Advertisement

Entertainment Live: सुहाना खान की नई फोटो वायरल, बिग बॉस में हुआ बंटवारा

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 नवंबर 2020, 12:04 AM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं बिग बॉस के घर में बंटवारा हो गया है. रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन आमने-सामने खड़े हैं. वहीं निक्की तंबोली की मनमानी भी देखने को मिली.

सुहाना खान

हाइलाइट्स

  • चर्चा में सुहाना खान की नई फोटो
  • बिग बॉस में आमने-सामने रुबीना-जैस्मिन
  • रुबीना ने घर के काम करने से किया मना
  • कविता से रुबीना की हुई बहस
12:04 AM (5 वर्ष पहले)

सालों से इंडियन आइडल में बैक स्टेज किया काम

Posted by :- sudhanshu maheshwari

युवराज ने ऑडिशन में एक मराठी गाना गाया था. उनके सुर इतने पक्के हैं कि तीनों विशाल, नेहा और हिमेश की आंखे भी नम हो गईं. विशाल तो इतने ज्यादा हैरान रह गए कि वो कुछ बोलने की स्थिति में ही नहीं दिखे. युवराज की गायकी देख सभी बस उनकी तारीफ करते रह गए. हिमेश ने उन्हें अपना फैन तक बता दिया. सिर्फ यही नहीं, इस खास मौके पर युवराज को सपोर्ट करने के लिए इंडियन आइडल के ही दूसरे क्रू मेंबर आए थे. सभी बस युवराज को जीतते हुए देखना चाहते थे.

12:03 AM (5 वर्ष पहले)

एजाज की इंसानियत का निक्की ने उठाया फायदा, रुबीना-जैस्मिन में जंग

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बिग बॉस के घर में अब कुछ ऐसे नाटकीय मोड़ आते दिख रहे हैं, जिस वजह से रिश्तों में नफरत की बड़ी और गहरी दीवार खिचने जा रही है. शो की शुरुआत में जो कंटेस्टेंट एक दूसरे के पक्के दोस्त समझे जाते थे, अब वो ही एक दूसरे पर ऐसे-ऐसे तंज कस रहे हैं कि तकरार का बढ़ना लाजिमी दिख रहा है. गुरुवार के एपिसोड में एक तरफ तो एजाज खान की एक गलती ने निक्की को फायदा पहुंचाया, तो वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन और रुबीना में पहली बार लड़ाई होती दिख गई.

10:12 PM (5 वर्ष पहले)

भारती के ड्रग्स कनेक्शन पर बोलीं राखी सावंत

Posted by :- pallavi

अब विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने भारती और हर्ष का नाम ड्रग्स केस में आने को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. राखी ने सवाल उठाया है कि आखिर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का ही नाम क्यों ड्रग्स केस में आ रहा है, किसी मंत्री के बेटे का क्यों नहीं आ रहा. भारती ने यह भी कहा है कि उन्हें शक है कि भारती और हर्ष को फंसाया गया है. उन्होंने क्यों इल्जामों को मां लिया वो नहीं समझ पा रही हैं. 

9:27 PM (5 वर्ष पहले)

KBC: बीमारी के कारण नहीं बढ़ा कद, लेकिन ज्ञान से मारी बाजी

Posted by :- pallavi

अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट अंकुश शर्मा हॉट सीट पर पहुंच गए हैं. आज के एपिसोड में आप अंकुश को गेम खेलते और 50 लाख रुपये तक की धनराशि के सवाल तक जाते देखेंगे. शो के नए प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें अंकुश अपनी बीमारी के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement
8:32 PM (5 वर्ष पहले)

TRP: अनुपमां ने फिर मारी बाजी

Posted by :- pallavi

साल 2020 के 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ चुकी है और लम्बे समय से टॉप पर रहने वाले शो अनुपमां ने अभी तक अपनी नंबर 1 की जगह को बरकरार रखा है. लेकिन इस हफ्ते कुछ नए शोज भी इस लिस्ट में शामिल हुए है. आइये आपको इनके बारे में बताएं.

