'भारतीय सिनेमा का इतिहास दिलीप कुमार से पहले और उनके बाद....' ट्रेजेडी किंग को अमिताभ की श्रद्धांजलि

दिलीप कुमार का जाना, सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. तमाम सेल‍िब्रिटीज दिलीप कुमार के निधन पर शोक जता रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने भी अपने आदर्श दिलीप कुमार को भरे दिल से विदाई दी है. 

Advertisement
दिलीप कुमार-अमिताभ बच्चन और दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार-अमिताभ बच्चन और दिग्गज कलाकार

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • दिलीप कुमार ने ली आख‍िरी सांस
  • अमिताभ बच्चन ने जाह‍िर किया दुख
  • फिल्म जगत में शोकी की लहर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभ‍िनेता दिलीप कुमार ने दुनिया को हमेशा के लिए अलव‍िदा कह दिया है. उन्होंने 98 वर्ष की उम्र में अपनी आख‍िरी सांसे ली. दिलीप कुमार का जाना, सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. तमाम सेल‍िब्रिटीज दिलीप कुमार के निधन पर शोक जता रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने भी अपने आदर्श दिलीप कुमार को भरे दिल से विदाई दी है. 

Advertisement

अमिताभ ने ट्वीट किया- 'एक संस्थान चला गया...जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा...वो हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद होगा...मेरी दुआएं उनकी रूह को सुकून के लिए और उनके पर‍िवार को ताकत...इस नुकसान का दर्द उठाने के लिए...बहुत दुखी हूं.'

दिलीप साहब को आदर्श मानते हैं अमिताभ 

अमिताभ कई दफा स्टार्स को उनके परफॉर्मेंस के लिए खत भेज चुके हैं. लेक‍िन एक खत उन्हें भी मिला है जो दिलीप साहब की ओर से उन्हें भेजी गई थी. तीन साल पहले बिग बी ने अपनी फिल्म ब्लैक के 13 साल पूरे होने पर दिलीप कुमार की ओर से मिली तारीफ को दुनिया के साथ साझा किया था. उन्होंने लिखा था- 'BLACK के 13 साल और मेरे आदर्श दिलीप साहब, दिलीप कुमार-यूसुफ खान... की ओर से प्रशंसा....भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास हमेशा उनके नाम से जाना जाएगा...दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद...'

Advertisement

कैसे यूसुफ खान से दिलीप कुमार बने ट्रेजडी किंग, ऐसा बदली किस्मत 

साए की तरह रखा दिलीप कुमार का साथ, आज सायरा बानो से छूटा 55 सालों का साथ

अमिताभ के नाम दिलीप का खत 

दिलीप कुमार ने जो खत अमिताभ को भेजा था वो कुछ ऐसा था- 'आंखों में गर्व के आंसू लिए सायरा ने आपके (बिग बी) ब्लॉग में मेरे काम के प्रति दिए भावपूर्ण श्रद्धांजल‍ि का प्र‍िंट आउट मुझे दिया. मैं उसे एक बार पढ़ता हूं फिर दोबारा और फिर दोबारा...आपके जैसा बुद्ध‍िमान और सक्षम व्यक्त‍ि मेरे काम को पसंद करता है, यह जानकर मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं.और अब जब आपने मुझे उनकी याद दिला दी है तो मुझे शक्त‍ि के वो सीन्स याद आ रहे हैं जिसके जर‍िए हम एक-दूसरे को जाने. मैं मानता हूं कि सम्मान और प्रशंसा परस्पर है. सिर्फ शक्त‍ि ही नहीं मैंन कई फिल्मों में आपके काम को देखा है जो कि विश्व स्तीरय और अद्व‍ितीय रहा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement