Advertisement

Entertainment Live: तमिल एक्टर विवेक का निधन, मनीष मल्होत्रा को हुआ कोरोना

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 अप्रैल 2021, 10:18 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में सुबह की शुरुआत काफी दुखद खबर के साथ हुई है. तमिल एक्टर और कॉमेडियन विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. वह 59 साल के थे. विवेक को 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके अलावा कोरोना का प्रकोप अभी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर छाया हुआ है. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग दो अन्य एक्टर्स को कोरोना संक्रमित पाया है. जानिए आज की सभी न्यूज यहां. पेज को रिफ्रेश जरूर करिए.

विवेक
10:18 PM (4 वर्ष पहले)

क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोली हुए कोविड-19 पॉजिटिव? मेकर्स ने किया रिएक्ट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

रिपोर्ट्स आई थीं कि टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोली उर्फ कुश शाह क्रू के तीन सदस्यों समेत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. अब इस पर शो के मेकर्स ने बयान जारी करते हुए सफाई दी है. मेकर्स ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे निगेटिव खबरें न फैलाएं. 

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

जब डांस करते हुए रणवीर सिंह की फट गई थी पैंट, दीपिका पादुकोण ने यूं संभाली थी सिचुएशन

Posted by :- Khushboo Vishnoi

क्या आप जानते हैं कि एक बार म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान रणवीर सिंह की पैंट फट गई थी, जिसके बाद दीपिका उनकी मदद के लिए आगे आई थीं? दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को शो के दौरान बेइज्जत होने से बचाया था. यह किस्सा खुद दीपिका ने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान बताया था. 

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

पिता संग अपने रिश्ते पर राम कपूर ने की खुलकर बात, कहा- हमारी बातें लंबी होती थीं

Posted by :- Khushboo Vishnoi

हाल ही में एक इंटरव्यू में राम कपूर ने पिता संग अपने रिलेशनशिप और बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की. पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच कैसी बॉन्डिंग रही इस पर भी उन्होंने बात की. 

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

'द कपिल शर्मा शो' कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने की संकेत भोसले से सगाई, शेयर की फोटो

Posted by :- Khushboo Vishnoi

पिछले कुछ समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का दोनों ने फैसला ले लिया है. एक रोमांटिक फोटो शेयर कर सुगंधा मिश्रा ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. 

Advertisement
10:16 PM (4 वर्ष पहले)

विवेक ओबेरॉय ने बताया अस्पाल में भर्ती होने का सच, बोले- ये खबर गलत

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि बॉलीवुड एक्टर चेन्नई के सिम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी कंडीशन थोड़ी नाजुक है. नाम एक जैसा होने के चलते यह सब हुआ. हालांकि, एक्टर ने सफाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया है. 

10:15 PM (4 वर्ष पहले)

मां श्रीदेवी संग तुलना होने पर जाह्नवी कपूर बोलीं- अब ज्यादा प्रेशर महसूस करती हूं

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनकी मां श्रीदेवी को आसानी से कोई इंप्रेस नहीं कर सकता था. फिल्म इंडस्ट्री से नाता रखना, आपके साथ कुछ अच्छी तो कुछ बुरी चीजें लेकर आता है.

4:43 PM (4 वर्ष पहले)

आलिया भट्ट संग कसौटी फेम पार्थ समथान का बॉलीवुड डेब्यू

Posted by :- priya shandilya

कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा पार्थ बड़े पर्दे पर भी अपनी दस्तक देने के लिए तैयार हैं. जी हां, पार्थ समथान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं फैंस के लिए डबल गुडन्यूज ये है कि पार्थ, आल‍िया भट्ट की फिल्म से अपना पहला बॉलीवुड ब्रेक लेने वाले हैं. एक्टर ने इस खबर को कंफर्म किया है. 

4:43 PM (4 वर्ष पहले)

पंकज त्रिपाठी बनेंगे पशु चिकित्सक या अजय को मिलेगा रोल!

Posted by :- priya shandilya

हाल ही में फिल्म निर्माता सबल शेखावत की सटायर ड्रामा गोबर की अनाउंसमेंट की गई है. पशु पालन के बैकग्राउंड में बन रही इस फिल्म की कहानी एक पशु च‍िक‍ित्सक के इर्द-गिर्द घूमती है जो चारा घोटाले का भंडाफोड़ करता है. फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के ऐलान के बाद अब फिल्म में पशु च‍िक‍ित्सक के क‍िरदार में अजय देवगन को लेकर खबर आ रही है, लेक‍िन अजय के अलावा  पंकज त्रिपाठी के नाम की भी चर्चा है. 
 

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

नए शो के टीजर में दिखा करीना कपूर का पिज्जा लव

Posted by :- pallavi

करीना कपूर खान निजी जिंदगी में बच्चों को समय देने में लगी हैं, तो वहीं प्रोफेशनल जिंदगी में बढ़िया प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी बनी हुई हैं. करीना जल्द ही एक नए कुकिंग शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. स्टार वर्सेज कुक नाम के इस शो में करीना कपूर खान पिज्जा बनाती नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करीना अपनी अलग-अलग एक्सप्रेशन से पिज्जा प्रेम जाहिर कर रही हैं. 
 

Advertisement
2:26 PM (4 वर्ष पहले)

खुद को सहाय महसूस कर रहे सोनू सूद

Posted by :- pallavi

कोरोना काल में अनगिनत लोगों की मदद कर मसीहा का तमगा पाने वाले सोनू सूद, इन दिनों खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. सोनू, साल 2020 से ही लोगों की मदद करते आ रहे है. हालांकि अब सोनू सूद बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे है. सोनू ने ट्वीट कर बताया है कि वह कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल में बेड और दवाईयों का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे है.
 

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

विक्की कौशल के बाद कटरीना कैफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

Posted by :- priya shandilya

कटरीना ने यलो आउटफ‍िट में अपनी स्माइल‍िंग फोटो शेयर कर लिखा- 'निगेट‍िव, सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की, ये मेरे लिए प्यार से भरा था.' इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने यलो हार्ट और सनशाइन इमोट‍िकॉन्स भी जोड़े हैं. उन्होंने यलो कलर के माध्यम से एक नई शुरुआत की तरफ इशारा किया है.  कटरीना के कोरोना निगेट‍िव होने पर सेलेब्स और फैंस खुश हैं. 

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

नाइट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस लुक

Posted by :- priya shandilya

मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें अक्सर लोगों का ध्यान खींचती है. चाहे वो एक्ट्रेस का ट्रेड‍िशनल लुक हो या फिर वेस्टर्न, मलाइका अपनी ग्लैमरस लुक्स से हर बार फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में नाइटड्रेस में अपनी सेल्फी शेयर की है जो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के जर‍िए उन्होंने लोगों को महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन में घर के अंदर रहने की अपील की है.

1:36 PM (4 वर्ष पहले)

सोनू सूद को हुआ कोरोना

Posted by :- pallavi

कोरोना काल में जरूरतमंदो के लिए मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. सोनू ने ट्वीट कर अपने कोविड संकर्मित होने की जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने सारी सावधानियां बरतते हुए, खुद को क्वारनटीन कर लिया है. 

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

विवेक के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

Posted by :- pallavi

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जाने माने एक्टर विवेक के यूं चले जाने से कई लोगों को दुख पहुंचा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और बढ़िया डायलॉग्स ने दर्शकों का मनोरंजन किया था. उनकी फिल्मों और उनकी जिंदगी, दोनों में ही उन्होंने समाज और पर्यावरण को लेकर चिंता जताई थी, जिस पर लोगों का ध्यान गया. उनके परिवार, दोस्तों और चाहनेवालों को मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''

 
Advertisement
12:27 PM (4 वर्ष पहले)

'परी हूं मैं' से डेलनाज ईरानी का डिजिटल डेब्यू

Posted by :- priya shandilya

अशनूर कौर, डेलनाज ईरानी स्टारर वेब सीरीज ‘परी हूं मैं’ 18 अप्रैल से नए डिजिटल प्लेटफॉर्म WOW पर शुरु होने जा रही है. इस वेब शो को हिमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है. डेलनाज ईरानी इस वेब सीरीज में अशनूर कौर की मॉम का किरदार निभा रही हैं जबकि पिता का किरदार जितेन ललवानी निभा रहे हैं.

12:02 PM (4 वर्ष पहले)

एक्टर विवेक के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर

Posted by :- priya shandilya

साउथ एक्टर-कॉमेड‍ियन व‍िवेक 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के सेलब्रिट‍िज सकते में हैं. सेलेब्स और फैंस सोशल मीड‍िया के जर‍िए विवेक को श्रद्धांजल‍ि दे रहे हैं और उनके पर‍िवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं. 

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

मिडिल क्लास की तरह हुई परवरिश: अभिषेक

Posted by :- priya shandilya

अभ‍िषेक बच्चन ऐसे एक्टर्स की गिनती में आते हैं जो अपने फैंस के साथ अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और खुद सफल एक्टर होने के बावजूद उनका सरल स्वभाव लोगों को काफी पसंद आता है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी परवर‍िश को लेकर बातें साझा की. एक्टर ने बताया कि उनका पालन-पोषण एक मिड‍िल क्लास फैमिली की तरह हुआ है. 

10:39 AM (4 वर्ष पहले)

मनीष-सुमीत को हुआ कोरोना

Posted by :- pallavi

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस परेशानी से बुरी तरह जूझ रही है. अब बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और एक्टर सुमीत व्यास भी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. दोनों ने खुद को कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए दी. 
 

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

गोवा में होगी सीरियल मोलक्की की शूटिंग

Posted by :- pallavi

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में सीरियल मोलक्की के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स शो की शूटिंग के लिए निकल गए है गोवा की ओर. मोलक्की यानी एक्ट्रेस प्रियल महाजन ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वह सब गोवा के लिए कितने उत्साहित हैं. ऐसे में क्या शो की स्टोरीलाइन बदली जाएगी?और कैसे होगा अलग लोकेशन पर शूटिंग करना? इस बारे में प्रियल ने हमें बताया.
 

Advertisement
9:33 AM (4 वर्ष पहले)

शाहरुख खान के लिए पठान में सलमान खान ने नहीं ली फीस

Posted by :- priya shandilya

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वे करीब 3 साल बाद वापसी कर रहे हैं. फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने अभिनय से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. मगर अब पठान फिल्म से शाहरुख खान एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में छा जाने के लिए तैयार हैं. इसमें उन्हें खास दोस्त सलमान खान का भी भरपूर साथ मिल रहा है. 

9:06 AM (4 वर्ष पहले)

हैरी पॉटर एक्ट्रेस हेलेन मकक्रोरी का कैंसर से निधन

Posted by :- pallavi

हैरी पॉटर फ्रैंचाइजी में ड्रेको मैलफॉय की मां नार्सिसा मैलफॉय का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेलेन मकक्रोरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह 52 साल की थीं और कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रही थीं. हेलेन के निधन की खबर का ऐलान शुक्रवार को उनके पति डेमियन लुइस ने किया. ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुए डेमियन ने बताया कि हेलेन ने घर में परिवार के बीच अपनी आखिरी सांस ली. 
 

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

एक्टिंग करने के लिए सूर्यवंशम की इस एक्ट्रेस ने बीच में छोड़ा था MBBS

Posted by :- pallavi

फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे रहे जो अपनी मेहनत और भाग्य से इंडस्ट्री में दाखिल तो हो गए, अपनी कला से लोगों के दिलों तक भी पहुंचे, मगर उनका सफर दुर्भाग्यवश ज्यादा लंबा नहीं रह सका. ऐसा ही एक नाम है साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौंदर्या का. सौंदर्या ने बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक सूर्यवंशम में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस की डेथ एनिवर्सरी पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से. 

8:22 AM (4 वर्ष पहले)

फिल्म के लिए नुसरत भरुचा ने लगाया झाड़ू-पोंछा, धोए बर्तन

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस नुसरत भरुचा पिछले 10 सालों से भी ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से लेकर फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’,  ‘ड्रीम गर्ल’ और इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘छलांग’ जैसी अनेकों हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. नुसरत भुरुचा ने सिर्फ फिल्मों में ही काम नहीं किया है बल्कि वो जी टीवी के सीरियल 'क‍िटी पार्टी' और सोनी टीवी के सीरियल 'सेवेन' में भी काम कर चुकी हैं.

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

मनीष मल्होत्रा हुए कोरोना संक्रमित

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये इस बात की खबर फैंस को दी है. वह होम क्वारनटीन कर रहे हैं. 

Advertisement
8:16 AM (4 वर्ष पहले)

एक्टर विवेक का निधन

Posted by :- pallavi

एक्टर विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. वह 59 साल के थे. विवेक को 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें डॉक्टर्स से ECMO ट्रीटमेंट मिल रहा था. वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे. हालांकि आज सुबह 4.45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. मालूम हो कि विवेक ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की थी और उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने की जरूरत के बारे में बताया था.