सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से तफ्तीश में काफी तेजी देखने को मिल रही है. मामले की जांच एनसीबी बड़ी तसल्ली से कर रही है और एक-एक किरदार से गहराई में जाकर पूछताछ की जा रही है. पहले ही इस मामले में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को अरेस्ट किया जा चुका है साथ ही अभी ऐसे कई और नाम सामने आ रहे हैं जिनसे पूछताछ की जा सकती है. इसमें श्रुति मोदी और जया शाह का नाम भी शामिल है.
कंगना ने ट्वीट में दादा साहेब फाल्के की बजाय बाबा साहेब फाल्के लिख दिया था. उनकी इस गलती पर एक यूजर ने उन्हें प्वाइंट आउट किया. इसपर कंगना ने नाराज होते हुए उल्टा यूजर पर तंज कस दिया. कंगना ने जवाब दिया- 'मेरी आंखे खोलने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मैं आपकी समझदारी और ज्ञान देखकर हैरान हूं.'
सुशांत के फार्महाउस मैनेजर रईस ने बताया कि सुशांत अक्सर अपने फार्महाउस आते रहते थे. लेकिन यूरोप ट्रिप के बाद उनमें बदलाव नजर आया. यूरोप ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत की तबीयत खराब रहने लगी थी. वे फार्महाउस भी कम ही जाते थे. मैनेजर ने कहा कि एक्टर फार्महाउस आते थे, आईलैंड पर भी जाते थे, बोटिंग करते थे लेकिन पता चलता था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रवि किशन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पर निशाना साधने के अलावा रवि किशन को भोजपुरी के अश्लील गानों पर भी बात करनी चाहिए जिसके चलते एक पूरी पीढ़ी में अश्लीलता का जहर भरा गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- बड़ा आभारी हूँ भाई रविकिशन का कि संसद में उन्होंने बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की. थोड़ी बात भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की भी करें. पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है. ज़िम्मेदार हैं वो.
ईशान खट्टर-अनन्या पांडे स्टारर खाली पीली फिल्म का नया गाना 'तहस-नहस' रिलीज हो गया है. जी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल हैंडल द्वारा यूट्यूब पर रिलीज इस गाने को अब तक छह लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन मजेदार बात ये है कि वीडियो को लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं. हालांकि विशाल-शेखर के गाने पर बॉलीवुड की यह फ्रेश जोड़ी जंच रही है.
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सुशांत के यहां पार्टियों में एक्ट्रेस सारा अली खान आती थीं. उनके बाद रिया चक्रवर्ती आने लगीं. मैनेजर रईस ने बताया कि सुशांत के फार्महाउस में पार्टीज होती थी जहां कई बॉलीवुड सितारे आते थे.
कंगना रनौत और महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत के बीच शुरू हुए जुबानी बहस के बाद पिछले दिनों कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में बृहन्मुंबई म्युनिशिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने तोड़फोड़ की थी. बीएमसी की ओर से कंगना के ऑफिस और उनके घर दोनों में अवैध निर्माण का हवाला दिया गया था. बीएमसी की इस कार्रवाई पर कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मुआवजे की याचिका दायर की थी. अब उन्होंने याचिका में संशोधन कर बीएमसी से 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.
नीतू ने रिद्धिमा के 40वें जन्मदिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की. यहां तक बर्थडे के मौके पर छोटी सी पार्टी भी रखी गई थी जिसमें नीतू कपूर डांस करते हुए भी नजर आईं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी को जन्मदिन की बधाई दी हैं और इमोशनल पोस्ट भी लिखी है.
सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) द्वारा आरोपितयों की धर-पकड़ जारी है. इसी कड़ी में अब एक सेलिब्रिटी कपल को गिरफ्तार किया गया है. कन्नड़ फिल्मों के टॉप एक्टर दिगनाथ मन्छले और उनकी पत्नी एंद्रिता रे को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर चेहरे हैं.
एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन द्वारा बालीवुड और ड्रग्स संबंधित बयान के बाद सेलेब्स इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जया ने राज्यसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में कहा कि ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन पर भी निशाना साधा. जया के इस बयान के बाद जहां एक ओर कंगना रनौत ने उनके स्टेटमेंट की निंदा की है, वहीं कुछ सेलेब्स ने खुलकर जया बच्चन की तारीफ की है.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी पूरी तरह से कंगना के सपोर्ट में खड़ी हैं, पायल ने ना सिर्फ कंगना के विरोधियों को करारा जवाब बल्कि कंगना के सपोर्ट में अपनी आवाज भी बुलंद की. आजतक से बात करते हुए पायल रोहतगी ने कहा कि 'मैं मानती हूं कि कंगना ने मुंबई की तुलना जो POK से की थी वो गलत थी लेकिन जिस तरह से शिवसेना ने उन्हे धमकी दी और उनके साथ जो व्यवहार किया वो भी पूरी तरह से गलत था, महाराष्ट्र सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए कि आपको ये कुर्सी महाराष्ट्र के लोगों ने दी है और अब आप उन्ही लोगों को धमकी दे रहे हैं जो आपके खिलाफ बोलते हैं.
