Advertisement

Entertainment Live: जैस्मिन के जाने पर अली को आया पैनिक अटैक, तांडव को लेकर सैफ का खुलासा

aajtak.in | 11 जनवरी 2021, 9:03 PM IST

हफ्ते का पहला दिन शुरू होते ही बिग बॉस से बुरी खबर आ गई है. जैस्मिन भसीन को लेकर चल रही अफवाह आखिरकार सच हुई और वह बिग बॉस 14 से एविक्ट हो गईं. जैस्मिन के जाने से अली गोनी का बुरा हाल हो गया था. अली इतना रोये कि उन्हें अस्थमा अटैक आ गया और घरवालों को उन्हें संभालना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी वेब सीरीज तांडव में अपने किरदार को लेकर खुलासे किए हैं. सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में और क्या-क्या हो रहा है, जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

अली गोनी, जैस्मिन भसीन, सैफ अली खान
9:03 PM (4 वर्ष पहले)

सलमान ने अभिनव को मारा बीवी के नाम का ताना

Posted by :- priya shandilya

टास्क के दौरान अभ‍िनव, एजाज का नाम लेते हैं. वो कहते हैं- एजाज किसी को भी शांत अंदाज में प्रभाव‍ित कर देते हैं. अभ‍िनव की इस बात पर सलमान कहते हैं- आपकी पत्नी भी तो वही करती हैं. सलमान की यह बात अभ‍िनव को पसंद नहीं आती और वो जवाब में कहते हैं- ये करे उसका ये मतलब तो नहीं है कि खामियाजा मैं भुगतूं.

7:25 PM (4 वर्ष पहले)

सोनू सूद को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत

Posted by :- priya shandilya

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता सोनू सूद को 13 जनवरी तक अंतरिम राहत दी है. ये अंतरिम राहत सूद की बिल्डिंग पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से कार्रवाई को लेकर दी गई है. अब बीएमसी 13 जनवरी तक सोनू सूद की बिल्डिंग पर हथौड़ा नहीं चला सकेगी.  

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

पापा बन गए विराट कोहली

Posted by :- priya shandilya

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. अनुष्का और विराट पैरेंट्स बन गए हैं. अनुष्का ने ब्रीच कैंडी हॉस्प‍िटल में बेटी को जन्म दिया है. हॉस्प‍िटल में उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी साथ थे. विराट ने ट्वीट कर लोगों के साथ यह खुशखबरी साझा की है. 

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

ब्लैक बिकिनी फिल्म मोहब्बतें स्टार किम शर्मा की तस्वीर वायरल

Posted by :- pallavi

शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा इन दिनों बड़े पर्दे से जरूर गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जरूर जुड़ी हुई हैं. किम अक्सर अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब उनकी नई फोटो से सभी को इम्प्रेस कर दिया है. 
 

Advertisement
3:43 PM (4 वर्ष पहले)

सलमान के 'सुल्तानी अखाड़े' में रुबीना-अर्शी का दंगल

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में यह सोमवार मजेदार होने वाला है. इस सोमवार वीकली एप‍िसोड्स से थोड़ा अलग और ज्यादा मनोरंजक बनने वाला है. इस बार सोमवार को सलमान खान नजर आएंगे. वे इस हफ्ते के नॉमिनेशंस अनाउंस करेंगे और इसी के साथ अर्शी खान और रुबीना दिलैक का दिलचस्प सुल्तानी अखाड़ा दंगल भी नजर आने वाला है. 

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

राखी सावंत की शादी पर बोले उनके भाई

Posted by :- priya shandilya

राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने कहा "लॉकडाउन ने राखी को बुरी तरह प्रभावित किया है और हम सभी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कम से कम एक बार रितेश जीजू भारत आएं. रितेश विदेश में रहते है, उड़ान बंद है फिर भी वह पूरी कोशिश कर रहे हैं और लोगों को बताना चाहते हैं कि शादी झूठ नहीं है.'

2:43 PM (4 वर्ष पहले)

अभिनव से नाराज हुए सलमान

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की क्लास लगाई. दरअसल, रुबीना और अभिनव ने कहा था कि एजाज खान लोगों की छवि खराब करते हैं. वो फॉल्स नेरेटिव 'false narrative' क्रिएट करते हैं. सलमान खान इस मुद्दे पर बात करते हैं. वो रुबीना दिलैक से सवाल करते हैं कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि एजाज ऐसा करते हैं. हालांकि, रुबीना जवाब दे पाती उससे पहले अभिनव बीच में कूद पड़ते हैं और कहते हैं कि 'false narrative' टर्म सबसे पहले उन्होंने इस्तेमाल किया था. इस सलमान खान नाराज हो जाते हैं कहते हैं कि आप रुबीना के प्रवक्ता मत बनिए. साथ ही वो अभिनव को रुबीना के 'Better or Worst half' कहकर संबोधित भी करते हैं. इसके बाद अभिनव सलमान माफी मांगते हैं. और रुबीना अपना प्वॉइंट रखती हैं.

2:34 PM (4 वर्ष पहले)

अली गोनी को दिल दे बैठीं सोनाली फोगाट

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस के घर में रिश्तों का बनना बिगाड़ना चलता रहता है. एजाज खान-पव‍ित्रा पुनिया और जैस्मिन भसीन-अली गोनी की नजदीकी के बाद अब लगता है बारी सोनाली फोगाट की आई है. जी हां, जैस्मिन भसीन के एव‍िक्शन के बाद अब सोनाली ने अली के सामने अपने दिल की बात रख दी है. शो के एक नए वीड‍ियो में सोनाली, अली से प्यार का कुछ इस तरह इजहार करती नजर आईं. 
 

2:24 PM (4 वर्ष पहले)

घर से बेघर होते ही जैस्मिन ने लिखा पहला पोस्ट

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14  में रविवार को वीकेंड का वार में जैस्मिन भसीन घर से बाहर आ गई हैं. बहुत ही हाई वोल्टेज इमोशनल एपिसोड में जैस्मिन घर से बाहर आई हैं. पहली बार हुआ कि सलमान खान की आंखों में किसी कंटेस्टेंट के लिए आंसू आ गए. एक तरफ फैंस जैस्मिन को घर में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जैस्मिन ने बाहर आकर पोस्ट किया है. उन्होंने एक इमोशनल नोट पोस्ट करते हुए अली गोनी को अपना सपोर्ट दिया है. उन्होंने सबसे गुजारिश की है कि शो में अली गोनी का सपोर्ट करें. 

Advertisement
1:49 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस स्क्रिप्टेड है क्या?

Posted by :- Monika Gupta

शो में एमपीएल कॉलर ने अली गोनी से सवाल किया कि जब बिग बॉस ने आपको नॉमिनेट किया था तो आपने कहा था कि अब मेरा काम खत्म हो गया है. जितना उनको चाहिए था आपने उनको दे दिया. तो मुझे ये जानना है कि शो में ये सब पहले से ही डिसाइड होता है क्या कि कौन कितना कंटेंट देगा. कब देगा. शो स्क्रिप्टेड है क्या कि आपको स्क्रिप्ट फॉलो करना पड़ेगा. इस पर अली ने जवाब देते हुए कहा कि आपने सही सुना कि मैंने ऐसा बोला? तो इस पर सलमान बोलते हैं कि हां अली बोला था. तो अली बोलते हैं मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला. मेरे कहने का मतलब बिल्कुल वैसा नहीं था. मुझे ऐसा लगा था कि क्या मेरा काम खत्म हो गया है और मुझे जाना पड़ेगा. मेरा मेकर्स को लेकर ऐसा नहीं था. मेरे पर यहां काफी सवाल उठते हैं. सब कहते हैं कि मैं जैस्मिन के लिए आया हूं. तो मैंने गुस्से में बोला होगा. स्क्रिप्टेड बिल्कुल नहीं है. स्क्रिप्टेड होता तो जैसे मैं पहले आउट हुआ वैसे न होता. 
 

1:41 PM (4 वर्ष पहले)

विक्की कौशल की 'अश्वत्थामा' का फर्स्ट लुक आया सामने

Posted by :- pallavi

साल 2018 में आदित्य धर के निर्देशन में बनी और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने शानदार समीक्षा प्राप्त करते हुए सभी को हैरान कर दिया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है. विक्की कौशल को उरी में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था, वही निर्देशक आदित्य धर ने भी अपने डायरेक्शन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था. चूंकि फिल्म ने आज यानी 11 जनवरी को रिलीज के दो साल पूरे कर लिए है, ऐसे में विक्की, आदित्य और रॉनी की तिकड़ी ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'अश्वत्थामा' का पहला लुक रिलीज कर दिया है. 

1:39 PM (4 वर्ष पहले)

तांडव में कैसा है सैफ अली खान का किरदार?

Posted by :- pallavi

सैफ अली खान जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स से धमाल मचाने के बाद अब सैफ अमेजन प्राइम वीडियो पर नजर आने वाले हैं. सैफ अली खान अमेजन की ओरिजिनल सीरीज तांडव में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम समर प्रताप सिंह है. इस फिक्शनल पोलिटिकल ड्रामा शो में कैसा है सैफ का किरदार, इस बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की. 

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

प्रीति जिंटा की मां-भाई को हुआ था कोरोना

Posted by :- Monika Gupta

प्रीति जिंटा ने लिखा- ''तीन हफ्ते पहले मेरी मां, भाई, उसकी पत्नी, बच्चे और मेरे अंकल सभी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे टर्म ने अचानक से नए मीनिंग ले लिए हैं. मैं अमेरिका में यहां असहाय और शक्तिहीन महसूस कर रही थी. ''मैं सभी अद्भुत डॉक्टरों और नर्सों की बहुत आभारी हूं जिन्होंने उनकी देखभाल की. आप सभी के लिए जो कोविड को गंभीरता से नहीं ले रहे कृपया ध्यान रखें कि ये रातोरात खतरनाक हो सकता है. इसलिए कृपया ध्यान रखें मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाएं. आज, ये सुनने के बाद कि उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. मैं आखिरकार सो सकती हूं और स्ट्रैस लेना बंद कर सकती हूं. फाइनली नया साल एक हैप्पी न्यू ईयर की तरह आया है. #Thankyou #Doctors #Nurses 🙏 #Grateful #Ting.''

11:56 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस से निकलकर भारती के घर क्यों पहुंचीं जैस्मिन?

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की जर्नी बिग बॉस से घर खत्म हो गई है. घर में उन्होंने काफी अच्छा वक्त बिताया. उनकी जर्नी रोलर-कोस्टर राइड की तरह रही. बिग बॉस से बेघर होने के बाद जैस्मिन भसीन अपने घर न जाकर भारती सिंह के घर गईं. आइए जानते हैं क्यों. शो से निकलने के तुरंत बाद जैस्मिन भसीन अपने घर न जाकर हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के घर गईं.  इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- 'बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद मैं बहुत सारी चीजों के बारे में सोच रही थी, मेरे गेम को लेकर फैंस के रिएक्शन के बारे में भी. मुझे नहीं पता था कि घर के बाहर लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं. इसलिए मैं थोड़ी सा डाउन फील कर रही थी. इसलिए मैंने पहले हर्ष और भारती के घर जाने के बारे में सोचा.'

Advertisement
11:40 AM (4 वर्ष पहले)

कंगना का तापसी पर तंज

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत अपनी बेबाकी और दूसरों से पंगे लेने के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर खरी-खरी कहने वाली कंगना अक्सर ट्विटर पर तापसी पन्नू से भिड़ती नजर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर तापसी पर निशाना साधा था. तापसी के नए फोटोशूट को देखते हुए कंगना ने ट्वीट किया था, कि तापसी उनकी बड़ी फैन हैं और हमेशा उन्हें कॉपी करती हैं. 

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

रामू ने नहीं दिए कलाकारों-टेक्नीशियन के सवा करोड़ रुपये

Posted by :- pallavi

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) ने एक बैठक कर निर्णय लिया है कि निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ फेडरेशन की 32 यूनियनों में से किसी भी यूनियन का कोई भी सदस्य देश मे कहीं भी वे शूटिंग करें भविष्य में इनके साथ काम नहीं करेगा. राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े कलाकारों, टेक्नीशियनों और वर्करों का लगभग सवा करोड़ रुपये से ऊपर का बकाया नहीं दिया है.

10:10 AM (4 वर्ष पहले)

बॉलीवुड में फेल हुए इन फेमस स्टार्स के बच्चे

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड में जगह बनाना इतना आसान नहीं है और ये बात कई एक्टर्स ने ना सिर्फ बताई है बल्कि कई ने साबित करके भी दिखाई है. आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने स्टार किड्स होने और कुछ बढ़िया फिल्मों से अपना डेब्यू करने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में नाकामी हासिल की और फिर बड़े पर्दे से विदा ले ली. 

9:43 AM (4 वर्ष पहले)

करणवीर बोहरा को आई दोस्त कुशल पंजाबी की याद

Posted by :- pallavi

एक्टर कुशल पंजाबी को दुनिया छोड़े एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनके फैंस और करीबी दोस्तों का दर्द आज भी कम नहीं हुआ है. कुशल ने 26 दिसंबर 2019 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने दोस्त को याद किया है. करणवीर ने कुशल संग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. 

9:32 AM (4 वर्ष पहले)

पत्नी मीरा से शाहिद कपूर को पड़ी डांट

Posted by :- pallavi

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे चर्चित और क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों की मस्ती और प्यार फैंस को अक्सर देखने को मिल जाता है. पब्लिक में तो दोनों एक दूसरे की टांग खीचंते ही हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को नहीं छोड़ते हैं. शाहिद और मीरा अपने रिश्ते को लेकर काफी बेबाक हैं और अक्सर एक दूसरे के बारे में खुलासे करते हैं. 

Advertisement
9:16 AM (4 वर्ष पहले)

जैस्मिन के जाने से दुखी रुबीना

Posted by :- Monika Gupta

राखी सावंत से जैस्मिन के बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा (रोते हुए) - इस घर में 100 दिन के लिए रहना और फिर ऐसे जाना काफी शॉक्ड करने वाला है. अगर मुझे पता होता तो मैं एक बार और उससे अपने रिश्ते ठीक करने की कोशिश की होती. मुझे माफ कर दो जैस्मिन. इस पर राखी कहती हैं कि उन्हें भी इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि जैस्मिन चली गई हैं. 

8:51 AM (4 वर्ष पहले)

 जैस्मिन भसीन के एविक्शन से टूटे अली

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के घर से जैस्मिन भसीन का एविक्शन सभी को रुला गया. सलमान खान तक खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए. अली गोनी ने तो रो-रोकर बुरा हाल कर दिया. जैस्मिन के एविक्ट होने की खबर से अली गोनी पूरी तरह टूट गए थे. वो जैस्मिन को गले लगकर खूब रोए. यहां तक की अली को सांस लेने में भी दिक्कत हो गई थी.