Advertisement

Entertainment Live: एयरपोर्ट पर गिरा जूही चावला का ईयररिंग, बिग बॉस में इस हफ्ते नहीं हुआ कोई एलिमिनेशन

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 दिसंबर 2020, 5:06 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एक तरफ एक्ट्रेस जूही चावला का ईयररिंग एयरपोर्ट पर गिर गया. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका डायमंड ईयररिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है. इस वजह से वो परेशान हैं. वहीं बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ. सभी सुरक्षित हैं.

जूही चावला

हाइलाइट्स

  • एयरपोर्ट पर गिरा जूही चावला का ईयररिंग
  • ईयररिंग ढूंढ़ने वालों को इनाम देंगी जूही
  • बिग बॉस में अर्शी-विकास की हुई जबरदस्त लड़ाई
  • इस हफ्ते नहीं हुआ कोई बिग बॉस के घर से बेघर
5:06 PM (5 वर्ष पहले)

सीरियल दुर्गा में अविनाश बने 5 साल के बच्चे

Posted by :- pallavi

स्टार भारत पर 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है सीरियल “दुर्गा-माता की छाया” जिसमें एक अलग रूप में नजर आएंगे एक्टर अविनाश मिश्रा. अपने इस नए शो को लेकर आजतक से खास बातचीत में अविनाश ने अपने किरदार और उसपर उनकी मेहनत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “देव का किरदार बहुत ही अलग है क्योंकि ये एक 21-22 साल का लड़का है लेकिन उसका दिमाग 5 साल के बच्चे की तरह है.”

4:32 PM (5 वर्ष पहले)

दादा राज कपूर के जन्मदिन पर करीना-करिश्मा ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

Posted by :- Shubhi Saxena

करीना कपूर खान कुछ समय से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. जो बेहद ही पुरानी है. उनकी वो फोटो उनके ग्रैंडपैरेंट्स की है. इस तस्वीर में उनके दादा जी राज कपूर, दादी कृष्णा कपूर और उनके पिता रणधीर कपूर है. बता दें आज उनके दादा राज कपूर के जन्मदिन को 96 साल हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.  

4:32 PM (5 वर्ष पहले)

रुबीना-अभिनव के निशाने पर एजाज

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस के घर में इस वीकेंड कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ, पर अब आने वाले वीकेंड में कोई एक सदस्य घर से बाहर होने वाला है. चैनल ने इस नॉमिनेशन को लेकर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घरवाले, उस सदस्य का नाम लेते हैं जिन्हें वे घर में और नहीं देखना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में एजाज खान अपने साथ आए चार कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आए. 

4:12 PM (5 वर्ष पहले)

शूट के ल‍िए गोवा रवाना हुए आल‍िया-रणबीर

Posted by :- priya shandilya

आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के लिए गोवा रवाना हो गए हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement
3:54 PM (5 वर्ष पहले)

आयुष्‍मान खुराना के घर आया नया सदस्य

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप पहले से ही दो बच्चों के माता-पिता हैं. हाल ही में दोनों ने अपने घर में नए सदस्य का वेलकम किया है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं और अपने नए सदस्य को फैंस से भी मिलवाया. बता दें ताहिरा और आयुष्‍मान ने जिस सदस्य का स्वागत किया हैं, वो उनकी एक नई पेट है. जिसका नाम पीनट है. 

3:41 PM (5 वर्ष पहले)

गौरी को मिला अवॉर्ड तो ऐसा रहा शाहरुख का रिएक्शन

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की जोड़ी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री-बॉन्डिंग फैंस को पसंद आती है. शाहरुख और गौरी कपल गोल्स देते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए और कभी-कभार मस्ती करते हुए देखे जाते हैं. अब शाहरुख का ऐसा ही एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गौरी खान ने एक ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- AD100 लिस्ट का हिस्सा बनकर और इस ट्रॉफी को पाकर खुश हूं. Thank you. #AD100 #ADIndia #gaurikhandesigns #gkd. इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं. मस्तीभरे अंदाज में पत्नी की तारीफ करते हुए शाहरुख का ये ट्वीट वायरल है. 

3:37 PM (5 वर्ष पहले)

आइसोलेशन में रहकर बूढ़े हो गए वरुण धवन

Posted by :- pallavi

वरुण धवन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से घर में आइसोलेटेड हैं और दुनिया से दूर अपने कमरे में समय बिता रहे हैं. अभी तक सभी जान चुके हैं कि आइसोलेशन में रहने हर किसी के लिए मुश्किल रहा है और कोरोना कितनी भयानक बीमारी है. लेकिन वरुण धवन ने अपने इन मुश्किलों दिनों में भी मस्ती करने का मौका नहीं छोड़ा है. वरुण अपना ध्यान तो रख ही रहे हैं साथ ही फैंस को हंसाने में भी लगे हुए हैं. 

