स्टार भारत पर 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है सीरियल “दुर्गा-माता की छाया” जिसमें एक अलग रूप में नजर आएंगे एक्टर अविनाश मिश्रा. अपने इस नए शो को लेकर आजतक से खास बातचीत में अविनाश ने अपने किरदार और उसपर उनकी मेहनत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “देव का किरदार बहुत ही अलग है क्योंकि ये एक 21-22 साल का लड़का है लेकिन उसका दिमाग 5 साल के बच्चे की तरह है.”
करीना कपूर खान कुछ समय से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. जो बेहद ही पुरानी है. उनकी वो फोटो उनके ग्रैंडपैरेंट्स की है. इस तस्वीर में उनके दादा जी राज कपूर, दादी कृष्णा कपूर और उनके पिता रणधीर कपूर है. बता दें आज उनके दादा राज कपूर के जन्मदिन को 96 साल हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.
बिग बॉस के घर में इस वीकेंड कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ, पर अब आने वाले वीकेंड में कोई एक सदस्य घर से बाहर होने वाला है. चैनल ने इस नॉमिनेशन को लेकर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घरवाले, उस सदस्य का नाम लेते हैं जिन्हें वे घर में और नहीं देखना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में एजाज खान अपने साथ आए चार कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आए.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए गोवा रवाना हो गए हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप पहले से ही दो बच्चों के माता-पिता हैं. हाल ही में दोनों ने अपने घर में नए सदस्य का वेलकम किया है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं और अपने नए सदस्य को फैंस से भी मिलवाया. बता दें ताहिरा और आयुष्मान ने जिस सदस्य का स्वागत किया हैं, वो उनकी एक नई पेट है. जिसका नाम पीनट है.
एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की जोड़ी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री-बॉन्डिंग फैंस को पसंद आती है. शाहरुख और गौरी कपल गोल्स देते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए और कभी-कभार मस्ती करते हुए देखे जाते हैं. अब शाहरुख का ऐसा ही एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गौरी खान ने एक ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- AD100 लिस्ट का हिस्सा बनकर और इस ट्रॉफी को पाकर खुश हूं. Thank you. #AD100 #ADIndia #gaurikhandesigns #gkd. इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं. मस्तीभरे अंदाज में पत्नी की तारीफ करते हुए शाहरुख का ये ट्वीट वायरल है.
वरुण धवन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से घर में आइसोलेटेड हैं और दुनिया से दूर अपने कमरे में समय बिता रहे हैं. अभी तक सभी जान चुके हैं कि आइसोलेशन में रहने हर किसी के लिए मुश्किल रहा है और कोरोना कितनी भयानक बीमारी है. लेकिन वरुण धवन ने अपने इन मुश्किलों दिनों में भी मस्ती करने का मौका नहीं छोड़ा है. वरुण अपना ध्यान तो रख ही रहे हैं साथ ही फैंस को हंसाने में भी लगे हुए हैं.
कीर्ति कुल्हारी ने थिएटर और टीवी कॉमर्शियल्स से करियर शुरू किया था. उन्हें कई फेमस ब्रांड्स के एड्स में देखा गया. 2010 में फिल्म खिचड़ी में उनकी पहली अपीरियंस देखने को मिली. इसके बाद वो 2011 में फिल्म शैतान में नजर आईं. 2013 में वो Sooper Se Ooper में दिखीं. कीर्ति को पहचान 2016 में फिल्म पिंक से मिली. इस फिल्म में कीर्ति अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू के साथ नजर आईं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. 2017 में वो मधुर भंडारकर की फिल्म इंदू सरकार में लीड रोल में नजर आईं. 2018 में इरफान खान संग फिल्म ब्लैकमेल में दिखीं. 2019 में वो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में दिखीं. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे. फिल्म को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बेहतरीन परफॉर्म किया. 2019 में ही वो अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल में नजर आईं. इसी के साथ 2019 में वो वेब सीरीज Four More Shots Please में दिखीं. इस वेब सीरीज में उनका रोल काफी स्ट्रॉन्ग था. उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया. इसका सेकेंड सीजन भी आया, इसमें भी कीर्ति नजर आईं. वेब सीरीज को भी काफी पसंद किया गया. इसके अलावा कीर्ति इमरान हाशमी की बार्ड ऑफ ब्लड में एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं.
कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी है. उनकी शादी में मोहन सिस्टर्स- शक्ति मोहन, मुक्ति मोहन संग कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिम्बचिया और मौनी रॉय समेत कई सितारे शामिल हुए. पुनीत पाठक और निधि सिंह की शादी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसे में अब इस जोड़ी का रोमांटिक डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है.
आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कल हो ना हो में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स की मौजूदगी में एक और कलाकार लोगों को खूब पसंद आई थी. ये थी चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला. 17 साल बाद आज झनक शुक्ला काफी बदल गई हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखें तो झनक बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं.
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान ने जैस्मिन भसीन को फटकार लगाई. रविवार के एपिसोड में सलमान ने जैस्मिन के उस कमेंट को उठाया, जब जैस्मिन ने पब्लिक स्कूलिंग को लेकर कमेंट किया था. हालांकि बाद में जैस्मिन ने सभी से माफी मांगी.
तारा सुतारिया हाल ही में एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट हुईं और उनके लुक के चर्चे हर तरफ होने लगे. असल में तारा सुतारिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो कभी भी अपने आउटफिट्स और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं. और एक बार फिर उन्हें जबरदस्त अंदाज में स्पॉट किया गया.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन के वैसे तो कई डायलॉग लोगों की जुबां पर हैं. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, मगर नाम है शहंशाह से लेकर हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहां से शुरू होती है तक अमिताभ के अनगिनत डायलॉग फेमस हुए हैं. वहीं फिल्म दीवार का डायलॉग आज खुश तो बहुत होंगे तुम फैंस के दिलों में एक खास जगह रखता है. इस डायलॉग को सलीम-जावेद ने लिखा था. आज अमिताभ ने इस डायलॉग से जुड़ी एक शानदार परफॉर्मेंस फैंस के साथ शेयर की है. दरअसल, एक डास रियलिटी शो में डांस ग्रुप फील क्रू ने अमिताभ के इस डायलॉग पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी. इस डांस क्रू में सभी 18-21 साल के बच्चे हैं. अमिताभ को ये डांस परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- दीवार. कभी नहीं सोचा था कि सलीम-जावेद के लिखे हुए इस आइकॉनिक डायलॉग को ऐसे रीप्रेजेंट किया जाएगा. 🌹🙏🙏
बॉलीवुड की फिल्मों गोपी किशन, हम, किशन कन्हैया, खुदा गवाह संग अन्य फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का रिश्ता उनके जीजा और सुपरस्टार महेश बाबू संग काफी स्पेशल है. 90s के समय में फेमस रहीं शिल्पा शिरोडकर अपनी बहन नम्रता शिरोडकर से बेहद प्यार करती हैं. नम्रता के पति महेश बाबू और उनके बच्चों संग भी शिल्पा और उनके परिवार का गहरा रिश्ता है. हाल ही में शिल्पा ने महेश बाबू संग अपने बॉन्ड पर बात की.
14 दिसंबर को दिव्यांका अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दिव्यांका त्रिपाठी की पर्सनल लाइफ के बारे में...एक्ट्रेस शादीशुदा हैं. उन्होंने टीवी एक्टर विवेक दहिया संग सात फेरे लिए हैं. विवेक से शादी करने से पहले दिव्यांका का लव अफेयर भी काफी चर्चा में रहा था. दिव्यांका शरद मल्होत्रा संग रिलेशनशिप में थीं. दिव्यांका और शरद मल्होत्रा के रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह होते थे. दिव्यांका ने खुद बताया था कि दोनों का रिलेशनशिप आठ साल तक चला, लेकिन एक समय पर जाकर दोनों अलग हो गए थे.
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पापा-एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, मां पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा राजनीति में सक्रिय हैं. एक्ट्रेस सोनाक्षी को अपनी फैमिली को सपोर्ट करते हुए देखा गया है. लेकिन क्या सोनाक्षी सिन्हा खुद भी राजनीति में एंट्री लेना चाहती है? एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है. E Times से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने राजनीति में एंट्री को लेकर कहा- 'मेरे ऐसे कोई प्लान्स नहीं हैं.' भाई लव सिन्हा की राजनीति में एंट्री पर सोनाक्षी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि लव ने ये स्टेप उठाया. क्योंकि इसके लिए लव के पास योग्यता है. राजनीति में क्या चल रहा है इससे वो अच्छे से कनेक्टेड है और उसे पूरी जानकारी है.
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों बिल्कुल बदले हुए अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बीते दिनों पिंक बिकिनी में रश्मि की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. अब उनके नए प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें रश्मि बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.
बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रविवार को राहुल शो में आए और शो से क्विट करने और वापस आने की वजह बताई. शो के होस्ट सलमान खान ने राहुल को काफी कुछ कहा और ये भी बताया कि घर में उनकी रिएंट्री अब ऑडियंस या चैनल के हाथ में नहीं है. घरवालों की सहमति भी जरूरी है. तो राहुल की वापसी को लेकर ये था घरवालों का रिएक्शन.
