सलमान खान ने छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल से की बात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

सलमान इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ दिल्ली में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. यहां छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने सलमान को बताया कि हमारे राज्य में भी शूटिंग के लिए काफी अच्छी लोकेशन हैं और वे वहां आ सकते हैं.

Advertisement
salman khan and gaurav dwivedi salman khan and gaurav dwivedi

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • दिल्ली में टाइगर-3 की शूटिंग कर रहे सलमान
  • छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार ने की सलमान से बात
  • CM भूपेश बघेल ने भी की बात

छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने कल शाम दिल्ली दौरे पर अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की. सलमान से मुलाकात के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी एक्टर सलमान से बात कराई. सीएम बघेल ने उन्हें छत्तीसगढ़ दौरे के लिए आमंत्रित किया और उनकी एक फिल्म की शूटिंग के लिए एक लोकेशन का पता लगाया.
 
मुख्यमंत्री के सलाहकार द्विवेदी ने बताया, "छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति के संबंध में अभिनेता सलमान खान के साथ मेरी गहरी चर्चा हुई. मैंने समझाया कि यहां शूटिंग की काफी गुंजाइश है क्योंकि राज्य में समृद्ध प्राकृतिक स्थान हैं. अभिनेता ने कुछ के साथ यहां आने के लिए अपनी रुचि दिखाई है और भविष्य में उनकी इन इलाकों में शूटिंग की योजना है".

Advertisement

सलमान इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ दिल्ली में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. आगामी एक्शन थ्रिलर टाइगर के पार्ट-3 को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया सहित कई देशों में प्रमुखता से शूट किया गया है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं. टाइगर 3 में सलमान रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ ​​टाइगर की भूमिका में होंगे, जबकि कैटरीना जोया के रूप में दिखाई देंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement