Advertisement

Entertainment Live: संदीप और पिंकी फरार रिव्यू, मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता को किया किस

aajtak.in | 20 मार्च 2021, 4:24 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आज का दिन खास है. गुरूवार को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज हो गई है और हम बता रहे हैं आपको उसका रिव्यू. दूसरी तरफ आयरनमैन मिलिंद सोमन का उनकी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ शेयर किया नया फोटो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. कारण है दोनों का किस करना. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपने न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट का मेन्यू शेयर कर दिया है. ये सब और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हर दूसरी खबर को जानने के लिए जुड़े रहिए. पेज को रिफ्रेश जरूर करें.

परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर, मिलिंद सोमन, अंकिता कोंवर
4:24 PM (4 वर्ष पहले)

फ्लोरल आउटफिट में नीना ने खुद को बताया 'फूलमती'

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इस उम्र में भी फैशन गोल्स देने से पीछे नहीं हटती हैं. शॉर्ट्स हो या साड़ी, वे हर आउटफ‍िट को सलीके से और सही मौके पर पहनकर अपना ग्लैमर फ्लॉन्ट करती रहती हैं. फोटोज के अलावा उनके कैप्शंस भी लोगों को रिएक्शन देने पर मजबूर कर देते हैं. नीना ने अब एक बार और अपनी फोटो के साथ एक मजेदार कैप्शन दिया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. 
 

4:23 PM (4 वर्ष पहले)

रेड बिकिनी में शेफाली जरीवाला का जलवा

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला मालदीव वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने मालदीव की खूबसूरत लोकेशन से रेड बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें शेफाली का ग्लैमरस देखा जा सकता है. अब तक 99 हजार से ज्यादा लोगों ने शेफाली की इन गॉर्ज‍ियस फोटोज को लाइक किया है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. 
 

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस का खुलासा फिल्म के फेमस सीन के लिए झांसा देकर उतरवाया था अंडरवियर

Posted by :- pallavi

क्या आपने1992 में आई फिल्म Basic Instinct को देखा है? अगर नहीं देखा, तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. और अगर देखी है तो आपको एक्ट्रेस शैरन स्टोन का फेमस लेग्स क्रॉसिंग वाला सीन जरूर याद होगा. अब शैरन ने इस बारे में खुलासा किया गया है कि कैसे इस सीन के लिए उनके अंडरवियर को झांसा देकर उतरवाया गया था.

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

Woman Summit 2021: जब भूमि पेडनेकर को मिली थी महज 5 प्रतिशत सैलरी

Posted by :- pallavi

भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्हें मिलने वाली फिल्मों की सभी स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. उन्होंने कहा- मैं हर तरह की स्क्रिप्ट जो मुझे मिलती है मैं पढ़ती हूं, भले ही किसी ने मुझे किसी गांव से ही भेजी हो. मैं मानती हूं कि आपको अच्छी कहानी कहीं भी मिल सकती है. इंडस्ट्री में सैलरी गैप को लेकर भूमि ने बताया कि वह कभी भी अपना हक मांगने में पीछे नहीं हटती हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में उनके साथ ऐसा जरूर हुआ था.

Advertisement
3:07 PM (4 वर्ष पहले)

India Today Woman Summit 2021: बॉलीवुड में नहीं बढ़ती मर्दों की उम्र 

Posted by :- pallavi

पूजा भट्ट से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में महिलाओं को लेकर कई स्टीरियोटाइप हैं. इसपर उन्होंने सहमति जताई कि हां, इंडस्ट्री में महिलाओं को लेकर स्टीरियोटाइप हैं, लेकिन समय के साथ महिलाओं के किरदारों को लेकर भी नए स्टीरियोटाइप खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा- जैसे मेरी उम्र यानी 49 साल की किसी महिला को फिल्म में आराम से कास्ट कर लिया जाएगा, लेकिन मुझे किसी ऐसे एक्टर की मां का रोल दिया जाएगा, जिसके साथ मैंने 20 साथ पहले कोई फिल्म की थी. हम 53 साल के आदमी के कॉलेज स्टूडेंट दिखने में बहुत सहज हैं, हमें उसके बोटॉक्स और झुर्रियों से खास फर्क नहीं पड़ता. लेकिन ऐसी ही अगर कोई महिला आ जाए तो हमें अच्छा नहीं लगता.
 

