साउथ सिनेमा की मशहूर प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. इस साल जून में उन्होंने दो जुड़वा बच्चों का वेलकम किया था. एक तरफ चिन्मयी श्रीपदा के घर में खुशियों ने दस्तक दी थी. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्रेंसी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. यूजर्स का कहना था कि सिंगर ने सरोगेसी के जरिये बच्चों को जन्म दिया है. अब चिन्मयी श्रीपदा ने एक वीडियो पोस्ट करके ऐसे लोगों को जवाब दिया है.
चिन्मयी श्रीपदा ने शेयर किया वीडियो
दो बच्चों की डिलीवरी के बाद लोगों ने चिन्मयी की प्रेग्रेंसी को लेकर तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की. ये फोटो शेयर करके सिंगर ने सरोगेसी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिये चिन्मयी ने बताया कि आखिर उन्होंने प्रेग्रेंसी की फोटोज क्यों नहीं शेयर की थी.
चिन्मयी कहती हैं कि 'मैंने 32 सप्ताह प्रेग्रेंसी की फोटो इसलिये पोस्ट की थी, क्योंकि मुझे अधिक फोटोज ना लेने का पछतावा है. मैंने YouTube चैनल पर बताया है कि मुझे मिसकैरेज के बाद एक हेल्दी प्रेग्रेंसी चाहिये थी. 32 सप्ताह पूरे होने के बाद मैं डर गई थी. मैं डबिंग और रिकॉर्डिंग कर रही थी. लोगों से फोटो ना लेने की गुजारिश भी कर रही थी. मैं इसे प्राइवेट रखना चाहती थी और पैपराजी ने इसका सम्मान भी किया. हांलाकि, अब मुझे फोटो ना लेने का गिल्ट है.'
मां, मां होती है
ट्रोलर्स पर बात करते हुए सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने कहा कि 'क्या फर्क पड़ता कि कोई महिला कैसे प्रेग्रेंट हुई है. एक महिला सरोगेसी, आईवीएफ, नॉर्मल या सीज़ेरियन डिलीवरी कैसे भी मां बनी हो. मां तो मां होती है. इसलिये मुझे इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं है कि लोग मेरी प्रेग्रेंसी को लेकर क्या सोचते हैं. अगर लोगों को लगता है कि सरोगेसी के जरिए बच्चे हुए हैं, तो वो मान सकते हैं. मुझे पर लोगों की राय का कोई असर नहीं होगा.'
चिन्मयी श्रीपदा ने 21 जून को फैंस से मां बनने की खुशी शेयर की थी. उन्होंने जुड़वा बच्चों को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो शेयर की थी. इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. उम्मीद है कि जो लोग अब तक सिंगर को ट्रोल कर रहे थे. अब उन्हें पता चल गया हो गया कि उन्होंने फोटो क्यों नहीं शेयर की थी.
aajtak.in