तेलुगू इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. तेलुगू 'बिग बॉस 7' के विजेता पल्लवी प्रशांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ह. गजवेल की पुलिस ने इन्हें डिटेन भी किया है. दरअसल, जब पल्लवी प्रशांत ने 'बिग बॉस 7' की ट्रॉफी जीती थी तो उनके फैन्स ने रनरअप अमरदीप चौधरी की गाड़ी का घेराव किया था. शीशे तोड़ दिए थे. उनके साथ काफी बदसलूकी की थी, जिसके बाद पुलिस कम्प्लेंट दर्ज कराई गई थी. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस कर रही पूछताछ
जुब्ली हिल्स पुलिस स्टेशन में पल्लवी प्रशांत के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इनके अलावा बदसलूकी के मामले में जो भी लोग शामिल थे, उनके खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने पल्लवी प्रशांत और उनके छोटे भाई मनोहर को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मामले में कुछ बड़ी जानकारी हाथ नहीं लग पाई है.
बता दें कि पल्लवी प्रशांत एक कॉमन मैन हैं, पर रियलिटी शो में इन्होंने अपने गेम से लाखों-करोड़ों लोगों को दीवाना बनाया. दर्शकों का दिल जीता. पेशे से पल्लवी प्रशांत एक किसान हैं. पर जिस तरह की सूझ-बूझ उन्होंने दिखाई, वह काबिले-तारीफ थी. रनरअप शो के अमरदीप चौधरी रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो जब शो खत्म हुआ तो अमरदीप की गाड़ी का घेराव पल्लवी प्रशांत के फैन्स ने किया और उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें फैन्स अमरदीप की गाड़ी पर जोर-जोर से मारते नजर आए थे. यहां तक कि उनकी गाड़ी के पीछे का शीशा तक उन्होंने तोड़ दिया था. हालांकि, अमरदीप को चोट नहीं लगी थी, लेकिन वो काफी घबरा गए थे. कई घंटों तक तो अमरदीप बिग बॉस के सेट से ही बाहर नहीं निकले थे. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि अमरदीप को हमले की जानकारी पहले ही मिल गई थी. इसलिए वो काफी देर तक सेट पर ही रहे. जब भीड़ कम हुई तो वो निकले, पर तब भी लोगों ने उन्हें साइड से घेर लिया और उनपर हमला बोला.
aajtak.in