7:44 PM (5 वर्ष पहले)

सारा अली खान की फिल्म को डिसलाइक करने की तैयारी

Posted by :- pallavi

सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 की रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुके है. साथ ही यह भी बताया गया है कि 28 नवम्बर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फिल्म के साथ-साथ हीरोइन सारा अली खान धड़ल्ले से ट्विटर पर ट्रेंड हो रही हैं. 

7:42 PM (5 वर्ष पहले)

Film Wrap: सामने आया अभिषेक का 'बॉब बिस्वास' लुक, सना खान का ससुराल में हुआ वेलकम

Posted by :- pallavi

एंटरटेनमेंट जगत में फिल्मों की रिलीज का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है. एक के बाद एक फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही है तो नई फिल्मों के ऐलान भी हो रहे हैं. गुरूवार के दिन जहां फिल्म कुली नंबर 1 की रिलीज डेट का ऐलान हुआ वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास का लुक भी सामने आया. इतना ही नहीं टीवी की दुनिया में भी हलचल देखने को मिली. जानिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्या हुआ आज.

6:36 PM (5 वर्ष पहले)

सेलेब्स के मालदीव वेकेशन पर वायरल मीम्स

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों छुट्टियां मनाने के मूड में हैं और सभी की फेवरेट सिर्फ एक ही जगह बनी हुई है और वो है मालदीव्स. कोरोना के इस हाल में बॉलीवुड के सेलेब्स रिलैक्स करने और घर से बाहर समय बिताने के लिए साउथ एशिया के मालदीव्स जा रहे हैं. कटरीना कैफ से लेकर सोनाक्षी सिंहा, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, तापसी पन्नू, रकुल प्रीत सिंह, समांथा और नागा चैतन्या तक लगभग हर दूसरा स्टार स्टार या तो मालदीव्स जाकर आ चुका है या फिर जा रहा है. ऐसे में इंटरनेट पर स्टार्स की खूब फोटोज वायरल हो रही हैं और यूजर्स एक्टर्स का मजाक भी बना रहे हैं. 

6:01 PM (5 वर्ष पहले)

अमिताभ ने शेयर की पुरानी तस्वीर

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के महानायक उम्र के इस पड़ाव पर भी 12-15 घंटे तक प्रतिदिन काम करते हैं. हालांकि वह कितने ही व्यस्त क्यों न हों, हमेशा अपने फैन्स के लिए थोड़ा वक्त जरूर निकालते हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अमिताभ ने हाल ही में अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.

Advertisement
6:00 PM (5 वर्ष पहले)

9 साल का हुआ आमिर खान का बेटा

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का बेटा आजाद बुधवार को 9 साल का हो गया. कोरोना काल में आजाद ने अपना बर्थडे घर पर ही सेलिब्रेट किया. ये छोटी सी बर्थडे पार्टी पंचगनी में आयोजित की गई जिसमें आमिर की बेटी इरा खान भी शामिल हुईं.

5:55 PM (5 वर्ष पहले)

करण जौहर को मधुर भंडारकार ने थमाए 4 नोटिस, नहीं मिला जवाब

Posted by :- Shubhi Saxena

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस को भेजे गए सभी नोटिसों को अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा किए. जिसमें करण की आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज, 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का जिक्र हैं. उन नोटिस पर अभी तक करण जौहर का कोई जवाब नहीं आया हैं.

5:54 PM (5 वर्ष पहले)

सैलून पहुंचीं प्र‍ियंका चोपड़ा, नए हॉलीवुड प्रोजेक्ट की हो रही तैयारी

Posted by :- Shubhi Saxena

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने अगले प्रोजेक्ट, टेक्स्ट फॉर यू की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने शूट से पहले एक मैनीक्योर और बालों में कलर करवाती हुई नजर आई. प्रियंका की आगामी फिल्म की शूटिंग इस शुक्रवार से होगी शुरू. इस फिल्म में वह पांच बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकीं सेलीन डियोन के साथ नजर आएंगी.

5:23 PM (5 वर्ष पहले)

चर्चा में काजल अग्रवाज की बैकलेस रेड ड्रेस

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को मुंबई में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी के बाद काजल अपने पति गौतम किचलू के साथ मालदीव्स में हनीमून के लिए चली गयी थीं. वहां इस नयी शादीशुदा जोड़ी ने खूब मस्ती की और रोमांटिक समय भी बिताया. 
 

4:04 PM (5 वर्ष पहले)

प्रेग्नेंसी के बाद हार्दिक की पत्नी नताशा ने कैसे किया वजन कम?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोशल मीडिया पर नताशा काफी एक्टिव रहती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने हर बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं अगस्त्य के पैदा होने के बाद नताशा की फिटसे भी सुर्खियों में बनी रही. ऐसा देखा जाता है कि प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ जाता है. लेकिन नताशा की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज को देख सभी हैरान रह गए. वे ना सिर्फ काफी फिट दिखाई दे रही थीं, बल्कि उन्होंने वजन भी काफी कम किया था. खुद नताशा स्टैनकोविच ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में इस बारे में लिखा है. नताशा लिखती हैं- मुझ से कई लोग पूछ रहे हैं कि मैंने वजन कैसे कम किया. अब मैं जिम जाने में या फिर कह लीजिए बहुत मुश्किल ट्रेनिंग में विश्वास नहीं रखती हूं. 

Advertisement
3:38 PM (5 वर्ष पहले)

सना खान का ससुराल में हुआ वेलकम

Posted by :- pallavi

सना खान की जिंदगी के नए पहलु की शुरुआत हो चुकी है. बॉलीवुड छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था और अब उनका ससुराल में आलीशान स्वागत हुआ. सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो सना खान ने शेयर की है. सना खान के ससुराल में खुशियों का माहौल है. सना अपने पिता के लिए प्यार जाता रही हैं तो वहीं पति के हाथों में हाथ डाले बैठे हुए वीडियो शेयर कर रही हैं. सना के स्वागत में उनके ससुराल में बिरयानी भी पकाई गयी. इस बिरयानी का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. 
 

3:38 PM (5 वर्ष पहले)

अदा शर्मा ने शेयर की वेकेशन फोटोज

Posted by :- pallavi

अदा शर्मा ने अपने हॉलिडे की फोटोज शेयर कर बताया है कि वह मालदीव्स नहीं बल्कि तमिलनाडु के महाराजापुरम में समय एन्जॉय कर रही हैं. महाराजापुरम एक छोटा गांव है. इसकी खूबसूरती की झलक अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. 

3:13 PM (5 वर्ष पहले)

तारक मेहता में बदला पोपटलाल का ट्रैक

Posted by :- Monika Gupta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर किरदार की अपनी ही एक कहानी है. सालों से उसी कहानी को अलग-अलग तरीके से दिखाया जा रहा है. जैसे अंजलि का तारक की फिटनेस को लेकर सजग होना, सोढ़ी का पार्टी को लेकर एक्साइटेड होना, जेठालाल का बापूजी (चंपल लाल) से डरना... शो में ऐसा ही एक किरदार है जो पिछले 11 सालों से अपनी शादी का सपना देख रहा है. वो किरदार है पोपटलाल का. शो में पत्रकार पोपटलाल शुरुआत से ही अपने लिए एक लड़की ढूंढ़ रहे हैं. हर बार उसी शादी के ट्रैक को अलग-अलग तरीके से दिखाया जाता है. खैर, इन दिनों पोपटलाल शादी नहीं नौकरी को लेकर चिंतित हैं. हालांकि, शादी का ख्याल उनके जहन से गया नहीं है. लेकिन नौकरी को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित है. दरअसल, उनकी नौकरी चली गई है. वो लंबे समय से तूफान एक्सप्रेस में काम कर रहे थे. और लॉकडाउन लगने के कारण तूफान एक्सप्रेस बंद हो गया और पोपटलाल की किस्मत में शादी के अलावा एक और गम आ गया. 

2:13 PM (5 वर्ष पहले)

प्रियदर्शन ने कंगना रनौत के जन्मस्थली को बताया स्विजरलैंड

Posted by :- Shubhi Saxena

जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रियदर्शन हिमाचल प्रदेश में हंगामा 2 के लिए शूटिंग कर रहें है. जहां उन्होंने हिमाचल की तुलना स्विजरलैंड से करके हिमाचल को बताया सुंदर और साफ. प्रियदर्शन ने अपने लंबे करियर में अलग-अलग भाषाओं के अलावा हिंदी में भी 'हेरा फेरी', 'हंगामा', 'हलचल', 'भागम भाग', 'चुप चुप के', 'ढोल', 'भूल भुलैया' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.

1:55 PM (5 वर्ष पहले)

कब रिलीज होगा ट्रेलर? 

Posted by :- Monika Gupta

वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म लंबे समय से चर्चा में है. पहले ये फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये मूवी अमेजर प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी. फिल्म का जल्द ही ट्रेलर आने वाला है. वरुण धवन ने ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. साथ ही एक पोस्ट भी शेयर किया है. कुली नंबर वन के पोस्टर में सारा अली खान ट्रेडिशनल अटायर में नजर आई. वहीं वरुण धवन 5 अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. इसमें एक में वरुण धवन लड़की के अवतार में दिख रहे हैं. दूसरे में वो कुली के गेटअप में नजर आ रहे हैं. तो बाकी तीनों फोटोज में भी उनका अलग-अलग अवतार दिख रहा है. वरुण धवन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ट्रेलर के आने का समय नोट कर लीजिए. 28 नवंबर को 12 बजे. अमेजन प्राइम वीडियो के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर. मिलते हैं.🙏
#CoolieNo1OnPrime 🎄#CoolieNo1.

Advertisement
1:50 PM (5 वर्ष पहले)

महारानी के किरदार में नजर आएंगी शिल्पा शिंदे, बताया कैसा रहा OTT डेब्यू का एक्सपीरियंस

Posted by :- Puneet Parashar

लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने एकता कपूर की एक वेब सीरीज के जरिए OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. उनकी ये सीरीज दिसम्बर में आने वाली है जिसका नाम है "पौरुषपुर". शिल्पा शिंदे इस वेब सीरीज में रानी मीरावती के किरदार में नजर आएंगी.

1:28 PM (5 वर्ष पहले)

‘मुबंई डायरीज 26/11’ की पहली झलक

Posted by :- Monika Gupta

अमेजन ओरिजिनल की अपकमिंग सीरीज में अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले हीरोज को श्रद्धांजलि दी गई है. मुंबई डायरीज 26/11 सीरीज में मुंबई शहर पर आतंकी हमले के समय अभूतपूर्व संकट का सामना करने वाले और अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले नायकों की बहादुरी को श्रद्धांजलि दी गई है. इस सीरीज का निर्देशन निखिल आडवाणी के साथ निखिल गोंजालविस ने किया है

अमेजन प्राइम वीडियो ने मुंबई पर हुए खौफनाक आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर अग्रिम मोर्चे पर आतंकियों का मुकाबला करने वाले हीरोज की बहादुरी को सलाम किया है. सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 का फर्स्ट लुक जारी किया है. 

1:26 PM (5 वर्ष पहले)

‘मुबंई डायरीज 26/11’ की पहली झलक

Posted by :- Monika Gupta

अमेजन ओरिजिनल की अपकमिंग सीरीज में अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले हीरोज को श्रद्धांजलि दी गई है. मुंबई डायरीज 26/11 सीरीज में मुंबई शहर पर आतंकी हमले के समय अभूतपूर्व संकट का सामना करने वाले और अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले नायकों की बहादुरी को श्रद्धांजलि दी गई है. इस सीरीज का निर्देशन निखिल आडवाणी के साथ निखिल गोंजालविस ने किया है

अमेजन प्राइम वीडियो ने मुंबई पर हुए खौफनाक आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर अग्रिम मोर्चे पर आतंकियों का मुकाबला करने वाले हीरोज की बहादुरी को सलाम किया है. सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 का फर्स्ट लुक जारी किया है. 

12:57 PM (5 वर्ष पहले)

अभिनव की दोस्त हैं या नहीं कविता कौशिक? 

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस के वीकेंड के वार में कविता ने कहा था कि मैं अभिनव को रुबीना से पहले से जानती हूं. हमारी एक बहुत स्ट्रॉन्ग फ्रेंडशिप रही है. आज वो ये बोल रहे हैं कि मैं कविता जी को जानता हूं ये बात मुझे बहुत छोटी लगी. मेरी एक प्वॉइन्ट पर बहुत गहरी दोस्ती थी. हम लगभग रोज मिलते थे. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कविता ये कहती दिख रही हैं कि अभिनव उनके दोस्त नहीं हैं.

द खबरी ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बिग बॉस के घर में जाने से पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में कविता अभिनव संग दोस्ती पर बोलती नजर आ रही हैं. 

12:33 PM (5 वर्ष पहले)

नहीं रहें फुटबॉलर 'डिएगो मैराडोना', बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक

Posted by :- Shubhi Saxena

फुटबाल जगत से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का बुधवार 25 नवंबर को निधन हो गया. माराडोना की उम्र 60 साल की थी. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है की, माराडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. बताया जा रहा है कि माराडोना लंबे समय से बीमार चल रहे थे. डिएगो मैराडोना को महान फुटबॉलर कहा जाता है. माराडोना ने साल 1986 में अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था और एक बड़ी जीत हासिल की. 

Advertisement
12:17 PM (5 वर्ष पहले)

रुबीना-जैस्मिन में लड़ाई

Posted by :- Monika Gupta

टास्क में रुबीना और जैस्मिन के बीच बहसबाजी होते दिखीं. रुबीना जैस्मिन को बोलती हैं कि तुमको हमें शैतान बनाना ही है, हमें डिमोरलाइज करना है करती रहो. इस पर जैस्मिन कहती हैं अपने शब्दों का फेर मुझ पर मत चलाया करो. तो रुबीना कहती हैं शुगर में लपेट-लपेट कर बात करने को भी बदतमीजी में लिया जाता है. तो जैस्मिन बोलती हैं बस बहुत हुआ रुबीना. रुबीना बोलती हैं, तुझसे इतनी इम्मच्योर बातों की मैं उम्मीद नहीं करती हूं. 

आगे रुबीना जैस्मिन से कहती हैं मेरे मुंह पर बात करना मेरे पीछे नहीं. तो जैस्मिन बोलती है चालाकी वाले खेल किसी और के साथ खेलना जो आपकी आदत है. 

12:16 PM (5 वर्ष पहले)

BB 14: अभिनव ने कविता को कहा पागल औरत, 8 साल पुरानी दोस्ती में आई दरार!

Posted by :- Puneet Parashar

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक खुद बिग बॉस में ये बात बता चुकी हैं कि वह और अभिनव शुक्ला 8 साल पुराने दोस्त हैं. हालांकि शो के हर बढ़ते एपिसोड के साथ ये दोस्ती अब तार-तार होती नजर आ रही है. बुधवार के एपिसोड में कविता कौशिक और रुबीना दिलैक के बीच जोरदार झगड़ा देखने को मिला जिसमें कविता ने रुबीना को काफी बुरा भला कहा.

11:25 AM (5 वर्ष पहले)

गौहर खान ने मंगेतर जैद दरबार के साथ शेयर की एक खूबसूरत सेल्फी

Posted by :- Shubhi Saxena

पूर्व बिग बॉस विजेता गौहर खान अकसर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहतीं है, जिसे फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते है. हाल ही में गौहर ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ एक सेल्फी साझा की है. जिसमें वे दोनों बेहद करीब है और एक साथ हमेशा की तरह बहुत अच्छे भी लग रहें है.

11:08 AM (5 वर्ष पहले)

2015 में होने वाली थी एजाज की शादी 

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में एजाज खान शुरू से ही अपने स्टैंड पर खड़े हैं. वो काफी स्ट्रॉन्ग सदस्य बनकर उभरे हैं. एजाज खान की हर पर्सनैलिटी का हर रूप देखने को मिला. वो जितने स्ट्रॉन्ग बाहर से दिखे, उतने ही इमोशनल भी नजर आए. एजाज खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं. बिग बॉस एक्स्ट्रा मसाला क्लिप में एजाज खान इमोशनल दिखे. राहुल ने एजाज से पूछा कि क्या कभी उन्होंने शादी के बारे में सोचा, तो एजाज ने कहा-  2015 में उनकी शादी होने वाली थी. शादी होने में एक महीना बचा था और रिश्ता खत्म हो गया. ड्रेस आ गया था, सब हो गया था. दिमाग हट गया था मेरा. उसकी गलती नहीं थी, दोनों की गलती थी. बराबर निर्णय लिया उसने. एक तरह से म्यूच्यूअल था. लेकिन बराबर था. मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई उसके लिए तैयार था. फंडामेंटल इश्यू सॉल्व ही नहीं हो रहे थे, चीजों को लेकर मैं डर गया, वो चली गई.

10:43 AM (5 वर्ष पहले)

एक-दूसरे की बात सुनने को तैयार नहीं रुबीना-अभिनव, लगातार बढ़ रहा तनाव

Posted by :- Puneet Parashar

टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक बिग बॉस हाउस में शामिल हुए. शुरुआत में दोनों को कई उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ा था लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे का हाथ थामे रखा. अभिनव जहां हमेशा अपनी वाइफ रुबीना को डिफेंड करते रहे तो वहीं रुबीना ने भी हमेशा अभिनव का बदला लेकर हिसाब बराबर किया.

Advertisement
10:42 AM (5 वर्ष पहले)

अली के बर्ताव से भड़के कविता कौशिक के पति, कहा- उसके दिमाग में दिक्कत है

Posted by :- Puneet Parashar

बिग बॉस हाउस के भीतर हाल ही में टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक और अली गोनी की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. कविता कौशिक घर की कप्तान थीं और उन्हें अनुशासनहीनता करने वाले सदस्यों को दंडित करने का टास्क दिया गया था. इसी टास्क के दौरान कविता और अली की भिड़ंत हो गई और अली काफी एग्रेसिव हो गए. 

10:03 AM (5 वर्ष पहले)

'बॉब बिस्वास' में अभिषेक बच्चन को पहचान पाना मुश्किल

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म 'बॉब बिस्वास’की शूटिंग कर रहे हैं. अभिषेक ने कोलकाता में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और 9 दिसंबर तक 'बॉब बिस्वास' के साथ एक्शन में रहेंगे. फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा ने किया है और निर्देशन की कमान संभाली है दिया अन्नपूर्णा घोष ने. किरदारों की बात करें तो अभिषेक की बॉब बिस्वास में चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी.

9:08 AM (5 वर्ष पहले)

गोकुलधाम छोड़कर गए पोपटलाल

Posted by :- Monika Gupta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ा प्लॉट दिखाया जा रहा है. शो में चल रहे प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि पत्रकार पोपटलाल की नौकरी चली गई है. नौकरी जाने की वजह से पोपटलाल काफी दुखी हो गए थे. लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाई और पॉजिटिव रहते हुए, नई नौकरी ढूढ़ने लगे. इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में तारक मेहता एक लेटर पढ़ते हैं, जिसमें लिखा होता है मेरे प्यारे गोकुलधाम वासियों, मेरी वजह से आप सबको बहुत तकलीफ हुई है. मैं गोकुलधाम छोड़कर जा रहा हूं. मेरी चिंता मत करना आपका अपना पोपटलाल. ये सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं. इस प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी सब के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा गया- पोपटलाल ने छोड़ा गोकुलधाम का साथ. क्या हुआ ऐसा?

8:06 AM (5 वर्ष पहले)

भूमि की शानदार अदाकारी

Posted by :- Monika Gupta

भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में भूमि का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. लेक‍िन इससे पहले भी भूमि ने फिल्मों में अपने किरदारों से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. अपनी डेब्यू फिल्म दम लगा के हईशा में वजन बढ़ाने से लेकर सांड की आंख में बूढ़ी दादी तक, हर किरदार में भूमि ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.      
 

8:06 AM (5 वर्ष पहले)

चर्चा में सुहाना खान, वायरल हुई नई फोटो

Posted by :- Monika Gupta

सुहाना खान एक बार फिर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. सुहाना खान ने हाल ही में अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बिंदास अंदाज नजर आ रहा है. सुहाना खान इस फोटो में स्कर्ट पहने दिखाई दे रहीं हैं और उन्होंने इसे कैप्शन में भी मेंशन किया है. सुहाना ने कैप्शन में लिखा "देखो मुझे स्कर्ट में." फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के जाने माने चेहरे भी रिएक्शन दें रहे हैं.