Advertisement

Entertainment Live: फिल्म शूटिंग के लिए नवाजुद्दीन लंदन रवाना, आयुष्मान का नया क्लॉज

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 जनवरी 2021, 12:13 AM IST

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए लंदन रवाना हो गए हैं. पिछली बार सीरियस मैन के जरिए सभी का दिल जीतने वाले नवाज फिर इंप्रेस करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में आयुष्मान खुराना ने फिल्म साइन करने से पहले एक और क्लॉज जोड़ लिया है. अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
12:13 AM (4 वर्ष पहले)

निक्की-देवोलीना ने दिया टीम को धोखा

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में बुधवार के एप‍िसोड की शुरुआत रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की लड़ाई से हुई. दोनों के बीच पर्सनल रिलेशंस को बीच में लाने और धक्का-मुक्की को लेकर झगड़े होते हैं. वहीं देवालीना और निक्की अपोजिट टीम्स के लिए खेलते हैं और अपनी टीम को धोखा देते दिखते हैं. 

9:41 PM (4 वर्ष पहले)

स्वेटर में दीपिका पादुकोण का कूल लुक

Posted by :- priya shandilya

दीप‍िका पादुकोण अपनी स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्ख‍ियों में रहती हैं. इतना ही नहीं उनके कपड़ों और एक्सेसरीज की कीमत पर भी फैंस की नजर रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वेस्ट स्वेटर पहने सेल्फी पोस्ट की थी. आइए बताएं आपको उनके इस वेस्ट स्वेटर की कीमत. 

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

कटरीना कैफ से तुलना करने पर ट्रोल हुईं राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक आउटफिट में अपनी स्टाइलिश फोटोज सोशल मीड‍िया पर शेयर की. इन फोटोज में उन्होंने खुद की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से की है. इस बात को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.

8:25 PM (4 वर्ष पहले)

जीशान अयूब पर गुस्से की वजह क्या सिर्फ 'तांडव' है?

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जीशान अयूब स्टारर वेब सीरीज तांडव पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव में जीशान अयूब ने एक सीक्वेंस प्ले किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. लेकिन सवाल ये है कि क्या जीशान अयूब पर गुस्से की वजह सिर्फ तांडव है?

Advertisement
8:12 PM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय मूल की ये रैपर करेंगी परफॉर्म

Posted by :- priya shandilya

ग्रैमी नॉमिनेटेड भारतीय-अमेरिकन रैपर राजा कुमारी अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम Asian American Pacific Islander में परफॉर्म करेंगी. उन्होंने कहा कि वह भेदभाव और फर्क से दूर एक ज्यादा संयुक्त अमेरिका की ओर देख रही हैं. बता दें कि AAPI नवनिर्वाचित अमेरिकन राष्ट्रपति की इनॉगरेशन सेरिमनी का ही एक हिस्सा होगा जिसमें राजा कुमारी को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है.

8:10 PM (4 वर्ष पहले)

रियल लाइफ में कैसी हैं रुपाली

Posted by :- Monika Gupta

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में रुपाली ने कहा- 'रियल लाइफ में मैं साराभाई वर्सेज साराभाई में निभाया गया किरदार मोनिशा की तरह हूं. मुझे हर समय हंसना और फन करना पसंद है. और कोशिश करती हूं कि मेरे आस-पास जो लोग हैं वो भी हमेशा एंजॉय करें.' 

8:03 PM (4 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह ने खुद को बताया फूलों का गुलदस्ता

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. वे अपने यूनीक स्टाइल को अक्सर अपने फैंस के सामने रखते हैं. अब उन्होंने अपने नए फ्लावर प्र‍िंटेड आउटफ‍िट में लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इन कपड़ों में रणवीर फूलों के गुलदस्ते से कम नहीं लग रहे हैं. खुद एक्टर ने भी कैप्शन में अपने बारे में कुछ ऐसा ही कमेंट किया है.

7:34 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रेकअप के बाद निमकी मुखिया फेम एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द  

Posted by :- Monika Gupta

निमकी मुखिया फेम एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अमित सिंह संग 7 साल रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने मूव ऑन करने का फैसला लिया है. अब एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में बात की है.   

6:56 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में भी वेब सीरीज से जुड़े लोगों पर FIR

Posted by :- Monika Gupta

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई हिस्सों में वेब सीरीज से जुड़े मेकर्स, डारेक्टर और राइट पर केस हो चुका है. अब महाराष्ट्र के मुंबई में भी एक एफआईआर हो गई है. मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 153 (A) 295 (A) 505 के तहत तांडव वेब सीरीज को लेकर FIR दर्ज हुई है. निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement
6:38 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का 'बिगिनी शूट', शेयर की फोटो

Posted by :- priya shandilya

प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा शो फेम दिशा परमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. कुछ समय पहले राहुल वैद्य द्वारा नेशनल टेलीविजन पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज करने के बाद एक्ट्रेस सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. आए दिन वे अपने ट्व‍िटस और तस्वीरों को लेकर गॉस‍िप का सब्जेक्ट बनी रहती हैं. लेक‍िन इस बार दिशा के चर्चा में होने की खबर उनका बिगिनी शूट है. 

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

फूल खरीदती दिखीं रिया चक्रवर्ती  

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में जेल हुई थी. इन दिनों वो बेल पर बाहर हैं. जेल से बाहर आने के बाद से ही उन्होंने लो प्रोफाइल मेंटेन किया हुआ है.  रिया चक्रवर्ती को बुधवार को फूल खरीदते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान वो सिंपल आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने ग्रे टीशर्ट और ब्लैक पेंट कैरी किया था.  
 

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

2021 में शो में होगी 'दयाबेन' की एंट्री?

Posted by :- Monika Gupta

तारक मेहता कहते हैं- दया भाभी जल्द से जल्द गोकुलधाम में वापस आ जाएं. तो इस पर अंजलि बोलती हैं कि ये मिशन तो 2021 की शुरुआत में ही जल्द से जल्द ही पूरा हो जाना चाहिए. गढ़ा परिवार और पूरा गोकुलधाम दया भाभी को बहुत मिस कर रहा है. चौथे मिशन के बारे में कहते हुए तारक ने कहा कि  तारक मेहता की डायट फूड से मुक्ति, इस पर अंजलि हंसकर कहती हैं कि ये 2021 में तो क्या 2050 में भी पूरा नहीं होगा.
 

2:23 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना का ट्विटर हुआ अस्थायी रूप से बंद

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- 'लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया. वो लोग मुझे धमका रहे हैं. मेरा अकाउंट/ वर्चुअल आईडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है. मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा. तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.'
 
 

1:42 PM (4 वर्ष पहले)

फिल्म साइन करने से पहले आयुष्मान का सख्त रवैया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक आयुष्मान अपने हर प्रोजोक्ट को साइन करने से पहले ये जानना चाहते हैं कि उनकी वो फिल्म ओटीटी के लिए बन रही है या फिर बड़े पर्दे के लिए. कहा जा रहा है कि आयुष्मान को डिजिटल स्टार बनने में कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि कंटेंट के हिसाब से ये तय हो कि फिल्म को ओटटी रिलीज मिलनी चाहिए या फिर बड़े पर्दे पर.

Advertisement
1:42 PM (4 वर्ष पहले)

घर से बाहर निकलते ही एजाज की हुई पवित्रा से बात

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एजाज के मुताबिक उन्होंने बिग बॉस से बाहर आते ही चौथी कॉल पवित्रा को लगाई थी. उन्होंने पवित्रा से मुलाकात भी की और उनके भाई संग भी बातचीत हुई. इस मुलाकात के बारे में एजाज ने विस्तार से बताया है. एक्टर कहते हैं- पवित्रा एक साफ दिल इंसान हैं. वो मेरे लिए खाना भी पकाती है. घर से निकलते ही मेरी चौथी कॉल भी उन्हीं को थी. डैड से मिलने के बाद सबसे ज्यादा टाइम मैंने पवित्रा संग स्पेंड किया है.

1:41 PM (4 वर्ष पहले)

'गोविंदा' की वजह से कीकू से नाराज चल रहे कृष्णा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जब शो पर वरुण धवन और  सारा अली खान आए थे, उस समय कीकू ने मजाक-मजाक में कृष्णा पर गोविंदा को लेकर ताना मार दिया था. तब तो  कृष्णा ने रिएक्ट नहीं किया, लेकिन बाद में कहा गया कि एक्टर को ये बात खासा चुभ गई. अब पहली बार कृष्णा अभिषेक ने इस विवाद पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐसी तमाम खबरों को गलत बताया है जहां कहा जा रहा है कि उनका कीकू संग झगड़ा चल रहा है. कृष्णा ने एक न्यूज पोर्टल को कहा है- मेरे और कीकू के बीच कोई लड़ाई नहीं है. ये सब अफवाह है. मैं तो उनसे बहुत प्यार करता हूं. उनके साथ काम करने में काफी मजा आता है.

 

 

11:09 AM (4 वर्ष पहले)

शादी के बंधन में बंधेंगे नोबिता-शिजूका, सोशल मीडिया पर इमोशनल हुए फैन्स

Posted by :- Puneet Parashar

भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कार्टून शोज में डोरेमॉन का नाम जरूर होता है. फुजिको फुजिओ द्वारा गढ़ा गया ये फिक्शन किरदार एक रोबोटिक मेल कैट है जो कि भविष्य से 22वीं सदी में आ जाता है. बच्चे जितना प्यार डोरेमॉन से करते हैं उन्हें उतना ही पसंद आता है वो लड़का जिसके घर में डोरेमॉन रहता है. हम बात कर रहे हैं नटखट बच्चे नोबिता की. लंबे वक्त तक बच्चों और बड़ों का मनोरंजन करता रहा डोरेमॉन उसकी दोस्त शिजूका को कितना पसंद करता है ये तो सभी जानते हैं.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

अनामिका में दमदार एक्शन करती नजर आएंगी सनी लियोनी, कहा- एक्शन हमेशा से ही पसंद है

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को उनकी भड़कीले आइटम नंबर्स और फिल्मों में किए गए ग्लैमरस किरदारों के लिए ही जाना जाता है. लेकिन अब जल्द ही सनी लियोनी अपनी अपकमिंग फिल्म में दमदार एक्शन करती नजर आएंगी. MX प्लेयर पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बारे में सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये उस दौर की कहानी है जिसे सनी हमेशा से पर्दे पर दिखाना चाहती थीं.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

टाइगर ने शेयर किया कैसानोवा का बिहाइंड द सीन्स वीडियो, ऐसा था दिशा का रिएक्शन

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ बीते काफी वक्त से अपने अपकमिंग सॉन्ग कैसानोवा की तैयारी में जुटे हुए हैं. गाने का पोस्टर जारी किया जा चुका है और इससे टाइगर का लुक भी सामने आ गया है. हालांकि फैन्स को अभी भी इस सॉन्ग के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. टाइगर बीच-बीच में गाने से जुड़ी कोई न कोई चीज पोस्ट करके इस बारे में बज क्रिएट कर रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने अब एक BTS वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
10:34 AM (4 वर्ष पहले)

सयानी गुप्ता की 'शेमलेस' ने ली ऑस्कर में एंट्री, सोशल मीडिया पर क्रेजी हुए सितारे

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता और हुसैन दलाल स्टारर फिल्म शेमलेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म इस साल आयोजित हो रहे 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में आधिकारिक भारतीय एंट्री बन गई है. लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है और ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज क्रिएट कर रहा है.

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

आयुष्मान खुराना का फिल्म साइन से पहले नया क्लॉज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के साथ एक नया क्लॉज जोड़ दिया है. अब वे अपनी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को ओटीटी पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने इसी सिलसिले में मेकर्स के सामने नया क्लॉज रख दिया है. वे आश्वासन चाहते हैं कि उनकी फिल्म सिर्फ और सिर्फ बड़े पर्दे पर ही रिलीज हो.