रियलिटी शो बिग बॉस में कई बार कंटेस्टेंट्स बिग बॉस से पंगे लेते नजर आए हैं. सभी अपने-अपने तरीके से नाराजगी जता चुके हैं. रविवार के एपिसोड में विकास गुप्ता ने भी घर का एक अहम नियम तोड़कर बिग बॉस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पवित्रा ने कहा, 'जैस्मिन का जो भी हम देख रहे हैं वो उसकी रियल पर्सनालिटी है. जब मैं घर में गई थी तो तीनों सीनियर्स ने मुझे जैस्मिन को जज करने के लिए कहा था, मैं जैस्मिन को चालू बताया था. मैंने सही अनुमान लगाया था. मैं पहले दिन से उस दिन का इंतजार कर रही थी जब वो अपना रियल साइड दिखाए. मैंने अक्सर कहा कि वो ऐड़ा बनकर पेड़ा खाती है. थैंकफुली उसका रियल चेहरा बाहर आया. वो टॉप 4 में रहना डिजर्व नहीं करती. मुझे लगता है कि निक्की टॉप 4 में डिजर्व करती है. कम से कम वो लड़की अपना गेम तो खेल रही. अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी मदारी और जमूरे की जोड़ी है.'
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फैंस और दोस्तों के होश उड़ाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस हमेशा से फैंस को फैशन गोल्स देती आई हैं. लेकिन वह एक सिंपल जीन्स को भी फैशनेबल और ग्लैमरस बना सकती हैं, यह किसी ने नहीं सोचा था. प्रियंका ने हाल ही में अपने नए लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की.
विकास जैस्मिन से कहते हैं कि उन्हें अपनी गलतफहमी दूर करनी चाहिए और ऐसे ही किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए. घर के बाहर जो भी हुआ उसके बारे में पहले कंफर्म करना चाहिए ना. तुम उस चीज पर रिएक्ट कर रही हो जिसके बारे में तुम्हें किसी ने बताया है. तुमने उसे कंफर्म भी नहीं किया. इस पर जैस्मिन बोलती हैं कि मैं आप से बहुत अच्छे से बात कर रही हूं. पर मैं चाह कर भी तुमसे दोस्ती नहीं कर पाऊंगी. इसी बीच में अली गोनी बोलते हैं तुमने जैस्मिन और मेरे बारे में बोला है. चार-पांच क्लोज लोगों ने इसके बारे में बताया है. विकास कहते हैं कि तुम्हें लगता है कि मैंने 4-5 लोगों से जाकर जैस्मिन के बारे में बात की हैं. तो अली बोलते हैं कि ये मेरे और जैस्मिन के बारे में है. हम दोनों की बातें हुई हैं. इस पर विकास बोलते हैं ये सच नहीं है.
वहीं जैस्मिन बोलती हैं अर्जेंटीना में तो हमने कुछ बुरा किया ही नहीं. वहीं अली बोलते हैं मुझे कुछ शो मिलने वाले थे विकास ने मुझे वहां से निकलवा दिया. मना कर दिया. विकास बोलते हैं कि मैंने जिंदगी में कभी भी किसी का भी काम नहीं रोका है. इसके बाद अली वहां से उठकर चले जाते हैं.
बिग बॉस 14 के घर में एंट्री और एग्जिट लगातार बनी हुई है. कभी कोई घर से जा रहा है तो कभी किसी की दोबारा एंट्री हो जा रही है. ऐसे ही एक शख्स हैं राहुल वैद्य जो अब शो में दोबारा एंट्री लेने जा रहे हैं. राहुल की एंट्री से फैंस और घरवाले दोनों ही काफी खुश और एक्साइटेड हैं. राहुल के घर जाने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर We Are With Rahul Vaidya ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर राहुल की तारीफ की जा रही है. राहुल की जर्नी फैंस को काफी पसंद आई. एक यूजर ने लिखा- आपकी पूरी जर्नी ने हमें रुलाया, हंसाया, खुशी दी, इमोशनल किया. आपके बिग बॉस के घर के हर एक पल को हमने एंजॉय किया है. हर सीन राहुल के फैंस के लिए गिफ्ट की तरह है. इसी तरह के कई ट्वीट किए जा रहे हैं.
एक्ट्रेस जूही चावला ने रविवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका डायमंड झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है. उस झुमके के खो जाने से जूही चावला परेशान हो गई हैं. जूही ने ट्वीट कर सभी को इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनका ये झुमका ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं. उनका ये ट्वीट वायरल हो चुका है. वायरल ट्वीट में जूही ने बताया है- सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. Emirates Counter पर मैंने चेक इन किया, सिक्युरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया.