Advertisement

Entertainment Live: पृथ्वीराज के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेंगी मानुषी, जैस्मिन-रुबीना में तकरार

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 नवंबर 2020, 9:48 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. अक्षय कुमार की पृथ्वीराज के बाद मानुषी छिल्लर विक्की कौशल संग फिल्म शूट करेंगी. वहीं बिग बॉस के घर में जैस्मिन-रुबीना के बीच तकरार देखने को मिली. जैस्मिन और रुबीना के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी. रुबीना ने खाना खाने से ही मना कर दिया.

मानुषी छिल्लर

हाइलाइट्स

  • विक्की कौशल संग मानुषी छिल्लर करेंगी शूट
  • जैस्मिन-रुबीना में हुई बहसबाजी
  • इन कंटेस्टेस्ट को मिली कैप्टेंसी की दावेदारी
  • एजाज को भारी पड़ी इंसानियत
9:48 PM (5 वर्ष पहले)

पति के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं सना खान

Posted by :- pallavi

सना खान ने हाल ही में मौलाना मुफ्ती अनस से प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है और अब वह उनके साथ रोमांटिक समय बिता रही हैं. सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सना, अपने पति अनस संग ड्राइव पर निकली हैं. उन्होंने पीच कलर का सूट पहना है. साथ ही उन्होंने अपने चेहरे को भी ढाका हुआ है, जिसकी वजह से सिर्फ उनकी आंखें नजर आ रही हैं. वहीं उनके पति मुफ्ती अनस गाड़ी चला रहे हैं. 

8:31 PM (5 वर्ष पहले)

चर्चा में तैमूर संग करीना की तस्वीर

Posted by :- pallavi

करीना कपूर खान इन दिनों बेटे तैमूर के साथ समय बिताने में लगी हुई हैं. अब करीना कपूर अपने बेटे संग पॉटरी लेसन लेने के लिए निकली हैं. ऐसे में उनका लुक खूब वायरल हो रहा है. करीना कपूर खान ने अपनी इस आउटिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 
 

8:30 PM (5 वर्ष पहले)

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए शेयर किया पोस्ट

Posted by :- pallavi

साल 2020 दुनियाभर के लिए लोगों के लिए मुश्किल रहा है. इस साल का ज्यादातर हिस्सा लोगों ने अपने घर और अपनों के साथ बिताया है. ऐसे में 2020 ने हम सभी को पहले से ज्यादा ताकतवर तो बनाया ही है साथ ही अपने आस पास की चीजों और लोगों की और ज्यादा इज्जत करना भी सिखाया है. 2020 में कुछ मुश्किलों चीजों का सामना करने के बाद एक्ट्रेस, मॉडल और रियलिटी शो जज मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और परिवार को सराह रही हैं. 

8:28 PM (5 वर्ष पहले)

Film Wrap: कंगना की HC में बड़ी जीत, शाहीर शेख ने रचाई सीक्रेट वेडिंग

Posted by :- pallavi

सर्दियों के साथ-साथ शादियों का सीजन भी लौट आया है. देशभर में लोग शादी करने में लगे हैं और यही हाल एंटरटेनमेंट की दुनिया का भी है. स्टार्स कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी के साथ शादी कर रहे हैं. इस लिस्ट में टीवी एक्टर शाहीर शेख का नाम भी जुड़ गया है. वहीं शिव सेना और बीएमसी संग मुकाबले में कंगना रनौत को बड़ी जीत हासिल हुई है. आइये बताएं शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा. 

Advertisement
6:04 PM (5 वर्ष पहले)

इंदू की जवानी: कियारा आडवाणी ने किया ऐसा डांस, वायरल हुआ हीलें टूट गईं

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इनदिनों फिल्म इंदू की जवानी को  लेकर चर्चा में हैं. वे फिल्म से जुड़ी पोस्ट लगातार शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म का नया गाना रिलीज होने जा रहा है. शुक्रवार को गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने का टाइटल ''हीलें टूट गई'' हैं. इस वीडियो सॉन्ग में कियारा बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.

6:04 PM (5 वर्ष पहले)

तमाशा के 5 साल: दीपिका नहीं थीं पहली पसंद, फिल्म का टाइटल भी था अलग

Posted by :- Puneet Upadhyay

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही की थी. करीब डेढ़ दशक लंबे करियर में दोनों कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. दोनों की ही फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली है. दोनों साथ में रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं. रणबीर और दीपिका की राहें भले ही अब अलग हो गई हों मगर आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग भी शानदार है और पसंद की जाती है. रणबीर और दीपिका की फिल्म तमाशा ने रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ बातें.

6:03 PM (5 वर्ष पहले)

एमी अवॉर्ड्स में डेल्ही क्राइम सीरीज की जीत

Posted by :- pallavi

48वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में दिल्ली क्राइम वेब सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड मिला है. इस मौके पर आज तक संवाददाता पूनम शर्मा ने निर्भया की मां आशा देवी से खास बातचीत की. निर्भया की मां ने बताया कि उन्हें इस वेब सीरीज की जीत से कैसा महसूस हो रहा है. साथ ही उन्होंने आज के समाज के लड़कियों के साथ होने वाले दुष्कर्म को कम करने को लेकर भी अपने विचार रखे.

5:59 PM (5 वर्ष पहले)

नोरा फतेही का फेवरेट है ये ब्लैक बैग

Posted by :- pallavi

नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. नोरा के रियलिटी शो लुक से लेकर एयरपोर्ट लुक्स तक सब सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और उनके चर्चे भी खूब होते है. इन दिनों नोरा के आउटफिट्स के साथ-साथ एक चीज जो फैन्स और पैपराजी की नजरों में छाई हुई है, वो है उनका ब्लैक बैग.
 

3:09 PM (5 वर्ष पहले)

हमेशा से हॉरर मूवी करना चाहती थीं भूमि

Posted by :- pallavi

भूमि पेड्नेकर जल्द ही दुर्गामती नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं. 'दुर्गामती: द मिथ' एक हॉरर थ्रिलर है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से प्रीमियर के लिए तैयार है. हमेशा ऐसे किरदार निभाना जिनके साथ दर्शक संबंधित महसूस कर सकते हैं, भूमि ने अपने हर प्रोजेक्ट में अभूतपूर्व काम किया है. ऐसे में इस फिल्म में उनका एक्सपीरियंस कैसा था भूमि ने बताया है.

Advertisement
3:05 PM (5 वर्ष पहले)

शाहीर शेख की गर्लफ्रेंड संग सीक्रेट वेडिंग

Posted by :- pallavi

टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक शाहीर शेख ने शादी कर ली है. ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर का रोल प्ले करने वाले एक्टर शाहीर ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग शादी कल ली है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से कपल ने कोर्ट मैरिज की है और वे अगले साल यानी 2021 में पूरे रीति-रिवाज से शादी करेंगे.

2:44 PM (5 वर्ष पहले)

अली गोनी-जैस्मिन भसीन का ऑडियो क्लिप हुआ लीक!

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर जैस्मिन भसीन और अली गोनी की केमिस्ट्री इस बार बिग बॉस 14 में दर्शकों को खास पसंद आ रही है. दोनों के बीच जो अंडरस्टैंडिंग है, उसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. जैस्मिन ने शो में पहले एंट्री ली थी और अली कुछ हफ्ते बाद घर में पहुंचे थे. उन्हें गेम में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी. अब दोनों का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर जो कि डेढ़ मिनट का है. दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो दोनों का है जिसमें दोनों शो में एक्सटेंशन और अपने कॉन्ट्रैक्ट पेपर में लिखी बातों के बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि, इस ऑडियो की आजतक पुष्टि नहीं करता. 
 

2:34 PM (5 वर्ष पहले)

कोर्ट ने कंगना के बयानों को बताया गैरजिम्मेदाराना, कहा- उन्हें संयम बरतना चाहिए था

Posted by :- Puneet Parashar

कंगना रनौत दफ्तर तोड़फोड़ मामले में शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने बीएमसी की मंशा को गलत बताते हुए उसे फटकार लगाई है और कहा है कि तोड़फोड़ में हुए नुकसान का मूल्यांकन होने के बाद BMC से हर्जाने की राशि कंगना को देने की बात कही है.

2:34 PM (5 वर्ष पहले)

पुरानी फिल्म, नया कलेवर, क्या हिट होगा डेविड धवन का ये प्लान?

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर वीडियो शुक्रवार को रिलीज होने जा रहा है. डेविड धवन निर्देशित ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा व करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म का ही रीमेक है. उस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था.

2:19 PM (5 वर्ष पहले)

कैसा होगा आदित्य की शादी का फंक्शन?

Posted by :- Monika Gupta

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण शादी करने जा रहे हैं. गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ वो शादी के बंधन में बधने जा रहे है. जानकारी के मुताबिक, दोनों 1 दिसंबर को मंदिर में जाकर सात फेरे लेंगे. कोरोना काल के बीच आदित्य ने बताया कि उनकी शादी का फंक्शन कैसा होगा. आदित्य ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया कि उनकी शादी का फंक्शन बहुत ही सिंपल होने वाला है. कोरोना के कारण 1 दिसंबर को होने वाली शादी में सिर्फ बेहद ही करीबियों को बुलाया गया है. शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. एक छोटा सा रिसेप्शन भी दिया जा रहा है, जिसमें घर के लोग, दोस्त और रिश्तेदार होंगे. म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से भी सिर्फ वे ही लोग इस शादी में होंगे जो आदित्य के बेहद ही करीबी हैं.

Advertisement
1:51 PM (5 वर्ष पहले)

KBC का मंच करेगा उस कर्मवीर को सलाम, जिसने बदला 20 हजार दिव्यांगों का जीवन

Posted by :- Puneet Parashar

कौन बनेगा करोड़पति के आज के खास एपिसोड का हिस्सा बनेंगे हजारों दिव्यांग बच्चों की जिंदगी बदल चुके डॉ जीतेंद्र अग्रवाल. केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में हॉटसीट पर बैठेंगे डॉ जीतेंद्र अग्रवाल और चैंपियन के रूप में उनके साथ होंगी उनकी पत्नी डॉ. सुमन अग्रवाल. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं डॉ. जीतेंद्र और क्या हैं उनकी उपलब्धियां.

12:42 PM (5 वर्ष पहले)

कृषि बिल पर पंजाब-हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन, दिलजीत बोले- 'बाबा भला करें'

Posted by :- Puneet Upadhyay

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है. कोरोना काल में ऐसे प्रोटेस्ट का होना और भी चिंताजनक है. बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. सिंगर दिलजीत दोसांझ और सोनू सूद समेत सेलेब्स ने प्रोटेस्ट पर प्रतिक्रिया दी है.

11:55 AM (5 वर्ष पहले)

संजय दत्त से मिलीं कंगना

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक्टर संजय दत्त से हुई. कंगना ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त के साथ फोटो शेयर की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. कंगना ने लिखा- जब मुझे पता चला कि हम हैदराबाद के एक ही होटल में ठहरे हैं, तो मैं आज सुबह संजू सर से मिलने के लिए और उनकी तबीयत का पूछने के लिए गई. और मैं खुशी से सरप्राइज थी ये देखकर कि वो अभी पहले भी हैंडसम और हेल्दी लग रहे. हम आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं.

11:55 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना दिलैक के सपोर्ट में फैंस

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस की मोस्ट टॉक ऑफ द टाउन कंटेस्टेंट हैं. उन्हें फैंस बहुत सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने शो में पति अभनिव शुक्ला के साथ एंट्री ली है. शो में रुबीना काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में दिखी हैं. हाल ही में उनकी अपनी सबसे अच्छी दोस्त जैस्मिन भसीन संग जबरदस्त लड़ाई हो गई. दोनों ने एक-दूसरे से दोस्ती तक तोड़ दी. इसके बाद रुबीना के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं. और रुबीना के लिए ट्वीट कर हे हैं. रुबीना का नाम भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस रुबीना की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें स्ट्रॉन्ग वुमेन बता रहे हैं. साथ ही कुछ लोग इस बात से भी खुश हैं कि रुबीना और जैस्मिन अलग हो गए. क्योंकि उन्हें लगता है कि जैस्मिन रुबीना की अच्छी-सच्ची दोस्त नहीं थी.

11:40 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना को मिला देवोलीना भट्टाचार्जी का साथ

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में शुरुआत से ही रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की दोस्ती देखने को मिली. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखीं. दोनों एक-दूसरे के लिए अक्सर खड़ी रहती थीं. लेकिन अब दोनों के बीच वो पहले जैसी बॉन्डिंग नहीं रही. गुरुवार के एपिसोड में दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. रुबीना और जैस्मिन के बीच झगड़ा हो गया. एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस पर रिएक्ट किया है. देवोलीना शो को अच्छे से फॉलो कर रही हैं. वो जरुरी मुद्दों पर अपनी राय देती हैं. देवोलीना रुबीना दिलैक के सपोर्ट में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि अच्छा है कि रुबीना की आंखें तो खुलीं. और अब वो उम्मीद कर रही हैं कि जल्द ही रुबीना और अभिनव के बीच की तकरार खत्म हो जाए. देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा- शुक्र है रुबीना की आंखें तो खुल गईं. उम्मीद है कि अभिनव का भी पर्दा उठे और वो फिर से हैप्पली रुबीनव ही रहें.

Advertisement
11:24 AM (5 वर्ष पहले)

मिर्जापुर के रॉबिन ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, देखें शादी की तस्वीरें

Posted by :- Puneet Parashar

अभिनेता प्रियांशु पेनयुली और वंदना जोशी देहरादून में शादी के बंधन में बंध गए हैं. मिर्जापुर में रॉबिन का किरदार निभाकर लोकप्रिय हो चुके प्रियांशु और वंदना बीते दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की शादी कोविड की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए हुई.

11:24 AM (5 वर्ष पहले)

राजकुमार राव का गर्लफ्रेंड संग रोमांस, तस्वीर पर प्रियंका चोपड़ा ने किया ये कमेंट

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आजकल अपनी फिल्म छलांग को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में उन्होंने एक पीटी टीचर का किरदार निभाया है. वर्क फ्रंट से इतर पर्सनल लाइफ की बात करें तो राजकुमार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी फ्रैंक हैं. वह अपनी लेडी लव पत्रलेखा के लिए खुलेआम सोशल मीडिया पर मोहब्बत का इजहार करते रहते हैं.

10:29 AM (5 वर्ष पहले)

वापस आ रहा वो सिंगर जिसकी आवाज सुनकर अनिल कपूर बोले थे- तुम्हें गोद लेना चाहता हूं

Posted by :- Puneet Upadhyay

इंडियन आइडल रियलिटी शो एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है. कोरोना काल में सिंगिंग के धुरंधर देश के कोने-कोने से इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं. इस बार शो में पार्टिसिपेट करने के लिए वो शख्स पहुंचा है जो पहले भी इंडियन आइडल के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है. इंडियन आइडल जूनियर से अपनी पहचान बनाने और सभी को अपनी आवाज का दीवाना बना देने वाले सिंगर वैष्णव अब बड़े हो चुके हैं और वे इंडियन आइडल 2020 के लिए ऑडिशन देने पहुंचे हैं. उन्हें देख कर सारे जज भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

9:52 AM (5 वर्ष पहले)

पृथ्वीराज के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेंगी मानुषी

Posted by :- Monika Gupta

मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार संग फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाली हैं. वो इस फिल्म में मुख्य किरदार में होंगी. इसी बीच खबरें हैं कि मानुषी इस फिल्म की शूटिंग के बाद विक्की कौशल के साथ दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी.

9:50 AM (5 वर्ष पहले)

जैस्मिन की टीम ने जीता बंटवारा टास्क

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में इन दिनों कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए टास्क चल रहा है. इस टास्क ने घर में बवाल कर दिया है. दो अच्छी दोस्तों के बीच दरार आ गई. रुबीना और जैस्मिन की दोस्ती टूटती नजर आ रही है. घर में उन दोनों के बीच खूब बहसबाजी हुई. टास्क का नाम है बंटवारा. दो दिन से ये टास्क चल रहा है. इसी बीच खबरें हैं कि जैस्मिन की टीम ने ये टास्क जीत लिया है. बिग बॉस के फैन पैज द खबरी के मुताबिक, जैस्मिन की टीम ने ये टास्क जीत लिया है. द खबरी ने ट्वीट कर लिखा- जैस्मिन की टीम ने बंटवारा टास्क जीत लिया है. जैस्मिन, निक्की, अली और राहुल की टीम कैप्टेंसी के लिए दावेदार बने हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन घर का नया कैप्टन बनता है.

Advertisement
7:50 AM (5 वर्ष पहले)

 बप्पी लहरी क्यों पहनते हैं इतना सोना?

Posted by :- Monika Gupta

बप्पी लहरी सिर्फ गाने की वजह से फेमस नहीं हैं. बल्कि उनका अपने शरीर पर ढेर सारा सोना धारण करना भी सुर्खियों में बने रहता है. बप्पी बॉलीवुड के एक लौते ऐसे सिंगर हैं जो इतना सोना पहनकर चलते हैं.अब फैन्स को तो उन्हें इस अदांज में देखने की आदत हो चुकी है, लेकिन फिर भी ये सवाल आती ही है कि आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं. क्यों बप्पी लहरी को सोना इतना ज्यादा पसंद है? खुद बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में इस बात से पर्दा उठा दिया था. उन्होंने एक हॉलीवुड कलाकार की वजह से सोना पहनना शुरू कर दिया था. इसे लेकर उन्होंने एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया था. बप्पी ने बताया था- मुझे हॉलीवुड कलाकार एलविस प्रेस्ली काफी पसंद थे. मैंने देखा था कि वे हमेशा एक सोने की चेन पहना करते थे. मुझे उनका वो अंदाज इंप्रेस कर गया था.
 

7:49 AM (5 वर्ष पहले)

जैस्मिन-रुबीना में तकरार

Posted by :- Monika Gupta

खैर ये विवाद खत्म हुआ और जैस्मिन-रुबीना के बीच तकरार वाला सेगमेंट शुरू हो गया. निक्की विवाद के दौरान ही जैस्मिन और रुबीना के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी. लेकिन उसके बाद ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि रुबीना ने खाना खाने से ही मना कर दिया. उन्होंने जैस्मिन की सोच को भी छोटा बता दिया. दोनों ही तरफ से कई तरह की बाते कही गईं, लेकिन ये तकरार खत्म होती नहीं दिखी. अब आने वाले एपिसोड भी इस बदले समीकरण का असर देखने को मिलने वाला है.