कंगना रनौत पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और महाराष्ट्र सरकार के साथ ही वे फिल्म इंडस्ट्री पर भी निशाना साध रही हैं. इसके चलते जया बच्चन ने भी हाल ही में कह दिया कि लाखों लोगों को रोजगार देने वाली फिल्म इंडस्ट्री को प्रोटेक्शन की जरूरत है. जया ने भी कहा कि लोग जिस थाली में खा रहे हैं, उसी में छेद कर रहे हैं. हाल ही में कंगना और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की भी ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर बहस हुई जिसमें दोनों हस्तियों ने अपना-अपना नजरिया सामने रखा.
सुशांत केस के ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद कई सेलेब्स के नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आए. देश भर में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर चर्चा हो रही है. इस मामले पर कई सेलेब्स ने नाराजगी जताई है. एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की कड़ी निंदा की है. आजतक से बातचीत में उन्होंने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन पर कहा कि इसके पीछे कोई बड़ा मकसद छिपा है जो लोगों को दिख नहीं रहा है.
एक्ट्रेस से सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती के साथ उत्पीड़न मामले में कोलकाता के एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. टैक्सी ड्राइवर पर मिमी चक्रवर्ती पर गंदे कमेंट्स करने के आरोप हैं. घटना सोमवार दोपहर कोलकाता स्थित बालीगंज की है. रिपोर्ट के मुताबिक मिमी जब जिम से वापस लौट रही थीं, तब टैक्सी ड्राइवर ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए. उसने मिमी की गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद दोबारा ये हरकत की.
ऋषि-नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. भले ही ये पहला मौका हो जब बेटी को बर्थडे पर पिता ऋषि कपूर की मौजूदगी खल रही हो मगर नीतू ने रिद्धिमा के 40वें जन्मदिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की. यहां तक बर्थडे के मौके पर छोटी सी पार्टी भी रखी गई थी जिसमें नीतू कपूर डांस करते हुए भी नजर आईं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी को जन्मदिन की बधाई दी हैं और इमोशनल पोस्ट भी लिखी है.
बेंगलुरु के सैंडलवुड ड्रग रैकेट में अब तक एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी समेत कई स्टार्स के नाम आ चुके हैं. इन्हीं में से एक नाम बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा का भी है. आदित्य अल्वा का नाम एफआईआर में दर्ज 12 आरोपियों के नाम में शामिल है. पुलिस आदित्य के घर का सर्च वारंट जारी कर घर की तलाशी ले रही है.
सुनील ग्रोवर इन दिनों शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आ रहे हैं. शो को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सुनील ग्रोवर एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. वो टोपी बहू बनकर घर के काम कर रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर लैपटॉप धोते दिख रहे हैं. वो लैपटॉप को साबुन लगाकर ब्रश से रगड़ते हैं. फिर वो डंडे से लैपटॉप को कूटते हैं. और पानी में धोकर कपड़े की तरह सुखा देते हैं.
2011 में 5 करोड़ जीतने वाले बने सुशील कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में लिखा- 'केबीसी जीतने के बाद का मेरे जीवन का सबसे बुरा समय. आगे उन्होंने लिखा- 2015-2016 मेरे जीवन का सबसे चुनौती पूर्ण समय था. लोकल सेलेब्रिटी होने के कारण महीने में दस से पंद्रह दिन बिहार में कहीं न कहीं कार्यक्रम लगा ही रहता था. इसलिए पढ़ाई लिखाई धीरे-धीरे दूर जाती रही.'
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर 15 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस स्पेशल मौके पर फैमिली ने रिद्धिमा के लिए एक सरप्राइज पार्टी ओर्गेनाइज की. रिद्धिमा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी की तस्वीर शेयर की. फोटो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना और करिश्मा कपूर सहित कई लोग नजर आए.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए ED आने वाले दिनों में कुछ और फिल्म मेकर्स को पूछताछ के लिए समन कर सकती है जिन्होंने सुशांत के साथ काम किया था. ED सुशांत केस में मनी लॉन्डरिंग वाले पहलू की पड़ताल कर रही है. एक्टर के पिता ने आरोप लगाया था कि सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले गए जिन्हें अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती ने अपने हाउस स्टाफ के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसमें वो ड्रग्स के बारे में बात करते थे. ये ग्रुप सुशांत के पुराने फ्लैट Capri Heights में बनाया गया था. इस ग्रुप के जरिए वो हाउसमेट्स और स्टाफ के साथ बातचीत करते थे.
मसान फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती को लेकर चल रहे मीडिया ट्रायल पर अपनी बात रखी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता ने कहा, "एक इंसान के नजरिए से सोचिए, ये किसी के साथ बर्ताव करने का तरीका नहीं है. हमारा सहानुभूति का स्तर इससे ज्यादा होना चाहिए."