3:26 PM (5 वर्ष पहले)

ऐसी है कीर्ति कुल्हारी की करियर जर्नी

Posted by :- Monika Gupta

कीर्ति कुल्हारी ने थिएटर और टीवी कॉमर्शियल्स से करियर शुरू किया था. उन्हें कई फेमस ब्रांड्स के एड्स में देखा गया. 2010 में फिल्म खिचड़ी में उनकी पहली अपीरियंस देखने को मिली. इसके बाद वो 2011 में फिल्म शैतान में नजर आईं. 2013 में वो Sooper Se Ooper में दिखीं. कीर्ति को पहचान 2016 में फिल्म पिंक से मिली. इस फिल्म में कीर्ति अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू के साथ नजर आईं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. 2017 में वो मधुर भंडारकर की फिल्म इंदू सरकार में लीड रोल में नजर आईं. 2018 में  इरफान खान संग फिल्म ब्लैकमेल में दिखीं. 2019 में वो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में दिखीं. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे. फिल्म को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बेहतरीन परफॉर्म किया. 2019 में ही वो अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल में नजर आईं. इसी के साथ 2019 में वो वेब सीरीज Four More Shots Please में दिखीं. इस वेब सीरीज में उनका रोल काफी स्ट्रॉन्ग था. उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया. इसका सेकेंड सीजन भी आया, इसमें भी कीर्ति नजर आईं. वेब सीरीज को भी काफी पसंद किया गया. इसके अलावा कीर्ति इमरान हाशमी की बार्ड ऑफ ब्लड में एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं.

2:35 PM (5 वर्ष पहले)

पुनीत पाठक का पत्नी संग शाहरुख खान के गाने पर रोमांटिक डांस

Posted by :- pallavi

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी है. उनकी शादी में मोहन सिस्टर्स- शक्ति मोहन, मुक्ति मोहन संग कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिम्बचिया और मौनी रॉय समेत कई सितारे शामिल हुए. पुनीत पाठक और निधि सिंह की शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसे में अब इस जोड़ी का रोमांटिक डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है. 

Advertisement
2:23 PM (5 वर्ष पहले)

बड़ी हो गई शाहरुख संग 'कल हो ना हो' में दिखी ये बच्ची

Posted by :- priya shandilya

आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स की मौजूदगी में एक और कलाकार लोगों को खूब पसंद आई थी. ये थी चाइल्ड आर्ट‍िस्ट झनक शुक्ला. 17 साल बाद आज झनक शुक्ला काफी बदल गई हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखें तो झनक बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं. 

2:10 PM (5 वर्ष पहले)

'पब्लिक स्कूल' पर कमेंट करके फंसी जैस्मिन

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान ने जैस्मिन भसीन को फटकार लगाई. रव‍िवार के एप‍िसोड में सलमान ने जैस्मिन के उस कमेंट को उठाया, जब जैस्मिन ने पब्ल‍िक स्कूल‍िंग को लेकर कमेंट किया था. हालांकि बाद में जैस्मिन ने सभी से माफी मांगी. 

1:51 PM (5 वर्ष पहले)

ब्लैक आउटफिट में नोरा फतेही-तारा सुतारिया का ग्लैमरस अंदाज

Posted by :- pallavi

तारा सुतारिया हाल ही में एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट हुईं और उनके लुक के चर्चे हर तरफ होने लगे. असल में तारा सुतारिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो कभी भी अपने आउटफिट्स और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं. और एक बार फिर उन्हें जबरदस्त अंदाज में स्पॉट किया गया.

1:44 PM (5 वर्ष पहले)

'आज खुश तो बहुत होगे तुम' डायलॉग पर डांस देख इम्प्रेस हुए अमिताभ

Posted by :- Monika Gupta

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के वैसे तो कई डायलॉग लोगों की जुबां पर हैं. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, मगर नाम है शहंशाह से लेकर हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहां से शुरू होती है तक अमिताभ के अनगिनत डायलॉग फेमस हुए हैं. वहीं फिल्म दीवार का डायलॉग आज खुश तो बहुत होंगे तुम फैंस के दिलों में एक खास जगह रखता है. इस डायलॉग को सलीम-जावेद ने लिखा था. आज अमिताभ ने इस डायलॉग से जुड़ी एक शानदार परफॉर्मेंस फैंस के साथ शेयर की है. दरअसल, एक डास रियलिटी शो में डांस ग्रुप फील क्रू ने अमिताभ के इस डायलॉग पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी. इस डांस क्रू में सभी 18-21 साल के बच्चे हैं. अमिताभ को ये डांस परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- दीवार. कभी नहीं सोचा था कि सलीम-जावेद के लिखे हुए इस आइकॉनिक डायलॉग को ऐसे रीप्रेजेंट किया जाएगा. 🌹🙏🙏    

1:38 PM (5 वर्ष पहले)

महेश बाबू संग रिश्ते पर बोलीं शिल्पा शिरोडकर

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड की फिल्मों गोपी किशन, हम, किशन कन्हैया, खुदा गवाह संग अन्य फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का रिश्ता उनके जीजा और सुपरस्टार महेश बाबू संग काफी स्पेशल है. 90s के समय में फेमस रहीं शिल्पा शिरोडकर अपनी बहन नम्रता शिरोडकर से बेहद प्यार करती हैं. नम्रता के पति महेश बाबू और उनके बच्चों संग भी शिल्पा और उनके परिवार का गहरा रिश्ता है. हाल ही में शिल्पा ने महेश बाबू संग अपने बॉन्ड पर बात की.

Advertisement
12:56 PM (5 वर्ष पहले)

8 साल रिलेशन के बाद हुआ था दिव्यांका का ब्रेकअप

Posted by :- Monika Gupta

14 दिसंबर को दिव्यांका अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दिव्यांका त्रिपाठी की पर्सनल लाइफ के बारे में...एक्ट्रेस शादीशुदा हैं. उन्होंने टीवी एक्टर विवेक दहिया संग सात फेरे लिए हैं. विवेक से शादी करने से पहले दिव्यांका का लव अफेयर भी काफी चर्चा में रहा था. दिव्यांका शरद मल्होत्रा संग रिलेशनशिप में थीं. दिव्यांका और शरद मल्होत्रा के रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह होते थे. दिव्यांका ने खुद बताया था कि दोनों का रिलेशनशिप आठ साल तक चला, लेकिन एक समय पर जाकर दोनों अलग हो गए थे.  


 

12:12 PM (5 वर्ष पहले)

क्या राजनीति में एंट्री लेंगी सोनाक्षी सिन्हा? 

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पापा-एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, मां पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा राजनीति में सक्रिय हैं. एक्ट्रेस सोनाक्षी को अपनी फैमिली को सपोर्ट करते हुए देखा गया है. लेकिन क्या सोनाक्षी सिन्हा खुद भी राजनीति में एंट्री लेना चाहती है? एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है. E Times से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने राजनीति में एंट्री को लेकर कहा-  'मेरे ऐसे कोई प्लान्स नहीं हैं.' भाई लव सिन्हा की राजनीति में एंट्री पर सोनाक्षी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि लव ने ये स्टेप उठाया. क्योंकि इसके लिए लव के पास योग्यता है. राजनीति में क्या चल रहा है इससे वो अच्छे से कनेक्टेड है और उसे पूरी जानकारी है.  

12:02 PM (5 वर्ष पहले)

रश्मि देसाई का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई इन दिनों बिल्कुल बदले हुए अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका ग्लैमरस लुक सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. बीते दिनों पिंक बिकिनी में रश्म‍ि की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. अब उनके नए प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें रश्म‍ि बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. 
 

11:52 AM (5 वर्ष पहले)

BB: घरवालों के हाथ में राहुल की दोबारा एंट्री का फैसला

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रव‍िवार को राहुल शो में आए और शो से क्व‍िट करने और वापस आने की वजह बताई. शो के होस्ट सलमान खान ने राहुल को काफी कुछ कहा और ये भी बताया कि घर में उनकी रिएंट्री अब ऑड‍ियंस या चैनल के हाथ में नहीं है. घरवालों की सहमत‍ि भी जरूरी है. तो राहुल की वापसी को लेकर ये था घरवालों का रिएक्शन. 

11:52 AM (5 वर्ष पहले)

विकास गुप्ता ने लिया बिग बॉस से पंगा, तोड़ा घर का ये अहम नियम

Posted by :- priya shandilya

रियलिटी शो बिग बॉस में कई बार कंटेस्टेंट्स बिग बॉस से पंगे लेते नजर आए हैं. सभी अपने-अपने तरीके से नाराजगी जता चुके हैं. रव‍िवार के एप‍िसोड में विकास गुप्ता ने भी घर का एक अहम नियम तोड़कर बिग बॉस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया. 

Advertisement
11:50 AM (5 वर्ष पहले)

अली-जैस्मिन की जोड़ी को पवित्रा पुनिया ने बताया मदारी-जमूरा

Posted by :- Monika Gupta

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पवित्रा ने कहा, 'जैस्मिन का जो भी हम देख रहे हैं वो उसकी रियल पर्सनालिटी है. जब मैं घर में गई थी तो तीनों सीनियर्स ने मुझे जैस्मिन को जज करने के लिए कहा था, मैं जैस्मिन को चालू बताया था. मैंने सही अनुमान लगाया था. मैं पहले दिन से उस दिन का इंतजार कर रही थी जब वो अपना रियल साइड दिखाए. मैंने अक्सर कहा कि वो ऐड़ा बनकर पेड़ा खाती है. थैंकफुली उसका रियल चेहरा बाहर आया. वो टॉप 4 में रहना डिजर्व नहीं करती. मुझे लगता है कि निक्की टॉप 4 में डिजर्व करती है. कम से कम वो लड़की अपना गेम तो खेल रही. अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी मदारी और जमूरे की जोड़ी है.'

10:46 AM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका ने ब्लू जींस पहने शेयर की फोटोज

Posted by :- pallavi

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फैंस और दोस्तों के होश उड़ाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस हमेशा से फैंस को फैशन गोल्स देती आई हैं. लेकिन वह एक सिंपल जीन्स को भी फैशनेबल और ग्लैमरस बना सकती हैं, यह किसी ने नहीं सोचा था. प्रियंका ने हाल ही में अपने नए लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की.

10:12 AM (5 वर्ष पहले)

विकास ने छीना अली का काम

Posted by :- Monika Gupta

विकास जैस्मिन से कहते हैं कि उन्हें अपनी गलतफहमी दूर करनी चाहिए और ऐसे ही किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए. घर के बाहर जो भी हुआ उसके बारे में पहले कंफर्म करना चाहिए ना. तुम उस चीज पर रिएक्ट कर रही हो जिसके बारे में तुम्हें किसी ने बताया है. तुमने उसे कंफर्म भी नहीं किया. इस पर जैस्मिन बोलती हैं कि मैं आप से बहुत अच्छे से बात कर रही हूं. पर मैं चाह कर भी तुमसे दोस्ती नहीं कर पाऊंगी.  इसी बीच में अली गोनी बोलते हैं तुमने जैस्मिन और मेरे बारे में बोला है. चार-पांच क्लोज लोगों ने इसके बारे में बताया है. विकास कहते हैं कि तुम्हें लगता है कि मैंने 4-5 लोगों से जाकर जैस्मिन के बारे में बात की हैं. तो अली बोलते हैं कि ये मेरे और जैस्मिन के बारे में है. हम दोनों की बातें हुई हैं. इस पर विकास बोलते हैं ये सच नहीं है.
वहीं जैस्मिन बोलती हैं अर्जेंटीना में तो हमने कुछ बुरा किया ही नहीं. वहीं अली बोलते हैं मुझे कुछ शो मिलने वाले थे विकास ने मुझे वहां से निकलवा दिया. मना कर दिया. विकास बोलते हैं कि मैंने जिंदगी में कभी भी किसी का भी काम नहीं रोका है. इसके बाद अली वहां से उठकर चले जाते हैं. 
 


 

8:19 AM (5 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर राहुल की हो रही तारीफ

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के घर में एंट्री और एग्जिट लगातार बनी हुई है. कभी कोई घर से जा रहा है तो कभी किसी की दोबारा एंट्री हो जा रही है. ऐसे ही एक शख्स हैं राहुल वैद्य जो अब शो में दोबारा एंट्री लेने जा रहे हैं. राहुल की एंट्री से फैंस और घरवाले दोनों ही काफी खुश और एक्साइटेड हैं. राहुल के घर जाने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर We Are With Rahul Vaidya ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर राहुल की तारीफ की जा रही है. राहुल की जर्नी फैंस को काफी पसंद आई. एक यूजर ने लिखा- आपकी पूरी जर्नी ने हमें रुलाया, हंसाया, खुशी दी, इमोशनल किया. आपके बिग बॉस के घर के हर एक पल को हमने एंजॉय किया है. हर सीन राहुल के फैंस के लिए गिफ्ट की तरह है. इसी तरह के कई ट्वीट किए जा रहे हैं. 

8:09 AM (5 वर्ष पहले)

स्ट्रेपलेस ड्रेस में कृति सेनन का नया फोटोशूट

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
7:57 AM (5 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट पर गिरा जूही का ईयररिंग

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस जूही चावला ने रविवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका डायमंड झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है.  उस झुमके के खो जाने से जूही चावला परेशान हो गई हैं. जूही ने ट्वीट कर सभी को इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनका ये झुमका ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं. उनका ये ट्वीट वायरल हो चुका है. वायरल ट्वीट में जूही ने बताया है- सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. Emirates Counter पर मैंने चेक इन किया, सिक्युरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया.