बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इस उम्र में भी फैशन गोल्स देने से पीछे नहीं हटती हैं. शॉर्ट्स हो या साड़ी, वे हर आउटफिट को सलीके से और सही मौके पर पहनकर अपना ग्लैमर फ्लॉन्ट करती रहती हैं. फोटोज के अलावा उनके कैप्शंस भी लोगों को रिएक्शन देने पर मजबूर कर देते हैं. नीना ने अब एक बार और अपनी फोटो के साथ एक मजेदार कैप्शन दिया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है.
टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला मालदीव वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने मालदीव की खूबसूरत लोकेशन से रेड बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें शेफाली का ग्लैमरस देखा जा सकता है. अब तक 99 हजार से ज्यादा लोगों ने शेफाली की इन गॉर्जियस फोटोज को लाइक किया है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
क्या आपने1992 में आई फिल्म Basic Instinct को देखा है? अगर नहीं देखा, तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. और अगर देखी है तो आपको एक्ट्रेस शैरन स्टोन का फेमस लेग्स क्रॉसिंग वाला सीन जरूर याद होगा. अब शैरन ने इस बारे में खुलासा किया गया है कि कैसे इस सीन के लिए उनके अंडरवियर को झांसा देकर उतरवाया गया था.
भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्हें मिलने वाली फिल्मों की सभी स्क्रिप्ट पढ़ती हैं. उन्होंने कहा- मैं हर तरह की स्क्रिप्ट जो मुझे मिलती है मैं पढ़ती हूं, भले ही किसी ने मुझे किसी गांव से ही भेजी हो. मैं मानती हूं कि आपको अच्छी कहानी कहीं भी मिल सकती है. इंडस्ट्री में सैलरी गैप को लेकर भूमि ने बताया कि वह कभी भी अपना हक मांगने में पीछे नहीं हटती हैं, लेकिन करियर की शुरुआत में उनके साथ ऐसा जरूर हुआ था.
पूजा भट्ट से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में महिलाओं को लेकर कई स्टीरियोटाइप हैं. इसपर उन्होंने सहमति जताई कि हां, इंडस्ट्री में महिलाओं को लेकर स्टीरियोटाइप हैं, लेकिन समय के साथ महिलाओं के किरदारों को लेकर भी नए स्टीरियोटाइप खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा- जैसे मेरी उम्र यानी 49 साल की किसी महिला को फिल्म में आराम से कास्ट कर लिया जाएगा, लेकिन मुझे किसी ऐसे एक्टर की मां का रोल दिया जाएगा, जिसके साथ मैंने 20 साथ पहले कोई फिल्म की थी. हम 53 साल के आदमी के कॉलेज स्टूडेंट दिखने में बहुत सहज हैं, हमें उसके बोटॉक्स और झुर्रियों से खास फर्क नहीं पड़ता. लेकिन ऐसी ही अगर कोई महिला आ जाए तो हमें अच्छा नहीं लगता.
करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति स्टारर पॉपुलर शो कुबूल है सीजन 2 इन दिनों जी5 में धूम मचा रहा है. यह इस बार एक वेब सीरीज के तौर पर दर्शकों के सामने आया है जिसमें असद और जोया की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को लुभा रही है. आजतक से खास बातचीत में करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति ने अपनी वेब सीरीज, शूटिंग और पर्सनल लाइफ के कई किस्से बताए हैं.
शनिवार को इंडिया टुडे वुमन समिट का लाइव आयोजन हुआ, जिसमें इंडस्ट्री की कई बढ़िया एक्ट्रेसेज और क्रिएटर्स ने बातचीत की. इस मौके पर बॉम्बे बेगम्स में रानी का किरदार निभाने वाली पूजा भट्ट ने शो और उससे जुड़े विवाद के बारे में बातचीत की. पूजा भट्ट, नेटफ्लिक्स इंडियन की डायरेक्टर सृष्टि बहल आर्या और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली हमारे सेशन Binge Is King में हमसे जुड़ीं. इस मौके पर मॉडरेटर शिव अरूर संग बातचीत में पूजा भट्ट ने बताया कि उनकी वेब सीरीज को कैसा रिस्पॉन्स मिला और उनका मकसद असल में क्या था.
साल 2020 की सबसे बड़ी और कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक रही फिल्म ‘लक्ष्मी’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट होने के बाद अब 21 मार्च को स्टार गोल्ड चैनल पर प्रसारित होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक किन्नर के किरदार में नज़र आए थे, जिसमें लक्ष्मी नाम के किन्नर की आत्मा आ जाती है. फिल्म में लक्ष्मी का किरदार एक्टर शरद केलकर ने निभाया था. खास बात ये है कि फिल्म में सबसे ज्यादा किसी कलाकार के काम की तारीफ हुई थी तो वो शरद केलकर का ही रोल था.
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने फिटनेस वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने जिम से अपना एक वीडियो शेयर किया है, पर इस बार इसमें एक ट्विस्ट है. उन्होंने ट्रेंड में चल रहे twerking डांस स्टाइल को जिम में परफॉर्म करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायारल हो रहा है.
देश भर में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है. एक्ट्रेस आहना कुमरा के मम्मी-पापा ने भी कोरोना वैक्सीन लगावा ली है, पर अब सर्टिफिकेट हासिल करने में उन्हें दिक्कत हो रही है. आहना ने अपनी इस परेशानी को ट्वीट कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मदद मांगी है.
एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. तीसरी बार मां बनने के इस नए अनुभव से पहले लीजा ने अपने नए घर के बारे में फैंस को बताया है. लीजा ने अपने नए घर के हर कोने की झलक शेयर करते हुए इसके इंटीरियर्स दिखाए हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि इस घर को बनाने के लिए उन्होंने कहां से आइडिया इकट्ठे किए और इसे आकार दिया.
करीना कपूर खान को शुक्रवार रात प्रोड्यूसर करण जौहर के घर पहुंचीं. इस मौके पर उनके साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी मौजूद थीं. इस शाम से आई करीना कपूर खान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जानी-मानी एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास ने अपने बपचन की थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया है. 51 वर्षीय नंदिता ने अपने भाई-बहनों के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें उनका हेयरस्टाइल देखने लायक है. इस धूमिल होती तस्वीर को नंदिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर पुराने दिनों को एक बार फिर ताजा किया है. उन्होंने तस्वीर में अपनी गर्मी की छुट्टियों का जिक्र किया है.
बॉलावुड के सितारे यूं तो अपने अंदाज और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वे जाने जाते हैं अपने स्टंट्स और एक्शन के लिए भी. मगर क्या ऐसा भी सुनने में में आया है कि बॉलीवुड के स्टार्स में से किसी को मरने से डर लगता हो या किसी को एलिवेटर में चढ़ने से डर लगता हो? हाल ही में बॉलीवुड की क्यूटेस्ट गर्ल अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें कोई मिल गया फिल्म देखने का मन करता है मगर उन्हें फिल्म के फिक्शनल कैरेक्टर जादू से डर लगता है.
आजतक से खास बातचीत में मंदार ने कहा- हां मेरी टेस्ट रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन में asymptomatic हूं. मैं सभी प्रीकौशन्स ले रहा हूं जो मुझे डॉक्टर ने बताए हैं और bmc ने जो इंस्ट्रुक्शन्स दिए हैं वो भी फॉलो कर रहा हूं. मेरी हेल्थ ठीक है और काफी हद तक मैं फिट और फाइन महसूस कर रहा हूं.
हालिया फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के बाद परीणीति ने एक बार संजीदा किरदार निभाया है . लम्बे समय के बाद अर्जुन भी रफ़ - टफ किरदार में नजर आ गए हैं. इस फिल्म में दोनों ने पुरजोर कोशिश की है कि वे अपने अभिनय का जादू चला पाएं, लेकिन कहानी के कमजोर प्रस्तुतीकरण के कारण ऐसा होता नहीं दिखा और दोनों का काम भी औसत बनकर रह गया.
अल्का याग्निक ने 14 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए और 16 भाषाओं में गाने गाए. अल्का अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में बेहद कामयाब रही हैं लेकिन उन्होंने अपनी इस कामयाबी के पीछे कहीं न कहीं बहुत सा सैक्रिफाइज भी किया है.
एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर इंडस्ट्री के चहेते कपल हैं. कपल अपने रिलेशनशिप तो कभी फिटनेस गोल्स की वजह से फैंस के बीच सुर्खियां बटोरता रहता है. अब एक नए फोटोशूट में मिलिंद और अंकिता लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां मिलिंद ने ये फोटो शेयर की है, वहीं अंकिता ने इसका वीडियो शेयर किया है.
प्रियंका चोपड़ा का इंडियन रेस्टोरेंट न्यूयॉर्क में खुलने जा रहा है. ऐसे में रेस्टोरेंट के मेन्यू की झलक दी जा रही है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने रेस्टोरेंट के इंटीरियर की झलक भी फैंस को दी है.