Advertisement

Entertainment Live: सलमान खान ने भांजी आयत संग शेयर की वीडियो, रुबीना-अभिनव में हुई लड़ाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जनवरी 2021, 9:41 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में आज का दिन काफी रोमांचक होने वाला है. सलमान खान ने अपनी फिल्म अंतिम के लुक में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भांजी आयत के साथ क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं बिग बॉस के घर में तहलका मचा हुआ है. एक तरफ सोनाली फोगाट रो-रोकर घर जाने की बात कह रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ हो गई है रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की लड़ाई. ये सब और एंटरटेनमेंट से जुड़ा और भी बहुत कुछ जानने के लिए जुड़े रहिए और इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

सलमान खान और उनकी भांजी आयत
9:41 PM (4 वर्ष पहले)

शादी को तैयार वरुण धवन, सोशल मीडिया पर वायरल उनकी इनसाइड फोटो

Posted by :- priya shandilya

एक्टर वरुण धवन जल्द ही नताशा दलाल संग सात जन्म के फेरे लेने वाले हैं. शादी से पहले प्री-वेड‍िंग सेल‍िब्रेशंस जमकर चल रही है. एक तरफ मेहंदी और संगीत का खुमार है तो दूसरी तरफ वरुण की बैचलर पार्टी की भी खूब चर्चा है. अब शादी से पहले होने वाले दूल्हें यानी वरुण धवन की इनसाइड फोटो सामने आई है. 

7:29 PM (4 वर्ष पहले)

ऊषा उत्थुप ने 'एकला चलो रे' गाकर दी श्रद्धांजलि

Posted by :- priya shandilya

इस सांस्कृत‍िक कार्यक्रम में दिग्गज सिंगर ऊषा उत्थुप, पापोन समेत बंगाल के मशहूर सिंगर सौम्यजीत दास ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. ऊषा उत्थुप ने 'एकला चलो रे' गाने से माहौल को गर्मजोशी से भर दिया. पापोन और सौम्यजीत दास ने भी अपनी मधुर आवाज में नेताजी को श्रद्धांजल‍ि दी. मालूम हो इस इस विशेष कार्यक्रम में विभ‍िन्न प्रदेशों के 125 बच्चे शामिल हुए. बच्चों ने 'खुशी के गीत गाए जा, कदम कदम बढ़ाए जा' गाने से सकारात्मक रहने का संदेश दिया. 

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

रुबीना-अभिनव की नोंक-झोंक, घर से निकलने के बाद हो जाएंगे अलग?

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में कुछ समय पहले रुबीना दिलैक ने पति अभ‍िनव शुक्ला संग तलाक को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि वे दोनों अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने के लिए बिग बॉस 14 में आए. बिग बॉस में एंटर होने के बाद उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताने का काफी वक्त मिला और अपने रिश्ते को लेकर उनका नजर‍िया भी पॉज‍िट‍िव हुआ. पर पिछले दिनों शो में उनके बीच हुए झगड़े को देखकर अब एक बार फिर उनके रिलेशन पर सवाल उठने लग गए हैं. 

4:35 PM (4 वर्ष पहले)

ब्लैक आउटफिट में करीना ने शेयर किया वीडियो

Posted by :- priya shandilya

करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. उनकी प्रेग्नेंसी के अलावा वे अपने आउटफिट्स को लेकर भी सुर्ख‍ियों में बनी रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें वे ब्लैक ड्रेस में अपना स्टाइल और ग्लैमर दिखाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
4:21 PM (4 वर्ष पहले)

सोनाक्षी सिन्हा ने बांद्रा में खरीदा 4 BHK

Posted by :- pallavi

नए साल के आगमन के बाद से ही बॉलीवुड के स्टार्स का प्रॉपर्टी खरीदने का सिलसिला चल निकला है. जहां जाह्नवी कपूर और ऋतिक रोशन के मुंबई के जुहू में प्रॉपर्टी खरीदने की खबरे सामने आ चुकी हैं और आलिया भट्ट ने बांद्रा के एक घर में इन्वेस्ट किया है वहीं अब खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी मुंबई के बांद्रा में एक लैविश 4 BHK का अपार्टमेंट खरीद लिया है. 
 

4:20 PM (4 वर्ष पहले)

शाहिद कपूर ने शेयर की गोवा वेकेशन से शर्टलेस फोटो

Posted by :- pallavi

शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कुछ समय पहले गोवा में छुट्टियां बिताने गए थे. उसी वेकेशन से दोनों अपने फोटोज शेयर कर रहे हैं. पहले मीरा राजपूत ने बिकिनी की फोटो संग अन्य फोटोज को शेयर कर बताया था कि वह कैसे च‍िल कर रही हैं. अब शाहिद कपूर ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है. 

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

Bigg Boss 14: तीखे सवालों से होगा घरवालों का सामना

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिला-जुला रहा. जहां पिछले वीकेंड का वार में घरवालों को ऑड‍ियंस के सवालों के आधार पर काफी कुछ सुनने को मिला, वहीं इस वीकेंड का वार घरवालों को मीड‍िया वालों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा. वीकेंड का वार के प्रोमोज सामने आए हैं जहां घरवाले अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं. 

