Advertisement

Entertainment News Updates: कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर के कारण श्वेता तिवारी हुईं अस्पताल में भर्ती

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 29 सितंबर 2021, 7:10 PM IST

29 September 2021 Entertainment News Updates: अन्य दिनों की तरह बुधवार के दिन भी मनोरंजन जगत से नई और लेटेस्ट खबरें आईं. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं. उनकी टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए पूरी बात बताई. इसके अलावा सोहा की बेटी इनाया ने अपना चौथा जन्मदिन मनाया. इस दौरान की कई फोटोज सामने आईं.

श्वेता तिवारी

हाइलाइट्स

  • 2021-22 में रिलीज हो रही हैं कई बड़ी फिल्में
  • पर‍िणीति चोपड़ा ने किया अंडरवाटर मेड‍िटेशन
  • गोवा में मौनी रॉय का शानदार बर्थडे सेल‍िब्रेशन
  • कप‍िल के साथ दोबारा काम करेंगे सुनील ग्रोवर!

29 September 2021 Entertainment News Updates: अन्य दिनों की तरह बुधवार के दिन भी मनोरंजन जगत से नई और लेटेस्ट खबरें आईं. कई फिल्मों की रिलीज डेट की ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. इनमें सूर्यवंशी से लेकर आद‍िपुरुष समेत कई बड़े बजट की फिल्में शामिल रहीं.  

बॉलीवुड एक्ट्रेस पर‍िणीति चोपड़ा इन दिनों मालदीव में गहरे समंदर में गोते लगाती नजर आईं. इस दौरान के उन्होंने कई पोस्ट शेयर किए. इसके अलावा टीवी जगत से श्वेता तिवारी के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई. एक्ट्रेस मौसम बदलने के कारण कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर का शिकार हुईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. 

7:10 PM (4 वर्ष पहले)

अस्पताल में भर्ती हुईं श्वेता तिवारी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, "हमें कई कॉल्स आ रही हैं और सभी श्वेता तिवारी के हेल्थ के बारे में अपडेट मांग रहे हैं. हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि श्वेता तिवारी लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं. एक्ट्रेस लगातार ट्रैवल कर रही थीं, जिसके कारण उन्हें ऐसा महसूस हुआ."

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

सारा ने किया खास अंदाज में इनाया को बर्थडे विश

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी बेबी सिस्टर इनाया खेमू को बर्थडे विश किया है. फोटो सेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे इनाया. अपनी बेबी सिस्टर के लिए मैं केक, खिलौने, बलून्स, खुशी, हंसी, मजा और प्यार की प्रार्थना करती हूं."

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

सैफ अली खान नहीं हैं 'रेस 4' का हिस्सा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें 'रेस 4' ऑफर हुई है. सैफ ने कहा कि भगवान को ही पता होगा, मैंने इन चीजों के बारे में सोचना बंद कर दिया है. रेस के साथ आखिर में अब और क्या हो सकता है, सीक्वल्स आने अब मुश्किल लगते हैं. आपको इसके बारे में रमेश जी से पूछना चाहिए. मुझे नहीं पता कि रेस 4 बन रही है, किसी ने मुझे रेस के लिए अप्रोच नहीं किया है.

6:17 PM (4 वर्ष पहले)

अलीबाग में खरीदा दीपिका-रणवीर ने घर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अलीबाग में घर खरीदा है, जिसे मशहूर डिजाइनर विनीता चैतान्या सजाने वाली हैं. डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ये कौन लोग मेरी गाड़ी में आ गए हैं?"

Advertisement
5:36 PM (4 वर्ष पहले)

इनाया की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं करीना

Posted by :- Hansa Koranga

29 सितंबर को कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया का जन्मदिन है. इनाया की बर्थडे पार्टी में सेलेब्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. नेहा धूपिया अपनी बेटी संग पहुंचीं. वहीं परिवार के लोग भी पहुंच रहे हैं. करीना कपूर खान, जेह, तैमूर, इब्राहिम अली खान और सबा भी पार्टी में पहुंचे.

5:23 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता की सड़कों पर रिक्शा चलाते दिखे गुरमीत चौधरी

Posted by :- Hansa Koranga

गुरमीत चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कोलकाता की सड़कों पर रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं. गुरमीत का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. गुरमीत के रिक्शा में एक सवारी भी बैठी हुई है.

