Advertisement

Entertainment Live: कोरोना संक्रमित होने पर मनोज बाजपेयी का बड़ा बयान, बेटी के बर्थडे पर अमिताभ ने शेयर की खास फोटो

aajtak.in | 17 मार्च 2021, 4:57 PM IST

मनोरंजन जगत में बुधवार की बड़ी खबरों का स‍िलस‍िला मनोज बाजपेयी से करते हैं. मनोज बाजपेयी कुछ द‍िन पहले कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे. अब एक्टर ने कोरोना से संक्रमित होने पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी अन्य के नियम ना मानने की वजह से उन्हें कोरोना हुआ है. वहीं अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा बच्चन के जन्मदिन पर बचपन की फोटो साझा कर उसे विश किया है. इसी तरह की अन्य दिलचस्प खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

मनोज बाजपेयी

हाइलाइट्स

  • मनोज बाजपेयी ने कहा उनके कोरोना संक्रम‍ित होने की वजह कोई और
  • श्वेता के बर्थडे पर अमिताभ ने शेयर की खास फोटो
  • व‍िराट कोहली के खेल से इंप्रेस रणवीर स‍िंह, किया मजेदार कमेंट
  • बॉबी देओल का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
4:57 PM (4 वर्ष पहले)

18 साल का हुआ माधुरी दीक्षित का बेटा, बोलीं- तुम एडल्ट हो गए लेकिन...

Posted by :- priya shandilya

माधुरी दीक्ष‍ित के बेटे अरीन नेने 17 मार्च को 18 साल के हो गए हैं. युवावस्था की इस दहलीज पर आकर भी वे अपने मां-पापा के लाडले हैं. माधुरी ने बेटे के जन्मदिन पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए बेटे संग अपनी थ्रोबैक फोटो और बूमरैंग साझा किया है. इनमें शेयर करते हुए माधुरी ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है साथ ही उसे उसकी जिम्मेदार‍ियों से भी वाक‍िफ कराया है. 

4:39 PM (4 वर्ष पहले)

आदर जैन के 'हैलो चार्ली' का टीजर हुआ आउट

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के भाई आदर जैन फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत करने जा रहे हैं. आदर अपना डेब्यू फिल्म 'हैलो चार्ली' के जरिए करेंगे. उनकी फिल्म हैलो चार्ली का टीजर आउट हो चुका है. फिल्म का टीजर अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है. आदर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्टर शेयर किया है.

4:37 PM (4 वर्ष पहले)

ऋतिक रोशन की तरह सुपरफिट हैं एक्स वाइफ सुजैन, ये वीडियो हैं सबूत

Posted by :- Shubhi Saxena
2:56 PM (4 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द बनेंगी दुल्हन! बॉयफ्रेंड के घरवालों से मिलीं एक्ट्रेस की मां

Posted by :- Shubhi Saxena

टेलीविजन और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. मौनी फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. बीते कुछ दिनों से उनकी शादी को लेकर काफी बातें हो रही हैं. बताया जा रहा है कि मौनी जल्द ही सूरज नांबियार की दुल्हनिया बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें सूरज के साथ उनके पूरे परिवार को देखा गया था. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इन तस्वीरों में मौनी ने सूरज के पेरेंट्स के लिए 'मॉम-डैड' भी लिखा.

Advertisement
2:19 PM (4 वर्ष पहले)

गाने की शूटिंग के दौरान खाई में जाकर गिरे एक्टर अध्ययन सुमन

Posted by :- priya shandilya

पैग दरिया सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुए एक खतरनाक हादसे के बारे में बात करते हुए अध्ययन कहते हैं-‘इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान मैं एक पिलर पर नाच रहा था और पैग दरिया, पैग दरिया कर रहा था और अचानक मेरा पैर फिसल गया और मैं नीचे खाई में जाकर गिरा, पर सुकून की बात ये रही कि मैंने खाई में उगी घास को जैसे तैसे पकड़ लिया वरना मैं आज आपसे बात नहीं कर रहा होता और वो मेरी जिंदगी की सबसे खतरनाक दुर्घटना थी, ईश्वर की कृपा थी इसलिए मैं बच गया’

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका पर Oscars नॉमिनेशन को लेकर शख्स ने उठाए सवाल

Posted by :- priya shandilya

हाल ही में 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस की घोषणा हुई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस सबसे बड़े अवॉर्ड एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) के नॉमिनेशंस के ऐलान का जिम्मा प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस और न‍िक जोनस को दिया गया था. यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. लेक‍िन एक शख्स ने प्र‍ियंका और न‍िक द्वारा किए गए ऑस्कर नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट में उनकी काबिलियत पर सवाल खड़ा किया. इसपर एक्ट्रेस ने बहुत ही शानदार जवाब दिया है. 

1:13 PM (4 वर्ष पहले)

पोल डांसिंग-एरियल योग के बाद जैकलीन ने सीखा रस्सी पर चलना, खास है वजह

Posted by :- Shubhi Saxena

जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. जैकलीन, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे में दिखाई देने वाली हैं. एक्ट्रेस ने जैसलमेर में शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने फिल्म के लिए एक बहुत खास आर्ट में ट्रेनिंग हासिल की है. जैकी ने फिल्म के लिए टाइटरोप वाकिंग (रस्सी पर चलना) आर्ट सीखा है. यह एक पतली तार या रस्सी पर चलने की कला है, जिसकी विभिन्न देशों में एक लंबी परंपरा है और इसे आमतौर पर स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है.

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

ईद पर जॉन अब्राहम का डबल धमाका, देंगे सलमान खान को टक्कर

Posted by :- Shubhi Saxena

कई सालों से हम ईद के दिन सलमान खान की फिल्म देखते आ रहे हैं. अक्सर ईद के दिन उनकी फिल्म रिलीज होती नजर आती है, मगर इस बार सलमान को टक्कर देने आ रहे हैं जॉन अब्राहम, जी हां बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज डेट आज आउट हो गई है. फिल्म को ईद 2021 में रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ सलमान खान की 'राधे' भी ईद के दिन ही रिलीज होगी. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर आगे कौन निकलता है.

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगे पवित्रा-एजाज!

Posted by :- Shubhi Saxena

कपल के करीबी सूत्र ने बताया, "एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. हालांकि, दोनों एक दूसरे को वक्त देना चाहते हैं ताकि वे एक दूसरे को और भी अच्छे से जान ले. इसलिए वे दोनों हर कदम आराम से चल रहे हैं. इससे उन्हें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा" एजाज और पवित्रा अगले महीने या जल्द से जल्द शादी से पहले ही लिव-इन रेलशनशिप में रहने की तैयारी कर रहा हैं.

Advertisement
12:33 PM (4 वर्ष पहले)

रुबीना दिलैक की शक्ति शो में होगी वापसी, लेटेस्ट तस्वीर ने दिया हिंट

Posted by :- Shubhi Saxena

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने फैशन, स्टाइल और दिलकश अंदाज से फैंस का खूब प्यार बटोरा. रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसको देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह जल्द ही टीवी शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में नजर आ सकती हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

बॉबी देओल ने बनाई जबरदस्त बॉडी

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जाने-माने अभिनेता हैं. वे अपने किरदार को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. फिलहाल वे अपने लुक्स को लेकर चर्चा में है. हाल ही में बॉबी की कुछ तस्वीरें देखने को मिली, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. बॉबी कि पहले की तस्वीरों को देखें तो वे इतने फिट नहीं थे जितने इन तस्वीरों में दिख रहे हैं, उन्होंने अपनेआप को फिट एंड फाइन लगने के लिए काफी मेहनत की है. उनकी इस मस्कुलर बॉडी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

12:10 PM (4 वर्ष पहले)

धर्मेंद्र की वजह से बनीं जय-वीरू की जोड़ी

Posted by :- priya shandilya

डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' हिंदी स‍िनेमा की कल्ट मूवीज में शुमार है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा माल‍िनी और जया बच्चन स्टारर इस फिल्म ने अपने हर किरदार को अमर कर दिया. फ‍िल्म में जय के किरदार में अमिताभ और वीरू के रोल में धर्मेंद्र ने दोस्ती की मिसाल पेश की. लेक‍िन क्या आप जानते हैं फिल्म में अमिताभ को कास्ट किए जाने के पीछे धर्मेंद्र का बहुत बड़ा हाथ है. इस बात का जिक्र खुद अमिताभ ने एक अवॉर्ड शो के दौरान किया था. 
 

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

मनोज बाजपेयी ने दिया बड़ा बयान

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड में कोरोना वायरस की लहर एक बार फिर तेजी से देखने को मिल रही है. रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली समेत कई अन्य फिल्म स्टार्स को कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद हाल ही में मनोज बाजपेयी भी कोरोना की चपेट में आए. एक्टर इस वक्त होम क्वारनटीन में हैं और नियमों का पालन करते हुए जरूरी दवा ले रहे हैं. कोरोना से संक्रमित होने पर मनोज ने एक बड़ा बयान दिया है. 

9:31 AM (4 वर्ष पहले)

क्या करती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता?

Posted by :- priya shandilya

पिता अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पोस्ट्स में श्वेता अक्सर मौजूद रहती हैं. बिग बी अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं और जब भी मौका मिलता है वे बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं.

Advertisement
8:57 AM (4 वर्ष पहले)

अब ऐसा दिखता है 'गदर' के सनी देओल का बेटा, सीक्वल में आएगा नजर!

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. मगर उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म के बारे में अगर कोई पूछेगा तो निसंदेह गदर एक प्रेम कथा फिल्म का नाम ही जेहन में आएगा. फिल्म में सनी देओल एक्ट्रेस अमीषा पटेल के अपोजिट नजर आए थे. इस फिल्म में सनी देओल ने सरदार तारा सिंह का रोल प्ले किया था और उनका एक बेटा भी था.

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

ऐसे थे पहले 'Mr Universe'

Posted by :- priya shandilya

भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स का नाम है मनोहर आइच. मनोहर आइच का जन्म 17 मार्च, 1912 को बांग्लादेश में हुआ था. उस समय बांग्लादेश भारत का ही अंग था. मनोहर के जीवन के शुरुआती दौर में एक ऐसी घटना घटी जिसने उनका जीवन बदल दिया.