हॉलीवुड सिंगर और सॉन्ग राइटर क्रिस ब्राउन और सिंगर रिहाना के अफेयर के चर्चे एक समय पर खूब हुआ करते थे. हालांकि इस प्रेम कहानी का अंत काफी दर्दनाक हुआ था. क्रिस ने इस बारे में अपनी डॉक्यूमेंट्री Chris Brown: Welcome to my Life में बात की है. साथ ही 2017 में दिए एक इंटरव्यू में भी इस बारे में बात की थी.
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस डिमी लोवाटो ने साल 2018 में अपने ड्रग ओवरडोज के बारे में बात की है. डिमी ने खुलासा किया कि अपने ओवरडोज एपिसोड के दौरान वह मौत के बहुत करीब थीं. साल 2018 में डिमी को उनके लॉस एंजलिस स्थित अपार्टमेंट में बेहोशी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिलटन ने अपने वेंचर कैपिटलिस्ट बॉयफ्रेंड कार्टर रियम से सगाई कर ली है. दोनों की सगाई 13 फरवरी को पेरिस के 40वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान हुई. दोनों इस मौके पर एक प्राइवेट आइलैंड पर थे.
प्रीति जिंटा ने अपनी IPL टीम में शाहरुख खान को शामिल कर लिया है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की नीलामी चेन्नई में चल रही है. ऐसे में इस नीलामी में भारत और विदेश के क्रिकेटर्स को खरीदा जा रहा है. इस बीच क्रिकटर शाहरुख खान को प्रीति जिंटा ने अपनी टीम किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए खरीद लिया है.
आर्यन खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. आर्यन खान केकेआर के शुरुआत से ही फॉलोअर रहे हैं. ऐसे में टीम के सह-मालिक जय मेहता के साथ उन्हें बैठे हुए देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. पिछले साल आर्यन खान को केकेआर के मैचों में स्टैंड में बैठे देखा गया था. आईपीएल के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से आर्यन खान की फोटोज शेयर की गई हैं.
अली गोनी की बहन इल्हम को हाल ही में एक बेटी हुई है. अली अपनी बहन की बेटी को अपनी मां की गोद में देखना चाहते थे. और उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है. कलर्स ने एक वीडियो शेयर किया है.
एक्ट्रेस विद्या बालन का साड़ी को लेकर प्यार तो जगजाहिर है. इंस्टाग्राम पर साड़ी पहने विद्या बालन की अनगिनत फोटोज मिल जाएंगी. साड़ी के साथ उनका फ्यूजन भी देखते ही बनता है. अब विद्या ने ब्लैक कलर की साड़ी में फोटोज शेयर की हैं. फोटो में विद्या स्टनिंग दिख रही हैं. उन्होंने साड़ी को फ्रिल स्कर्ट के साथ टीमअप किया है. विद्या का लुक शानदार है.
मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता हैं. सलमा की फिल्मों के दर्शक दीवाने रहे हैं. सलमा हायेक को साल 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म डेस्पराडो (Desperado) से पहचान मिली थी. इस फिल्म में सलमा ने अपने को-स्टार एंटोनियो बैंडेरस के साथ एक इंटिमेट सीन दिया था. अब उस सेक्स सीन को लेकर सलमा हायेक ने बड़ा खुलासा किया है. सलमा हायेक हाल ही में डैक्स शेफर्ड और मोनिका पैडमैन के पॉडकास्ट शो Armchair Expert में पहुंचीं. इस शो में सलमा ने फिल्म डेस्पराडो में अपने सेक्स सीन को लेकर बताया कि वह सीन की शूटिंग के दौरान खूब रोई थीं.
अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के निशाने पर अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आ गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की. उन्होंने अमेरिकी लोगों की सुरक्षा, समृद्धि, स्वास्थ्य, और जीवन के तरीके की रक्षा करने के साथ-साथ स्वतंत्र और मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने की अपनी प्राथमिकताओं को लेकर आश्वस्त किया. इतना ही नहीं बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति की तारीफ भी की. हालांकि यह बात कंगना रनौत को पसंद नहीं आई. अब इस पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने कई सारे ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा है. कंगना ने बाइडन को चीन का पालतू बता दिया है.
इंडियन आइडल के एपिसोड में चंडीगढ़ की लड़की अनुष्का के "लुका छुपी' गाने पर मधुर प्रदर्शन के बाद जजेस ने उसकी सराहना की. इतना ही नहीं, नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं और अनुष्का की सुरीली आवाज सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंग्जायटी इश्यू रहते हैं. उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है.
टास्क में बिग बॉस एक सेटअप तैयार करते हैं, जिसमें तीन कुर्सियां रखी होती हैं. इन कुर्सियों पर तीन सदस्यों को बैठना था. तो और फिर बिग बॉस द्वारा दी गए कार्य को पूरा करना था, जो कार्य पूरा करता जाएगा वो कुर्सी पर बना रहेगा और जो नहीं कर पाएगा वो उठ जाएगा. इसमें सभी को बराबर मौका मिलना था. इसी दौरान अली गोनी को बिग बॉस कार्य देते हैं कि अली एक पेपर पर सभी की मौजूदगी में साइन करे. इस पेपर में लिखा था कि अगर अली गोनी टॉप 2 में पहुंचते हैं तो वो फिर विनर बनने की रेस से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अली गोनी ये करने से मना कर देते हैं. इसके बाद राखी और निक्की (जो कुर्सी पर नहीं बैठी थीं) दोनों कुर्सी पर बैठने के लिए लड़ती हैं. यहां तक की वो अली को उठने नहीं देती और उसकी गोद में बैठ जाती हैं. फिर अली उन्हें उतरने के लिए कहते हैं. बाद में निक्की को वो सी़ मिल जाती है.
बिग बॉस 13 के बाद से शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में खूब इजाफा हुआ है. हाल ही में शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पिंकविला की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट्स हैं कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुई हैं. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
इस बार दिवाली पर अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की बड़ी टक्कर होने वाली है. कहा जा रहा है कि अक्षय की पृथ्वीराज और शाहिद की जर्सी एक साथ रिलीज हो सकती हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ है.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की निक जोनस संग जोड़ी काफी पसंद की जाती है. इस कपल की हर फोटो भी ट्रेंड करती है और उनकी केमिस्ट्री भी देखते ही बनती है. हाल ही में प्रियंका ने बताया कि कैसे और कब उन्हें निक जोनस से प्यार हुआ.