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

आउटसाइडर्स पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा

Posted by :- Hansa Koranga

सोनाक्षा ने कहा कि स्टारकिड होने के नाते मैंने भी कई फिल्में गंवाई हैं. ये सभी स्टारकिड्स के साथ होता है. लेकिन कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है. ये एक एक्टर के काम का हिस्सा है. ये ऐसा बात नहीं है जो हमने सुनी ना हो. ये होता है. हमें लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए
 

4:49 PM (4 वर्ष पहले)

बेटी तारा भानुशाली संग जय की मस्ती, वीडियो

Posted by :- Hansa Koranga

एक्टर जय भानुशाली अपनी बेटी तारा से बेहद प्यार करते हैं. जय ने सोशल मीडिया पर तारा के साथ झूला झूलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसमें तारा और जय मस्ती करते हुए नजर आते हैं. तारा खिलखिलाकर हंस रही हैं. पीछे से माही की आवाज भी आ रही हैं जो जय को कहती हैं कि तारा को कम हंसाओ, अभी उसने खाना खाया है.

 

 

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

संचित- अंशिका की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुईं हेमा मालिनी

Posted by :- Neha Farheen

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में कंटेस्टेंट्स का धमाकेदार डांस देखकर शो में गेस्ट बनकर आईं हेमा मालिनी काफी इंप्रेस नजर आईं. हेमा मालिनी ने संचित और अंशिका की परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

Advertisement
4:18 PM (4 वर्ष पहले)

सोनाक्षी ने आउटसाइडर्स पर स्टार किड्स को टारगेट करने पर साधा निशाना

Posted by :- Neha Farheen

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने एक नए इंटरव्यू में कहा है कि उनके हाथ से भी कुछ प्रोजेक्ट्स निकले हैं. ऐसे में सोनाक्षी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा है, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कनेक्शन ना होने की वजह से फिल्मों में एंट्री ना मिलने की बात कही है. 

 

 

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

पंकज त्रिपाठी- प्रतीक गांधी को केबीसी के मंच पर आने से लगा डर

Posted by :- Neha Farheen

कौन बनेगा करोड़पति 13 शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो आप देख सकते हैं शानदार शुक्रवार में गेस्ट बनकर आए पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी स्टेज पर जाने से डर रहे हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन बीच शो से अनाउंसमेंट करने के बाद उन्हें लेने जाते हैं. 

 

 

 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

ब्लैक गाउन में सुरभि की ग्लैमरस फोटोज वायरल

Posted by :- Neha Farheen

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने ब्लैक गाउन में अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. सुरभि की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक एक्ट्रेस के गॉर्जियस लुक की तारीफें कर रहे हैं. 

3:30 PM (4 वर्ष पहले)

KBC13: अमिताभ ने कंटेस्टेंट को डेट के लिए किया प्रपोज

Posted by :- priya shandilya

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन की हंसी ठ‍िठोली लोगों को बहुत पसंद आती है. शो के अगले प्रोमो में बिग बी फीमेल कंटेस्टेंट के साथ फ्लर्ट करने के मूड में नजर आए. उन्होंने शक्त‍ि प्रभाकर नाम की कंटेस्टेंट को डेट के लिए पूछा जिसपर शक्त‍ि शरमा गईं. कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ की इस मस्ती पर ऑड‍ियंस भी हंस पड़े. 
 

3:15 PM (4 वर्ष पहले)

ईद पर रिलीज होगी 'एक विलेन रिटर्न्स'

Posted by :- priya shandilya

सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की फिल्म एक विलेन के दूसरे पार्ट एक विलेन रिटर्न्स के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. एकता कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर 8 जुलाई 2022 को इसके रिलीज की जानकारी साझा की है. फिल्म में अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतार‍िया अहम रोल में नजर आएंगे. उनके अलावा जॉन अब्राहम भी फिल्म का हिस्सा हैं. 
 

