माधुरी दीक्षित के बेटे अरीन नेने 17 मार्च को 18 साल के हो गए हैं. युवावस्था की इस दहलीज पर आकर भी वे अपने मां-पापा के लाडले हैं. माधुरी ने बेटे के जन्मदिन पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए बेटे संग अपनी थ्रोबैक फोटो और बूमरैंग साझा किया है. इनमें शेयर करते हुए माधुरी ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है साथ ही उसे उसकी जिम्मेदारियों से भी वाकिफ कराया है.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के भाई आदर जैन फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत करने जा रहे हैं. आदर अपना डेब्यू फिल्म 'हैलो चार्ली' के जरिए करेंगे. उनकी फिल्म हैलो चार्ली का टीजर आउट हो चुका है. फिल्म का टीजर अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है. आदर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्टर शेयर किया है.
टेलीविजन और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. मौनी फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. बीते कुछ दिनों से उनकी शादी को लेकर काफी बातें हो रही हैं. बताया जा रहा है कि मौनी जल्द ही सूरज नांबियार की दुल्हनिया बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें सूरज के साथ उनके पूरे परिवार को देखा गया था. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इन तस्वीरों में मौनी ने सूरज के पेरेंट्स के लिए 'मॉम-डैड' भी लिखा.
पैग दरिया सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुए एक खतरनाक हादसे के बारे में बात करते हुए अध्ययन कहते हैं-‘इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान मैं एक पिलर पर नाच रहा था और पैग दरिया, पैग दरिया कर रहा था और अचानक मेरा पैर फिसल गया और मैं नीचे खाई में जाकर गिरा, पर सुकून की बात ये रही कि मैंने खाई में उगी घास को जैसे तैसे पकड़ लिया वरना मैं आज आपसे बात नहीं कर रहा होता और वो मेरी जिंदगी की सबसे खतरनाक दुर्घटना थी, ईश्वर की कृपा थी इसलिए मैं बच गया’
हाल ही में 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस की घोषणा हुई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस सबसे बड़े अवॉर्ड एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) के नॉमिनेशंस के ऐलान का जिम्मा प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस को दिया गया था. यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन एक शख्स ने प्रियंका और निक द्वारा किए गए ऑस्कर नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट में उनकी काबिलियत पर सवाल खड़ा किया. इसपर एक्ट्रेस ने बहुत ही शानदार जवाब दिया है.
जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. जैकलीन, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे में दिखाई देने वाली हैं. एक्ट्रेस ने जैसलमेर में शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने फिल्म के लिए एक बहुत खास आर्ट में ट्रेनिंग हासिल की है. जैकी ने फिल्म के लिए टाइटरोप वाकिंग (रस्सी पर चलना) आर्ट सीखा है. यह एक पतली तार या रस्सी पर चलने की कला है, जिसकी विभिन्न देशों में एक लंबी परंपरा है और इसे आमतौर पर स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है.
कई सालों से हम ईद के दिन सलमान खान की फिल्म देखते आ रहे हैं. अक्सर ईद के दिन उनकी फिल्म रिलीज होती नजर आती है, मगर इस बार सलमान को टक्कर देने आ रहे हैं जॉन अब्राहम, जी हां बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की रिलीज डेट आज आउट हो गई है. फिल्म को ईद 2021 में रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ सलमान खान की 'राधे' भी ईद के दिन ही रिलीज होगी. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर आगे कौन निकलता है.
कपल के करीबी सूत्र ने बताया, "एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. हालांकि, दोनों एक दूसरे को वक्त देना चाहते हैं ताकि वे एक दूसरे को और भी अच्छे से जान ले. इसलिए वे दोनों हर कदम आराम से चल रहे हैं. इससे उन्हें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा" एजाज और पवित्रा अगले महीने या जल्द से जल्द शादी से पहले ही लिव-इन रेलशनशिप में रहने की तैयारी कर रहा हैं.
बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने फैशन, स्टाइल और दिलकश अंदाज से फैंस का खूब प्यार बटोरा. रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसको देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह जल्द ही टीवी शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में नजर आ सकती हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जाने-माने अभिनेता हैं. वे अपने किरदार को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. फिलहाल वे अपने लुक्स को लेकर चर्चा में है. हाल ही में बॉबी की कुछ तस्वीरें देखने को मिली, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. बॉबी कि पहले की तस्वीरों को देखें तो वे इतने फिट नहीं थे जितने इन तस्वीरों में दिख रहे हैं, उन्होंने अपनेआप को फिट एंड फाइन लगने के लिए काफी मेहनत की है. उनकी इस मस्कुलर बॉडी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवीज में शुमार है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर इस फिल्म ने अपने हर किरदार को अमर कर दिया. फिल्म में जय के किरदार में अमिताभ और वीरू के रोल में धर्मेंद्र ने दोस्ती की मिसाल पेश की. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में अमिताभ को कास्ट किए जाने के पीछे धर्मेंद्र का बहुत बड़ा हाथ है. इस बात का जिक्र खुद अमिताभ ने एक अवॉर्ड शो के दौरान किया था.
बॉलीवुड में कोरोना वायरस की लहर एक बार फिर तेजी से देखने को मिल रही है. रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली समेत कई अन्य फिल्म स्टार्स को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हाल ही में मनोज बाजपेयी भी कोरोना की चपेट में आए. एक्टर इस वक्त होम क्वारनटीन में हैं और नियमों का पालन करते हुए जरूरी दवा ले रहे हैं. कोरोना से संक्रमित होने पर मनोज ने एक बड़ा बयान दिया है.
पिता अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पोस्ट्स में श्वेता अक्सर मौजूद रहती हैं. बिग बी अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं और जब भी मौका मिलता है वे बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. मगर उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म के बारे में अगर कोई पूछेगा तो निसंदेह गदर एक प्रेम कथा फिल्म का नाम ही जेहन में आएगा. फिल्म में सनी देओल एक्ट्रेस अमीषा पटेल के अपोजिट नजर आए थे. इस फिल्म में सनी देओल ने सरदार तारा सिंह का रोल प्ले किया था और उनका एक बेटा भी था.
भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स का नाम है मनोहर आइच. मनोहर आइच का जन्म 17 मार्च, 1912 को बांग्लादेश में हुआ था. उस समय बांग्लादेश भारत का ही अंग था. मनोहर के जीवन के शुरुआती दौर में एक ऐसी घटना घटी जिसने उनका जीवन बदल दिया.