3:28 PM (4 वर्ष पहले)

मैडम चीफ मिनिस्टर के लिए अली फजल ने की ऋचा चड्ढा की तारीफ

Posted by :- pallavi

अली फजल और ऋचा चड्ढा की प्रेम कहानी फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स है. दोनों को फिल्म फुकरे के सेट्स पर प्यार हुआ था और दोनों शुरुआत से ही एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहे हैं. यह जोड़ी पिछले कई सालों से साथ है और एक दूसरे के काम की सबसे बड़ी फैन बनी रही है. अब अली फजल ने ऋचा चड्ढा की नई फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर को लेकर एक ट्वीट किया है. 
 

2:12 PM (4 वर्ष पहले)

वो 7 मिनट जिसने तापसी के करियर को दिया टर्निंग प्वाइंट

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने साउथ मूवीज के बाद हिंदी सिनेमा में जो मुकाम हास‍िल क‍िया है वो काबिले तारीफ है. 2013 में तापसी ने चश्मे बद्दूर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद 2015 में तापसी पन्नू ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में काम किया. बेबी में तापसी के छोटे मगर दमदार अभ‍िनय ने हिंदी सिनेमा में उनके कर‍ियर को बड़ा टर्न‍िंग प्वाइंट दिया.

Advertisement
12:58 PM (4 वर्ष पहले)

महेश बाबू ने खोला हमेशा यंग दिखने का राज

Posted by :- pallavi

साउथ फिल्मों सुपरस्टार महेश बाबू के दुनियाभर में कई फैंस हैं. महेश बाबू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं. वह इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें फॉरएवर यूथफुल कहा जाता है. 44 साल के महेश बाबू किसी 23 साल के लड़के जैसे लगता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी यंग दिखने के राज से पर्दा उठाया.

11:07 AM (4 वर्ष पहले)

एजाज खान संग लव स्टोरी पर बोलीं पवित्रा पुनिया

Posted by :- pallavi

जब कोई सेलिब्रिटी बिग बॉस के घर में या नेशनल टीवी पर अपने प्यार का ऐलान करता है तो लोगों को उसपर विश्वास करने में काफी समय लगता है. कारण है रिश्तों का सही में सच्चा ना होना या फिर बहुत जल्द टूट जाना. लेकिन बिग बॉस 14 की पूर्व कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया दुनिया को बताना चाहती हैं कि एजाज खान के प्रति उनका प्यार सच्चा है. एजाज खान ने बिग बॉस के घर में पवित्रा के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और पवित्रा ने घर में शिरकत करके उन्हें अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया था. 
 

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को भेजे गिफ्ट

Posted by :- pallavi

प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव स्टारर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज हो गई है और इसे खूब तारीफें मिल रही हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड स्टार निक जोनस ने भी पत्नी की फिल्म की तारीफ की और उनके लिए गिफ्ट में वाइन भेजी. इस प्यार भरे जेस्चर के लिए प्रियंका ने निक को शुक्रिया कहा है. 
 

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

वरुण-नताशा की शादी की तैयारियां पूरी

Posted by :- pallavi

एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल, 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारी जोरों से चल रही है. यह जोड़ी अलीबाग के बीच रिसोर्ट द मैंशन हाउस में शादी करेगी. मैंशन को शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इस मैंशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं वरुण और नताशा की शादी की सारी डिटेल्स.

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बॉलीवुड में बनी थीं ये फिल्में और वेब सीरीज

Posted by :- pallavi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के इतिहास का बड़ा हिस्सा रहे है. अपनी बहादुरी और देशप्रेम के लिए जाने जाने वाले नेताजी को ध्यान में रखते हुए कई फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं. आज नेताजी की 123वीं जयंती पर हम आपको बता रहे हैं सुभास चंद्र बोस पर बनी पावरफुल फिल्में और वेब सीरीज के बारे में.

Advertisement
8:45 AM (4 वर्ष पहले)

नेताजी का रोल प्ले करने से पहले क्यों डरे हुए थे राजकुमार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा था कि- मैं बहुत डरा हुआ था. मैं इस समय बहन होगी तेरी नाम की एक फिल्म में काम कर रहा हूं. सके ठीक बाद मुझे ये सीरियस रोल प्ले करना है और इस जोन में जाना है. ये मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है. 

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं ये एक्टर था 'ठाकरे' के लिए पहली पसंद

Posted by :- sudhanshu maheshwari

IMDb के मुताबिक, इस फिल्म के लिए पहली च्वॉइस इरफान खान थे, लेकिन अनकी अनुपलब्धता के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फाइनल किया गया था. नवाज ने बाल ठाकरे के कैरेक्टर को बखूबी निभाया. उनके रहन सहन से लेकर चलने-फिरने, बैठने, बोलने और भाषण देने के अंदाज को अच्छी तरह से कॉपी किया था.