Advertisement
3:00 PM (4 वर्ष पहले)

'पुष्पा' से रश्म‍िका मंधाना का लुक रिलीज

Posted by :- priya shandilya

साउथ की अपकमिंग फिल्म पुष्पा से रश्म‍िका मंधाना का लुक सामने आ गया है. फिल्म से अल्लू अर्जुन का इंटेंस लुक पहले ही रिलीज कर दिया गया था. अब ग्रामीण लुक में रश्म‍िका को देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. ब्लाउज और पेटीकोट पहने श्रृंगार करती रश्म‍िका का लुक सोशल मीड‍िया पर ट्रेंड कर रहा है. 

2:48 PM (4 वर्ष पहले)

विद्युत जामवाल की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज

Posted by :- priya shandilya

विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म सनक का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में विद्युत एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. फिल्म 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फैंस पोस्टर देख काफी एक्साइटेड हैं. 

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

साउथ एक्टर सिद्धार्थ की सर्जरी, लंदन में चल रहा इलाज

Posted by :- priya shandilya

साउथ सुपरस्टार सिद्धार्थ एक सर्जरी के सिलसिले में लंदन गए हुए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म महा समुद्रम के ट्रेलर लॉन्च के समय एक्टर की गैर-मौजूदगी पर फिल्म के डायरेक्टर अजय भूपति ने ये जानकारी साझा की. डायरेक्टर ने बताया कि सिद्धार्थ एक छोटी सी सर्जरी के लिए लंदन गए हैं और जल्द ही लौटेंगे. 
 

2:05 PM (4 वर्ष पहले)

गौहर खान ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी, वीडियो

Posted by :- Hansa Koranga

गौहर खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. गौहर खान अपनी तस्वीरों के साथ साथ रील्स वीडियो बनाकर सुर्खियों में रहती हैं. गौहर और उनके पति दोनों साथ में भी रील्स बनाते हैं. गौहर ने अब एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट की है.

1:51 PM (4 वर्ष पहले)

जोधपुर एयरपोर्ट पर आलिया-रणबीर

Posted by :- Hansa Koranga

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोधपुर में वेकेशन पर गए थे. आलिया ने वहां रणबीर का जन्मदिन मनाया. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जोधपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है जहां लोगों की भारी भीड़ को देख रणबीर आलिया को प्रोटेक्ट करते दिखे.

 

 

Advertisement
1:30 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 करने को तैयार अफसाना खान!

Posted by :- Hansa Koranga

पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने पैनिक अटैक होने के बाद बिग बॉस 15 ना करने का फैसला लिया था. लेकिन अब सुनने में आया है कि अफसाना ने रियलिटी शो को करने का फैसला ले लिया है. अफसाना ने इसे चैलेंज की तरह लिया है. वे पंजाब से जल्द मुंबई लौटेंगीं. अफसाना को क्वारनटीन पीरियड में होटल में पैनिक अटैक आया था.जिसके बाद वे पंजाब लौट गई थीं

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

बूढ़े शख्स के रोल में दिव्या अग्रवाल, पहचानना मुश्किल

Posted by :- Hansa Koranga

बीबी ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने वेब सीरीज कार्टल में अहम रोल प्ले किया था. दिव्या शो में एक बूढ़े शख्स के रोल में दिखी थीं. अपने इस लुक की फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की है. साथ ही एकता कपूर को उनपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया है. कार्टल में दिव्या ने 6 लुक्स अपनाए थे. ये सीरीज काफी पसंद की जा रही है.

 

 

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

सोहा की बेटी का जन्मदिन, करीना ने किया विश

Posted by :- Hansa Koranga

सोहा अली खान की बेटी इनाया का 29 सितंबर को जन्मदिन है. सोहा ने इंस्टा स्टोरी पर बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ खूबसूरत डेकोरेशन की फोटोज को भी शेयर किया है. इनाया को करीना कपूर खान और सबा खान ने भी बर्थडे विश किया है.

12:35 PM (4 वर्ष पहले)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की फोटो वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे प्राइवेट प्लेन के अंदर आलती पालती मारकर बैठी हुई हैं. हाथ में मोबाइल पकड़े कंफर्टेबल पोजिशन में बैठीं प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर फैंस के बीच छाई हुई है. फोटो में प्रियंका ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड टॉप, बेज पैंट और ब्राउन ब्लेजर में नजर आ रही हैं.

