Chandramukhi Teaser: पॉलिटीशियन और डांसर की प्रेम कहानी है 'चंद्रमुखी', सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज

'चंद्रमुखी' एक ऐसा प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है, जिसमें एक चालाक पॉलिटीशियन को तमाशा दिखाने वाली एक डांसर महिला से प्यार हो जाता है. विश्वास पाटिल द्वारा लिखी किताब पर यह फिल्म आधारित है.

Advertisement
चंद्रमुखी चंद्रमुखी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • अप्रैल में रिलीज होगी 'चंद्रमुखी'
  • मराठी सिनेमा में मचा देगी धूम
  • लव स्टोरी पर आधारित है कहानी

एक्टर-डायरेक्टर प्रसाद ओक अपनी फिल्म 'चंद्रमुखी' की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यह 'कच्चा नींबू' और 'हिरकानी' जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके हैं. मराठी सिनेमा के यह जाने-माने डायरेक्टर्स में से एक हैं. फैन्स भी प्रसाद ओक की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया है. यह काफी दमदार और शानदार नजर आ रहा है. मराठी सिनेमा को पसंद करने वाले लोगों को इस फिल्म का टीजर बेहतरीन लगा है. सभी उम्मीद जता रहे हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी. 

Advertisement

टीजर हुई रिलीज
ढोलक की आवाज, खूबसूरती से सजा स्टेज और उस डांसर के पैर, जिसमें घूंघरू बंधे हैं, यह सभी चीजर में देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध से हो गए हैं. ऑडियन्स को ये सभी चीजें काफी लुभाती नजर आ रही हैं. 'चंद्रमुखी' एक ऐसा प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है, जिसमें एक चालाक पॉलिटीशियन को तमाशा दिखाने वाली एक डांसर महिला से प्यार हो जाता है. विश्वास पाटिल द्वारा लिखी किताब पर यह फिल्म आधारित है. बुक का नाम भी 'चंद्रमुखी' ही है. इस साल की यह सबसे शानदार मराठी फिल्म भी बताई जा रही है. 

प्लैनेट मराठी के हेड और फाउंडर अक्षय ने 'चंद्रमुखी' के बारे में कहा कि इस बार हम ऑडियन्स को बेस्ट मसाला देने वाले हैं. आर्ट की पेशकश हम इस बार बहुत ही शानदार तरीके से करने वाले हैं. प्रसाद ओक संग काम करने का एक्स्पीरियंस काफी अद्भुत रहा है. अपने एक्स्पीरियंस के साथ आने वाली पूरी टीम काफी टैलेंटेड नजर आई है. इससे पहले प्रसाद ओक कई अलग स्टोरीलाइन्स पर फिल्में बना चुके हैं. इससे पता चलता है कि उन्हें हर तरह के जॉनर में महारथ हासिल है. 

Advertisement

मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रवि पटवर्धन का 84 वर्ष की उम्र में निधन

गोल्डन रेशियो फिल्म्स के सीओओ पियूष सिंह ने कहा कि प्लैनेट मराठी संग काम करने का हमेशा से ही एक्स्पीरियंस शानदार रहा है. यह हमारा तीसरा प्रोजेक्ट है, जिसपर हमने सात काम किया है. चंद्रमुखी की स्टोरी काफी दमदार है और यह ऑडियन्स को खूब पसंद भी आएगी. इस फिल्म को बनाने में जो पूरी टीम का हाथ रहा है, उसके लिए हम सभी आभारी हैं. डायरेक्टर, कास्ट, पूरा क्रू, सभी ने इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत की है. अजय-अतुल ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement