ्रीक हैं.

6:32 PM (5 वर्ष पहले)

प्रेग्नेंट करीना कपूर ने मां बबीता से कराई हेड मसाज, शेयर की तस्वीर

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली करीना कपूर खान ने हाल ही में एक ताजा तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने मां के हाथ की मालिश एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
6:28 PM (5 वर्ष पहले)

दुल्हन बनी काजल ने शेयर की पहली तस्वीर

Posted by :- Monika Gupta

सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वो 30 अक्टूबर यानी आज सात फेरे लेंगी. काजल शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. कोरोना की वजह से भले ही उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हो रही है, लेकिन काजल शादी से जुड़ी हर रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वो अपने फैंस को अपनी हर खुशी में शामिल कर रही हैं.
 

4:55 PM (5 वर्ष पहले)

'बालिका वधू की आनंदी' ने घटाया 13 किलो वजन

Posted by :- pallavi

बालिका वधु सीरियल से टीवी की दुनिया में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस अविका गौर पहले से बहुत बदल गई हैं. अविका ने बालिका वधू सीरियल से लोगों का दिल जीता. उनकी प्यारी सी आवाज और बढ़िया एक्टिंग सभी को खूब पसंद आई थी. अब अविका ने अपनी ट्रांसफोर्मेशन की  तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह साड़ी पहने में नजर आ रही हैं. 
 

4:55 PM (5 वर्ष पहले)

एंटरटेनमेंट की फुल डोज लेकर आ रहा नंवबर

Posted by :- pallavi

कोरोना के काल में अगर किसी का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो हैं फिल्मों और वेब सीरीज से प्यार करने वाले दर्शक. OTT प्लेटफॉर्म्स ने अपने व्यूअर्स के लिए कंटेंट की झड़ी लगा दी है तो वहीं बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स भी अपनी बड़ी फिल्मों को OTT पर ही ला रहे हैं. अब नवम्बर के महीने में आपकी दिवाली को और बेहतरीन बनाने कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, आइए बताएं.

4:11 PM (5 वर्ष पहले)

क्या होगा कैप्टन एजाज का फैसला?

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में तबादला हो रहा है. ग्रीन जोन वाले रेड जोन में और रेड जोन वाले ग्रीन जोन में भेजे जा रहे हैं. फैसला कैप्टन एजाज खान के हाथ में है. एजाज ने निक्की तंबोली और कविता कौशिक में से निक्की को ग्रीन जोन में और कविता को रेड जोन में भेज दिया. अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है.  प्रोमो में राहुल ने कहा- मुझे रहना चाहिए ग्रीन जोन में और जैस्मिन को अंदर होना चाहिए. जैस्मिन बहुत से ऐसे मुद्दे खड़े करती हैं, वाकई में एगजिस्ट नहीं करती है. छोटी सी बात को बड़ा बना देती हैं. मुझे कहा गया कि तू तो आदमी ही गंदा है. तेरी तो परवरिश गंदी है. मेरे जो मां-बाप बैठे हैं, उनके ऊपर क्या बीती होगी, मुझे उनके ऊपर डर लग रहा है. वहीं जैस्मिन कहती हैं जो मेरे साथ जैसी हरकत करेगा. उसको वैसा दूंगी. मैं पूरी तरह ग्रीन जोन में रहना डिजर्व करती हूं.     

3:07 PM (5 वर्ष पहले)

एजाज संग दोस्ती ना होने पर कविता ने बोला झूठ!

Posted by :- Hansa Koranga

कविता कौशिक और एजाज खान की दोस्ती का बड़ा राज खुला. जहां अभी तक फैंस और घरवाले इन दोनों को अच्छा दोस्त समझ रहे थे, शो में कविता ने कहा कि वे दोनों कोई अच्छे दोस्त नहीं हैं. एजाज जहां कहते हैं वे कविता को दोस्त मानते हैं, वहीं कविता इस बात से मुकरती दिखीं. अब कविता के दावे में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद उनके इंस्टा पोस्ट से होता है. कविता की एजाज संग एक पुरानी तस्वीर इंस्टा पर मौजूद है जहां एक्ट्रेस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. फोटो में दोनों के बीच बॉन्ड को देख नहीं लगता कि उनके बीच दोस्ती ना हो. 

Advertisement
3:07 PM (5 वर्ष पहले)

एजाज को पसंद करने लगी हैं पवित्रा

Posted by :- Hansa Koranga

कविता कौशक से बात करते हुए पवित्रा ने कहा कि यहां से तो लाइकिंग है. लेकिन मुझे नहीं पता उनके दिल में क्या है. मंजर ये है कि निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, कविता कौशिक एजाज खान को पवित्रा के नाम से चिढ़ाते हैं. मगर एजाज का साफ कहना है कि वे प्यार के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते हैं. कविता कौशिक से बातचीत में एजाज ने कहा- पवित्रा और मेरे बीच काफी सारे इश्यू होते हैं. हमारे बीच कैसे झगड़े होते हैं तुम्हें पता नहीं है. मुझे यहां सिर्फ गेम पर फोकस करना है.

3:05 PM (5 वर्ष पहले)

कविता के सपोर्ट में काम्या

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस के घर में शुरुआत में एजाज खान और कविता कौशिक की दोस्ती देखने को मिली. कविता की एंट्री पर एजाज काफी एक्साइटेड नजर आए. इसके बाद कविता ने भी दोस्ती दिखाते हुए एजाज को सुरक्षित किया. उन्हें रेड जोन से बाहर निकाला. जिसके बाद एजाज खान घर के कैप्टन बन गए. लेकिन एजाज के कैप्टन बनते ही दोनों के रिश्ते का सीन ही पलट गया. गुरुवार के एपिसोड में एजाज और कविता के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला. जिसके बाद कविता ने एजाज को कहा कि आप मेरे दोस्त नहीं हैं, केवल थोड़ी-बहुत बातचीत हो जाने से कोई दोस्त नहीं बन जाता है. कविता ने एजाज को खूब सुनाया, गालियां दी. हालांकि, एजाज अपने गुस्से पर काबू रखते हुए हर चीज का जवाब दे रहे थे. अब कविता की दोस्त काम्या उनके सपोर्ट में हैं. काम्या ने ट्वीट कर लिखा- अरे इतनी अच्छी दोस्त है कविता कौशिक तो उसे रेड जोन में क्यों भेज दिया? जिसने आपको सुरक्षित किया उसी को डेंजर जोन में भेज दिया. चलो कविता आपको दोस्त नहीं मानती पर आप तो मानते हैं ना फिर ऐसे कैसे कर दिया? और पार्टीज में हम सब फोटोज क्लिक करते हैं.

2:27 PM (5 वर्ष पहले)

कविता को बीबी फैंस ने किया ट्रोल

Posted by :- Hansa Koranga

यूजर्स ने कविता को खूब सारी खरी खोटी सुनाई है. लोगों का मानना है कि कविता ने बिना बात के हंगामा किया. एजाज को बुरी भली बातें कहीं. कविता की इन बातों और आरोपों से एजाज काफी हर्ट हैं. अपकमिंग एपिसोड में एजाज रोते हुए भी नजर आएंगे. जिस तरह से एजाज ने कविता कौशिक के हंगामे को हैंडल किया इसकी ट्विटर पर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा- आज कविता ने अपने ड्रामे की वजह से कई सारे सपोर्ट्स को खो दिया है. शख्स ने कविता को फेक भी बताया. लोग एजाज खान के लिए काफी बुरा महसूस कर रहे हैं. यूजर्स ने कविता को ओवरएक्टिंग की दुकान बताया है. उनके बिहेवियर को चीप करार दिया है. 

2:06 PM (5 वर्ष पहले)

शादी की रस्मों के लिए घर से निकलीं काजल अग्रवाल

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने वाली हैं. वो आज (30 अक्टूबर) को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काजल अपनी शादी की रस्मों के लिए घर से होटल के लिए रवाना हो गई हैं.  उन्होंने घर से निकलते वक्त अपनी मां के साथ स्पॉट किया गया. काजल ने अपनी मां के साथ कैमरे के सामने पोज दिए.  इस दौरान वो पिंक कलर के आउटफिट में नजर आईं.
 

1:36 PM (5 वर्ष पहले)

Taish: इंटेंस ड्रामा, बदले का जुनून और सस्पेंस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

शैतान जैसी फिल्म का निर्देशन करने के बाद बिजॉय नाम्बियार ने ओटीटी पर तैश बनाई है. शैतान और तैश में एक बात कॉमन रही है, वो ये है कि सस्पेंस की भरमार है और अंत तक उसे संभालकर रखने की कोशिश रही है. अगर सीरीज की धीमी शुरुआत का क्रेडित बिजॉय को जाता है तो बाद के एपिसोड में दिखी वापसी का क्रिडित भी उन्हीं की खाते में जाएगा. उन्होंने ठीक समय पर एक्सीलेटर पर पैर रखा और तैश को डूबने से बचा लिया. ओटीटी के लिहाज से तैश एक बढ़िया सीरीज बनकर बाहर निकली है जिसे एक बार देखा जा सकता है.

Advertisement
1:36 PM (5 वर्ष पहले)

आर माधवन की फिल्म में पत्रकार बनने जा रहे हैं शाहरुख खान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आर माधवन इस समय फिल्म रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था. माधवन लंबे समय से नंबी नारायण की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते थे. इस फिल्म का निर्देशन से लेकर लेखन तक, हर पहलू खुद आर माधवन ही संभाल रहे हैं. अब खबर आ रही है कि माधवन ने इस फिल्म में शाहरुख खान को भी कास्ट किया है. फिल्म में शाहरुख एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

1:35 PM (5 वर्ष पहले)

अली अब्बास जफर की फिल्म में कटरीना बनेंगी सुपरहीरो!

Posted by :- sudhanshu maheshwari

लंबे समय से अली इंडिया में सुपरहीरो बेस्ड फिल्म बनाना चाहते थे. अब वे अपनी पहली ऐसी ही फिल्म की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहली फिल्म में अली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को कास्ट कर रहे हैं. फिल्म में कैटरीना एक सुपरहीरो के रोल में नजर आने वाली हैं. हैरानी इस बात की है कि फिल्म में कोई भी मेल कलाकार नहीं होने जा रहा है. कैटरीना के अपोजिट किसी भी मेल स्टार को कास्ट नहीं किया गया है. ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ कैटरीना के कंधों पर टिकी रहने वाली है.

1:35 PM (5 वर्ष पहले)

अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी शाहरुख की फिल्म पठान!

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब पठान की रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक शाहरुख की इस मेगा बजट फिल्म को अगले साल दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है. शाहरुख ने पहले भी अपनी हर बड़ी फिल्म को दिवाली पर ही रिलीज किया है. इससे पहले 2014 में एक्टर की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को दिवाली पर रिलीज किया था. अब पूरे 6 साल बाद खबर आ रही है कि एक्टर अपनी इस खास फिल्म को भी दिवाली पर रिलीज करना चाहते हैं. 

1:35 PM (5 वर्ष पहले)

तारक मेहता के गोगी को मिली है जान से मारनी की धमकी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

समय शाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. उनके मुताबिक 27 अक्टूबर को कुछ लोगों ने उन्हें उनके मुंबई वाले घर में आकर डराया-धमकाया है. इस बारे में उन्होंने लिखा है- ये आदमी दो दिन पहले मेरी बिल्डिंग में आया था, गाली गलौज करने लगा, मुझे नहीं पता क्यों. उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी. बोला कि मुझे मार देगा. मैं ये जानकारी इसलिए शेयर कर रहा हूं जिससे मेरे परिवार और फैन्स को सबकुछ पहले से पता रहे.  मालूम हो कि समय ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक शख्स नजर आ रहा है. ये फुटेज एक्टर के बिल्डिग के सीसीटीवी फुटेज का बताया जा रहा है.
 

1:18 PM (5 वर्ष पहले)

अनन्या के जन्मदिन पर बेस्टफ्रेंड सुहाना ने शेयर किया अनसीन वीडियो

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्यों से लेकर फैंस और दोस्त उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं. अनन्या पांडे के बर्थडे पर ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. अनन्या और सुहाना बचपन से बेस्ट फ्रेंड हैं. आज दोस्त के जन्मदिन पर सुहाना ने खास अंदाज में अनन्या को विश किया.

Advertisement
1:10 PM (5 वर्ष पहले)

निक्की के सामने फूट-फूटकर रोए एजाज

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस में एजाज और कविता के रिश्ते में दरार आ गई है. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें एजाज पहली बार बिग बॉस हाउस में फूट-फूटकर रोते दिखे. वे कविता की बातों से बुरी तरह आहत हैं. एजाज काफी तनाव में हैं. उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा जो कुछ कविता ने उन्हें कहा. एजाज कहते हैं- मैंने कविता को सच में दोस्त माना था. उसने बोला कि मैंने उसका इस्तेमाल किया. मुझे मालूम नहीं कौन मुझसे प्यार करता है. मेरा भाई सच कहता है कि मुझे सच में अक्ल नहीं है. इसलिए मैं रिलेशनशिप में नहीं पड़ता हूं.

1:08 PM (5 वर्ष पहले)

राहुल वैद्य पर भड़कीं जैस्मिन भसीन

Posted by :- Hansa Koranga

राहुल के साथ हुई अपनी लड़ाई से जैस्मिन अभी तक उबर नहीं पाई हैं. उनकी रातों की नींद उड़ गई है. जैस्मिन ने शार्दुल पंडित से कहा कि उनके लिए इससे बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. जैस्मिन कहती हैं- ऐसे तो मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी. उसने मुझे उस दिन धमकी दी कहा कि चोट लगा दूंगा. राहुल का इरादा मुझे चोट पहुंचाने का था. मैं रात में नींद में चौंक रही हूं. मैं इतना हंस बोल रही हूं ताकि मैं उस बात को भुला सकूं. लेकिन मेरे दिमाग से वो चीज नहीं निकल रही है. राहुल की शक्ल देखकर मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. मैं उसकी शक्ल को बर्दाश्त नहीं कर सकती. या तो मैं यहां से चली जाऊं या फिर वो मेरे सामने से चला जाए. 

12:44 PM (5 वर्ष पहले)

बदला 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम, मुकेश खन्ना बोले- मेरी बात मानी गई

Posted by :- pallavi

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया है. अक्षय की फिल्म का नाम अब लक्ष्मी कर दिया गया है. इस फिल्म के नाम को बदलने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ एक्टर मुकेश खन्ना ने भी आवाज उठाई थी. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए फेमस मुकेश खन्ना ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ‘मैं इस बात से काफी खुश हूं कि सोशल मीडिया पर कही मेरी बात को मानते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया.'

11:32 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस में चला मराठी सॉन्ग

Posted by :- Hansa Koranga

गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने मॉर्निंग सॉन्ग में मशहूर गाने झ‍िंगाट को प्ले किया. गाने का मराठी वर्जन शो में प्ले किया गया. फिल्म सैराट का ये गाना है जो कि मराठियों के बीच बेहद ही फेमस पार्टी सॉन्ग है. सैराट का हिंदी में रीमेक भी बना था. इस फिल्म का नाम धड़क था. इसमें भी झ‍िंगाट को रीक्रिएट किया गया. लेकिन गाने के बोल हिंदी में थे. गौर करने वाली बात ये है कि मराठी विवाद के बाद बिग बॉस में ये गाना चला, वो भी हिंदी नहीं मराठी वर्जन.

11:22 AM (5 वर्ष पहले)

इरफान को गए बीते 6 महीने, बेटे बाबिल ने शेयर की तस्वीर

Posted by :- pallavi

बाबिल खान द्वारा शेयर की गई फोटो में इरफान अपने बेटे संग एक बोट पर खड़े हैं और नीचे की तरफ देख रहे हैं. दोनों ने सर्दियों के कपड़े पहने हुए हैं. इरफान ने अपने सिर पर बीनी पहनी है तो वहीं बाबिल के गले में मफ्लर है जो बताता है कि दोनों बाप-बेटे सर्दी के समय में बोट पर समन्दर की सैर करने निकले थे. फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, '2 मैन स्क्वाड.'

Advertisement
10:59 AM (5 वर्ष पहले)

KBC के मंच पर पहुंचा वो कर्मवीर, जिसने उतारा मैला ढोने का बोझ

Posted by :- pallavi

गटर साफ करना, मैला उठाना जैसे कामों को आज भी समाज में नीचा माना जाता है. देश में हजारों-लाखों लोग ऐसे हैं जो आज भी मैला उठाने का काम कर रहे हैं. लेकिन एक इंसान जिसने कईयों के सिर से इसका बोझ उतारा है वो हैं बेजवाड़ा विल्सन. सफाई कर्मचारी आन्दोलन की शुरुआत करने वाले बेजवाड़ा विल्सन कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर स्पेशल में नजर आने वाले हैं. यहां वे मैला ढोने वाले लोगों के बारे में और अपने आन्दोलन के बारे में बात करेंगे. 
 

10:51 AM (5 वर्ष पहले)

खत्म होगा 'कोकिलाबेन' का ट्रैक!

Posted by :- pallavi

टीवी के फेमस शो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन, साथ निभाना साथिया 2 धमाल मचा रहा है. इस शो को कुछ समय पहले जबरदस्त सुर्खियां तब मिली थी जब इससे जुड़ा एक मीम वीडियो रसोड़े में कौन था सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी मीम के वायरल होने के बाद मेकर्स ने शो का दूसरा सीजन लाने का फैसला कर लिया था. ऐसे में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपल पटेल और मोहम्मद नाजिम जैसे स्टार्स टीवी पर वापस आए. हालांकि अब खबर है कि रूपल शो को छोड़ रही हैं.

10:11 AM (5 वर्ष पहले)

नेहा की शादी की अनसीन तस्वीरें वायरल

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी कर ली थी. नेहा लगातार अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. अब उन्होंने कुछ अनदेखी फोटोज को शेयर किया है. 
 

9:51 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना दिलैक का बिग बॉस पर वार

Posted by :- Hansa Koranga

रुबीना दिलैक ने बिग बॉस पर फेवरेटिज्म करने का आरोप लगाया. अभिनव से बात करते हुए रुबीना ने कहा- मैं फिर से कह रही हूं फैसला उस फेवर में जाएगा जहां कवरेज वैल्यू के हिसाब से पलड़ा भारी और ज्यादा होगा. इसे समझो. मैं भी यही समझी हूं. अगर वो लोग टीआरपी या फुटेज जो भी दे रहे हैं तो उनके फेवर में फैसला जाएगा. वे रेड जोन में जाकर भी चिल्लम चिल्ली कर रहे हैं. रुबीना की इस बात से नैना सिंह भी सहमत दिखीं.

9:51 AM (5 वर्ष पहले)

राहुल ने मांगी जान से माफी

Posted by :- Hansa Koranga

राहुल वैद्य ने जान से नेपोटिज्म कमेंट के लिए माफी मांगी. राहुल ने जान से कहा- मुझे पता नहीं था तेरे पैरेंट्स अलग हो गए हैं. इसलिए मैं अपने कमेंट पर माफी मांगता हूं. पैरेंट्स के बिछड़ने का दुख शायद में कभी महसूस नहीं कर पाऊंगा. लेकिन मेरे कहने के लिए और तुझे दुख देने के लिए सॉरी. जवाब में जान कुमार सानू कहते हैं- कोई बात नहीं भाई. भगवान करें तुम पैरेंट्स के अलग होने का दुख कभी महसूस भी ना करो. मैं उन लोगों के जैसा नहीं हूं जो दिल में बातें पालकर रखे.

Advertisement
7:52 AM (5 वर्ष पहले)

एजाज खान बने नए कैप्टन

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस हाउस में एजाज खान नए कैप्टन बन गए हैं. कैप्टेंसी टास्क में रेड जोन में मौजूद सदस्यों ने एजाज खान को कैप्टन बनाने का फैसला किया था. जिसमें वे कामयाब भी रहे. कैप्टन बनते ही एजाज खान की कविता कौशिक से लड़ाई भी हुई. तबादले वाले टास्क के बाद कविता कौशिक रेड जोन में चली गई हैं और निक्की ग्रीन जोन में वापस आ गई हैं. 

7:51 AM (5 वर्ष पहले)

आज काजल अग्रवाल लेंगी सात फेरे

Posted by :- Hansa Koranga

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के लिए आज का दिन काफी खास है. आज उनकी शादी जो होने वाली है. वे अपने मंगेतर गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. काजल की शादी मुंबई में परिवारवालों की मौजूदगी में होगी. कोरोना की वजह से शादी का इवेंट प्राइवेट रखा गया है. काजल ने सोशल मीडिया पर हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं. काजल के फैंस उन्हें दुल्हन के लिबास में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.