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

अर्जुन कपूर ने फ्लॉन्ट किए एब्स, शेयर की फोटो

Posted by :- Hansa Koranga

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी शॉकिंग बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं. अब एक बार फिर अर्जुन कपूर शेप में लौटे हैं. एक्टर के एब्स वापस आ गए हैं, जिसकी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेय करते हुए एक्टर ने लिखा- बिस्कुट वापस आए गए, चाय लाना जरा.

Advertisement
11:51 AM (4 वर्ष पहले)

बिकिनी में रुबीना का गॉर्जियस लुक

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक इन दिनों मालदीव में अभिनव शुक्ला संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. रुबीना ने मालदीव से बिकिनी में अपनी सुपर सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में रुबीना बीच पर एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. 

 


 

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

डांस प्लस 6 में नीरज चोपड़ा ने बताया अपना मोबाइल नंबर

Posted by :- Neha Farheen

डांस रियिलिटी शो डांस प्लस 6 से नीरज चोपड़ा का नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में नीरज अपना मोबाइल नंबर के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीरज चोपड़ा बताते हैं कि कई सालों से वो सिर्फ एक ही नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं.

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 से पहले ट्विटर पर ट्रेंड हुए सिद्धार्थ शुक्ला

Posted by :- Neha Farheen

बिग बॉस की जान कहलाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन के सदमे से फैंस अभी तक ठीक तरह से बाहर नहीं आ पाए हैं. अब बिग बॉस 15 शुरू होने से पहले ही सिद्धार्थ के फैंस बिग बॉस 13 में उनकी एंट्री और जर्नी को याद कर रहे हैं और ट्विटर पर एक्टर को ट्रेंड करा रहे हैं. 

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

KBC13 में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी-प्रतीक गांधी

Posted by :- Neha Farheen

कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस हफ्ते के शानदार शुक्रवार एपिसोड में फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी शिरकत करेंगे. पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी शो में अमिताभ बच्चन संग कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हुए दिखाई देंगे. 
 

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर अर्चना पूरन सिंह को मिली थीं बधाइयां

Posted by :- Neha Farheen

द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह के नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करने की बात पर हमेशा ही जोक्स क्रैक किए जाते हैं. हाल ही में रविवार के एपिसोड में अर्चना ने कहा कि सिद्धू जब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बने थे तो उन्हें फूलों के कई गुलदस्ते और बधाई के मैसेज मिले थे. अर्चना की इस बात पर सब लोग जोर-जोर से हंसते हुए नजर आए थे. 

Advertisement
10:32 AM (4 वर्ष पहले)

रिद्धि डोगरा को पसंद आया बिग बॉस ओटीटी में राकेश का गेम

Posted by :- Neha Farheen

राकेश बापट ने अपने नए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बीबी ओटीटी से बाहर आकर अपनी एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा से बात की थी. राकेश ने कहा कि रिद्धि को उनका गेम बेहद पसंद आया. राकेश ने बताया कि जोरू का गुलाम वाली बात पर रिद्धि ने उनसे कहा-आप कभी भी जोरू के गुलाम नहीं हो सकते हैं, आप सिर्फ उन लोगों की बहुत ज्यादा केयर करते हो जिन्हें आप पसंद करते हैं. 

 

10:19 AM (4 वर्ष पहले)

वीडियो गेम खेलते हुए नजर आए आर्यन- अबराम

Posted by :- Neha Farheen

गौरी खान ने हाल ही में अपने दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम का एक खास फोटो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख के दोनों बच्चे एक दूसरे के साथ वीडियो गेम खेलने में बिजी लग रहे हैं. बेटों की बॉन्डिंग पर शाहरुख खान का भी रिएक्शन सामने आया है. शाहरुख ने लिखा- "गेम्स नई बॉन्डिंग की ताकत है. भाई जो एक साथ खेलते हैं, मुझे लगता है कि वो साथ ही रहेंगे..."
 

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

चार साल की हुईं सोहा की बेटी इनाया

Posted by :- priya shandilya

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया आज 4 साल की हो गई हैं. सोहा ने बर्थडे से एक दिन पहले घर में किए डेकोरेशन की झलक दिखाई थी. वहीं सबा अली खान ने भी भतीजी इनाया की कुछ प्यारी फोटोज शेयर की हैं. 