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

कुबूल है 2.0 के 'असद-जोया' ने खोली एक-दूसरे की पोल

Posted by :- priya shandilya

करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति स्टारर पॉपुलर शो कुबूल है सीजन 2 इन दिनों जी5 में धूम मचा रहा है. यह इस बार एक वेब सीरीज के तौर पर दर्शकों के सामने आया है जिसमें असद और जोया की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को लुभा रही है. आजतक से खास बातचीत में करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति ने अपनी वेब सीरीज, शूटिंग और पर्सनल लाइफ के कई किस्से बताए हैं. 
 

2:25 PM (4 वर्ष पहले)

India Today Woman Summit 2021: पूजा भट्ट ने की बॉम्बे बेगम्स विवाद पर बात

Posted by :- pallavi

शनिवार को इंडिया टुडे वुमन समिट का लाइव आयोजन हुआ, जिसमें इंडस्ट्री की कई बढ़िया एक्ट्रेसेज और क्रिएटर्स ने बातचीत की. इस मौके पर बॉम्बे बेगम्स में रानी का किरदार निभाने वाली पूजा भट्ट ने शो और उससे जुड़े विवाद के बारे में बातचीत की. पूजा भट्ट, नेटफ्लिक्स इंडियन की डायरेक्टर सृष्टि बहल आर्या और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली हमारे सेशन Binge Is King में हमसे जुड़ीं. इस मौके पर मॉडरेटर शिव अरूर संग बातचीत में पूजा भट्ट ने बताया कि उनकी वेब सीरीज को कैसा रिस्पॉन्स मिला और उनका मकसद असल में क्या था. 

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

OTT के बाद अब टीवी पर मनोरंजन को तैयार अक्षय की लक्ष्मी

Posted by :- pallavi

साल 2020 की सबसे बड़ी और कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक रही फिल्म ‘लक्ष्मी’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट होने के बाद  अब 21 मार्च को स्टार गोल्ड चैनल पर प्रसारित होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक किन्नर के किरदार में नज़र आए थे, जिसमें लक्ष्मी नाम के किन्नर की आत्मा आ जाती है. फिल्म में लक्ष्मी का किरदार एक्टर शरद केलकर ने निभाया था. खास बात ये है कि फिल्म में सबसे ज्यादा किसी कलाकार के काम की तारीफ हुई थी तो वो शरद केलकर का ही रोल था.
 

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

मलाइका अरोड़ा का 'Twerking' देख फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने फिटनेस वीड‍ियोज और फोटोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने जिम से अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है, पर इस बार इसमें एक ट्व‍िस्ट है. उन्होंने ट्रेंड में चल रहे twerking डांस स्टाइल को जिम में परफॉर्म करते हुए अपना वीड‍ियो शेयर किया है. उनका यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी तेजी से वायारल हो रहा है. 
 

Advertisement
1:31 PM (4 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगी मदद

Posted by :- priya shandilya

देश भर में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है. एक्ट्रेस आहना कुमरा के मम्मी-पापा ने भी कोरोना वैक्सीन लगावा ली है, पर अब सर्ट‍िफ‍िकेट हास‍िल करने में उन्हें दिक्कत हो रही है. आहना ने अपनी इस परेशानी को ट्वीट कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मदद मांगी है. 

12:08 PM (4 वर्ष पहले)

डिलीवरी से पहले लीजा हेडन ने खरीदा नया घर

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. तीसरी बार मां बनने के इस नए अनुभव से पहले लीजा ने अपने नए घर के बारे में फैंस को बताया है. लीजा ने अपने नए घर के हर कोने की झलक शेयर करते हुए इसके इंटीर‍ियर्स दिखाए हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि इस घर को बनाने के लिए उन्होंने कहां से आइड‍िया इकट्ठे किए और इसे आकार दिया. 
 

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

जेबरा प्रिंट आउटफिट में छाईं करीना कपूर खान

Posted by :- pallavi

करीना कपूर खान को शुक्रवार रात प्रोड्यूसर करण जौहर के घर पहुंचीं. इस मौके पर उनके साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी मौजूद थीं. इस शाम से आई करीना कपूर खान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 
 

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

नंदिता दास ने 'कटोरा कट' हेयरस्टाइल में शेयर की थ्रोबैक फोटो

Posted by :- priya shandilya

जानी-मानी एक्टर-डायरेक्टर नंद‍िता दास ने अपने बपचन की थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है. 51 वर्षीय नंद‍िता ने अपने भाई-बहनों के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें उनका हेयरस्टाइल देखने लायक है. इस धूमिल होती तस्वीर को नंद‍िता ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर पुराने दिनों को एक बार फिर ताजा किया है. उन्होंने तस्वीर में अपनी गर्मी की छुट्ट‍ियों का जिक्र किया है.

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

बॉलीवुड स्टार्स को हैं ये अजीब 'फोबिया'

Posted by :- priya shandilya

बॉलावुड के सितारे यूं तो अपने अंदाज और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वे जाने जाते हैं अपने स्टंट्स और एक्शन के लिए भी. मगर क्या ऐसा भी सुनने में में आया है कि बॉलीवुड के स्टार्स में से किसी को मरने से डर लगता हो या किसी को एलिवेटर में चढ़ने से डर लगता हो?  हाल ही में बॉलीवुड की क्यूटेस्ट गर्ल अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें कोई मिल गया फिल्म देखने का मन करता है मगर उन्हें फिल्म के फिक्शनल कैरेक्टर जादू से डर लगता है.

Advertisement
10:00 AM (4 वर्ष पहले)

तारक मेहता के सेट पर कोरोना विस्फोट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आजतक से खास बातचीत में मंदार ने कहा- हां मेरी टेस्ट रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन में asymptomatic हूं. मैं सभी प्रीकौशन्स ले रहा हूं जो मुझे डॉक्टर ने बताए हैं और bmc ने जो इंस्ट्रुक्शन्स दिए हैं वो भी फॉलो कर रहा हूं.  मेरी हेल्थ ठीक है और काफी हद तक मैं फिट और फाइन महसूस कर रहा हूं.

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

Sandeep Aur Pinky Faraar Review

Posted by :- sudhanshu maheshwari

हालिया फिल्म  'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के बाद परीणीति ने एक बार संजीदा किरदार निभाया है . लम्बे समय के बाद अर्जुन भी रफ़ - टफ किरदार में नजर आ गए हैं. इस फिल्म में दोनों ने पुरजोर कोशिश की है कि वे अपने अभिनय का जादू चला पाएं, लेकिन कहानी के कमजोर प्रस्तुतीकरण के कारण ऐसा होता नहीं दिखा और दोनों का काम भी औसत बनकर रह गया.
 

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

शादी के बाद 27 साल तक पति से अलग रही थीं अल्का याग्निक

Posted by :- priya shandilya

अल्का याग्नि​क ने 14 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए और 16 भाषाओं में गाने गाए. अल्का अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में बेहद कामयाब रही हैं लेकिन उन्होंने अपनी इस कामयाबी के पीछे कहीं न कहीं बहुत सा सैक्रिफाइज भी किया है. 

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

PETA इंडिया के लिए पत्नी अंकिता संग मिलिंद का नया फोटोशूट

Posted by :- priya shandilya

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंक‍िता कोंवर इंडस्ट्री के चहेते कपल हैं. कपल अपने रिलेशनश‍िप तो कभी फिटनेस गोल्स की वजह से फैंस के बीच सुर्ख‍ियां बटोरता रहता है. अब एक नए फोटोशूट में मिलिंद और अंकिता लिप‍लॉक करते नजर आ रहे हैं, जो कि सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. जहां मिलिंद ने ये फोटो शेयर की है, वहीं अंकिता ने इसका वीड‍ियो शेयर किया है. 
 

8:36 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा ने दी नए रेस्टोरेंट की झलक

Posted by :- pallavi

प्रियंका चोपड़ा का इंडियन रेस्टोरेंट न्यूयॉर्क में खुलने जा रहा है. ऐसे में रेस्टोरेंट के मेन्यू की झलक दी जा रही है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने रेस्टोरेंट के इंटीरियर की झलक भी फैंस को दी है.