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से इस मामले का ड्रग्स एंगल खंगाला जा रहा है. बीते दिन NCB को सुशांत के फार्म हाउस से काफी सामान मिला था, जिसके बाद अब जांच और तेज कर दी गई है. इस बीच जो बोटमैन सुशांत, रिया और उनके दोस्तों को फार्म हाउस और आयलैंड तक ले जाता था, उसने NCB को अपना बयान दिया है, जिसमें कई बातों का खुलासा किया है.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दावा है कि जांच के दौरान सारा अली खान, सिमोन और रकुल का नाम सामने आया है. सुशांत के फार्म हाउस और पवना डेम पर बने टापू 'आपती गवंडे' पर हुई पार्टी पर एनसीबी की नजर है. सुशांत अपने दोस्तों के साथ यहीं पर टाइम बिताते थे और पार्टी होती थी.
श्वेता सिंह कीर्ति ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट की जिसमें बैकग्राउंड में अलग-अलग मुल्कों के झंडे नजर आ रहे थे. तस्वीर के साथ श्वेता ने लिखा, "कोई फर्क नहीं पड़ता हम कहां रहते हैं... हमारे दिलों से खून बह रहा है सच को जानने के लिए. दुनिया भर में सिर्फ एक ही सवाल है जो सभी की जुबान पर है..."
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से सोशल मीडिया पर कदम रखा है तब से वह अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खिोयों में रही हैं. कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार की टक्कर भी काफी ज्यादा चर्चा में रही. हाल ही में कंगना अपने मनाली स्थित घर वापस लौट गईं. हालांकि इस सब के बीच कंगना हाल ही में एक फेक न्यूज का भी शिकार हो गईं.
हाल ही में सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज डाली, इन फोटोज में सोनारिका ढीली जीन्स पहने दिखीं. जिस पर यूजर्स ने उनकी ढीली जीन्स और पतली कमर को प्वॉइन्ट आउट किया. इस पर एक्ट्रेस ने भी कड़े जवाब दिए. एक यूजर ने लिखा- तुम सूख कर मर जाओ. तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा- तुम तो इतने फूले हुए हो फट कर नहीं मरे अभी तक?
अक्षय कुमार ने सर्वाइल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के शो Man Vs Wild में शिरकत की. इस शो पर अक्षय ने कई खतरों का सामना किया और साथ ही अपने परिवार, करियर और जिंदगी के बारे में भी बातें कीं. बेयर ग्रिल्स के साथ इस एडवेंचर की शुरुआत अक्षय कुमार ने एक ट्रक से छलांग लगाकर की. दोनों को नदी के पास जाना था, जिसके लिए अक्षय ने पेड़ पर चढ़कर रास्ता ढूंढा.
बेयर ग्रिल्स के शो इंटू द वाइल्ड में अक्षय ने बताया, 'मैं बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाया करता था. तब मेरे एक स्टूडेंट के पिता ने मुझे कहा कि तुम्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए. मैं एक स्टूडियो मैं गया और वहां एक लड़की आई. हम दोनों ने साथ में पोज दिए और फोटोज खिंचवाई. इस सबके बाद मुझे शाम को 21000 रुपये का चेक थमा दिया गया. मैं चेक पाकर बहुत खुश था. मैंने सोचा कि अरे मैं मार्शल आर्ट्स सिखाता हूं और मुझे बस 5000 रुपये मिलते हैं लेकिन यहां थोड़े से फोटो खिंचवाने के इतने पैसे मिले. मुझे इसी में आगे बढ़ना चाहिए. हालांकि, मैंने मॉडलिंग ज्यादा नहीं की. मैं एक दिन नटराज स्टूडियो गया, वहां मुझे एक व्यक्ति मिले जिन्होंने मुझे पूछा 'एक्टर बनोगे?''
'मैंने कहा हां, तो उन्होंने मेरी मुलाकात एक डायरेक्टर थे प्रमोद चक्रवर्ती उनसे करवाई. उन्होंने मुझसे मिलने के 5 मिनट में मुझे तीन फिल्मों में साइन कर लिया. लेकिन तीनों फिल्में फ्लॉप हो गईं. इसके बाद चौथी फिल्म थोड़ी सी चली. फिर धीरे-धीरे मेरा हिट देने का सिलसिला शुरू हुआ और अब मैं इस मुकाम पर आ पहुंचा हूं.'
शो हमारी वाली गुड न्यूज से जूही परमार फिर से टीवी पर नजर आने वाली हैं. और इसमें उनके किरदार का नाम होगा रेणुका. इस सीरियल में जूही एक ऐसी सास के अवतार में है जो अपनी बहू के बच्चे को अपने पेट में पालती हैं. यह ऐसी सास होगी जिनकी बहू मां नहीं बन सकती इसलिए वह अपने परिवार की खुशी के लिए यह कदम उठाती हैं.