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

तन्मय भट्ट ने शाहरुख खान के साथ शेयर की फोटोज

Posted by :- priya shandilya

शाहरुख खान जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. स्टैंड अप कॉमेड‍ियन तन्मय भट्ट ने शाहरुख खान के साथ प्रोमो शूट से कुछ तस्वीरें साझा की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तन्मय ने लिखा- 'लीजेंड के साथ FIFA का प्लान बनाते हुए'. इससे पहले शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीड‍ियो शेयर किया था. 

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षय संग ट्व‍िंंकल की कैंड‍िड तस्वीरें वायरल

Posted by :- priya shandilya

ट्व‍िंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं. दोनों इस वक्त लंदन में अक्षय की फिल्म के सिलसिले में हैं. लंदन से ट्व‍िंकल ने एक्टर के साथ कुछ कैंड‍िड तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने अक्षय के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में नोट शेयर किया है.

Advertisement
9:15 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 में जाना चाहती हैं राखी सावंत!

Posted by :- priya shandilya

राखी सावंत एक बार फिर बिग बॉस 15 को लेकर एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि वे बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट के तौर पर जाना चाहती हैं ना कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की तरह. उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने पति रितेश के साथ शो का हिस्सा बनने की ख्वाह‍िश रखती हैं. 

9:01 AM (4 वर्ष पहले)

मुनमुन दत्ता ने इन दो खास शख्स के साथ मनाया बर्थडे

Posted by :- priya shandilya

मुनमुन दत्ता ने 28 सितंबर को दो खास शख्स के साथ अपना जन्मदिन मनाया. ये दो खास शख्स और नहीं बल्क‍ि उनकी मां और उनका पालतू बिल्ली थी. मुनमुन ने हाथ में गुलाब और क्राउन शेप केक के साथ तस्वीरें और वीड‍ियो शेयर किया है.   

8:45 AM (4 वर्ष पहले)

कप‍िल के साथ सुनील ग्रोवर का री-यूनियन

Posted by :- priya shandilya

सुनील ग्रोवर ने एक अवॉर्ड शो में कप‍िल शर्मा के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कप‍िल की तारीफ में कहा कि कप‍िल को मिनिस्ट्री ऑफ लाफ्टर का जिम्मा देना चाह‍िए. आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें अच्छा ऑफर मिलता है तो वे कप‍िल के साथ जरूर काम करेंगे. 
 

8:30 AM (4 वर्ष पहले)

मौनी के बर्थडे सेल‍िब्रेशन की फोटोज

Posted by :- priya shandilya

मौनी रॉय ने 28 सितंबर को दोस्तों के साथ गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने गोवा से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके बर्थडे सेल‍िब्रेशन के लिए डेकोरेट किए गए खूबसूरत जगह को देख नजरें नहीं हटेंगी. स्व‍िमिंग पूल किनारे मौनी के नाम के लाइट स्टैंड बनाए गए हैं जो कि देखने में काफी शानदार है. 

8:15 AM (4 वर्ष पहले)

पर‍िणीति ने मछल‍ियों संग शेयर किया वीड‍ियो

Posted by :- priya shandilya

पर‍िणीति चोपड़ा ने मालदीव से अपना एक खूबसूरत वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस समंदर के अंदर स्कूबा डाइव‍िंग करते हुए अंडरवाटर मेड‍िटेशन करती नजर आ रही हैं. मछल‍ियों से घ‍िरी पर‍िणीति का यह वीड‍ियो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने अंडरवाटर मेड‍िटेशन करते कुछ पोज भी दिए हैं. 

Advertisement
8:00 AM (4 वर्ष पहले)

सामने आई फिल्मों की रिलीज डेट

Posted by :- priya shandilya

साल 2021-22 के फिल्म कैलेंडर में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. सभी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. 5 नवंबर को सूर्यवंशी और नो मीन्स नो फिल्म से बड़े पर्दे पर फिल्मों का दोबारा आगाज होने वाला है. मालूम हो महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघर और ऑड‍िटोर‍ियम खोलने का फैसला लिया है.