Advertisement

Entertainment Live: पार्थ समथान ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, क्या बिग बॉस 15 में आएंगी अर्शी खान?

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 मार्च 2021, 4:50 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एक्टर पार्थ समथान ने 11 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे में कई सितारे पहुंचे. पार्थ ने अपने बर्थडे को काफी एंजॉय किया. वहीं अर्शी खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान ने उनसे कहा था कि वो अपने शेरू को लेकर बिग बॉस 15 में आएं.

पार्थ समथान

हाइलाइट्स

  • पार्थ के बर्थडे में पहुंचीं आमना शरीफ
  • पार्थ ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
  • बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर पहुंची थी अर्शी खान
  • बिग बॉस 15 में भी नजर आएंगी अर्शी?
4:50 PM (4 वर्ष पहले)

गणपति की भक्ति में डूबे जॉन अब्राहम

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मुंबई की पृष्ठभूमि पर फिल्म बने और गणपति बापा पर कोई गाना ना हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. ऐसे में बॉलीवुड ने अपनी पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए मुंबई सागा में एक स्पेशल गाना रखा है. इस गाने को पूरी तरह भगवान गणेश पर आधारित रखा गया है और भक्तों को उनकी भक्ती में लीन होता दिखाया गया है. गाने का नाम डंका बजा रखा गया है और भक्त बन गए हैं जॉन अब्राहम.

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

बॉम्बे बेगम्स के सपोर्ट में शोभा डे

Posted by :- pallavi

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई पूजा भट्ट की सीरीज बॉम्बे बेगम्स विवादों में घिरी हुई है. इस सीरीज पर बच्चों का अनुचित तरीके से चित्रण करने का आरोप लगाया गया है. शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजकर बॉम्बे बेगम्स की स्ट्रीमिंग को रोकने की मांग की है. अब इस मामले में लेखिका शोभा डे ने अपना रिएक्शन दिया है. 
 

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

जब दोस्त की शादी पर शिलादित्य ने श्रेया घोषाल को किया था प्रपोज

Posted by :- pallavi

सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. यह जन्मदिन उनके लिए पहले से ज्यादा खास है क्योंकि सिंगर इस समय अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट भी है. श्रेया घोषाल ने लगभग 10 साल तक अपने बचपन के दोस्त और इंजीनियर शिलादित्य मुखोपाध्याय को डेट करने के बाद साल 2015 में उनसे शादी की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे शिलादित्य ने उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था. 

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

रणबीर कपूर को मिस कर रहीं आलिया भट्ट

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में कयास लगाए जा रहे थे कि आलिया भट्ट को कोरोना हो गया है. हालांकि उन्होंने सभी कयासों पर रोक लगाते हुए इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वह कोविड निगेटिव हैं. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी थी. हालांकि अब आलिया ने रणबीर कपूर संग एक रोमांटिक फोटो शेयर कर बताया है कि वह उन्हें मिस कर रही हैं. 
 

Advertisement
1:08 PM (4 वर्ष पहले)

जब होली के हुड़दंग में फंसे खेसारीलाल

Posted by :- pallavi

होली की खुमारी धीरे – धीरे बढती जा रही है. इसी बीच भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने होली से जुडी एक दिलचस्प कहानी शेयर की है, जो आज तक उन्होंने किसी को नहीं बताया था. कहानी होली के दिनों की है, खेसारीलाल यादव होली में तीन – तीन भौजाई के बीच बुरे फंसे थे और तब उनकी भौजाई ने उनके साथ क्या किया, खुद ये खेसारीलाल यादव ने प्रदीप के शर्मा निर्मित अपनी फिल्म ‘आशिकी’ के सेट पर पहली बार मीडिया से साझा किया.
 

12:53 PM (4 वर्ष पहले)

बॉम्बे बेगम्स के इस सीन को लेकर हो रहा विवाद

Posted by :- pallavi

ट्विटर पर बॉम्बे बेगम्स के कई वीडियो वायरल हो रहे है, जिनमें स्कूल की लड़कियों को दिखाया गया यही. यह सभी सीन्स एक्ट्रेस आध्या आनंद के हैं. आध्या ने पूजा भट्ट के किरदार रानी की सौतेली बेटी शाय का किरदार निभाया है. सीन्स की बात करें तो 13 साल की शाय स्कूल जाती है, जहां वह लड़कियों को अपनी बॉडी के बारे में बात करते और तस्वीरें खींचते देखती है. इसके बाद शाय रानियों के शरीर के बारे में बात करते हुए पेपर पर तस्वीर बनाती है. ये सीन काफी वायरल हो रहा है लोग इस पर आपत्ती जता रहे हैं. कुछ दिन पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इसके खिलाफ एक्शन की मांग भी की थी. 
 

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

बॉम्बे बेगम्स पर रोक की मांग

Posted by :- pallavi

नेटफ्लिक्स की बेव सीरीज बॉम्बे बेगम्स विवादों में घिर गई है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस सीरीज पर बच्चों का अनुचित तरीके से चित्रण करने का आरोप लगाया गया है. इसकी वजह से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग को रोकने की मांग की है.
 

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

फिल्म आदिपुरुष का हिस्सा होंगी कृति

Posted by :- Monika Gupta

फिल्म आदिपुरुष को लेकर जबरदस्त चर्चा है. फिल्म में सैफ अली खान और प्रभास लीड रोल में हैं. सैफ रावण और प्रभास राम का किरदार निभाएंगे. अब फिल्म के साथ कृति सेनन भी जुड़ गई हैं. खबरें हैं कि फिल्म में कृति सीता का रोल निभाने जा रही हैं. फिल्म को ओम राउत बना रहे हैं. कृति सेनन ने लिखा- नई जर्नी शुरू...आदिपुरुष. ये बहुत स्पेशल है. इस मैजिकल दुनिया का हिस्सा होने से गर्वित, सम्मानित और एक्साइटेड महसूस कर रही हूं.  ✨🙏🏻

11:32 AM (4 वर्ष पहले)

टॉप 5 से बाहर एकता कपूर के शोज

Posted by :- Monika Gupta

बार्क की नौवें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ गई हैं. इस बार टॉप 5 की लिस्ट में एकता कपूर का एक भी शो नही है. पिछले हफ्ते की रेटिंग्स में एकता का शो कुंडली भाग्य टॉप में जरुर था लेकिन इस हफ्ते शो बाहर हो गया है. वहीं शो साथ निभाना साथिया ने छलांग मार ली है. आइए जानते हैं कौन से किस नंबर पर हैं.

Advertisement
10:44 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा ने किया निक जोनस को किस

Posted by :- pallavi

प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस के रोमांस का चर्चे दुनियाभर में हैं. दोनों की जोड़ी के करोड़ों फैंस हैं, जो दोनों को खूब प्यार देते रहते हैं. गुरूवार रात निक जोनस ने अपने नए गाने स्पेसमैन के म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया. इस लॉन्च के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने पति की लाइव वीडियो के बीच आ गईं और उन्होंने पति को बेहद क्यूट अंदाज में किस किया. निक और प्रियंका का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

भांजी समायरा की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं करीना, संग दिखे तैमूर

Posted by :- pallavi

करीना कपूर खान ने फरवरी के महीने में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. करीना डिलीवरी के बाद से घर पर आराम कर रही थीं. हालांकि सेलिब्रेशन के मौके पर वह बेटे तैमूर संग पहली बार बाहर निकलीं. गुरूवार को करीना की भांजी समायरा का 16वां जन्मदिन था, जिसकी पार्टी में वह पहुंचीं.

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

अर्जुन-परिणीति के हिंसक रिश्ते पर बोले डायरेक्टर

Posted by :- pallavi

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा दुश्मन बने नजर आएंगे. फिल्म के दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं और दोनों में ही अर्जुन कपूर, परिणीति को बंदी बनाए दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन, परिणीति को कहीं जाने नहीं देते और उनके साथ हिंसक व्यवहार भी कर रहे हैं. अब डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने फिल्म की शूटिंग और दोनों के रिश्ते के बारे बात की है. 

8:11 AM (4 वर्ष पहले)

पार्थ समथान की बर्थडे पार्टी

Posted by :- Monika Gupta