रिलीज हुआ Babu Ji Ke Pagdi गाना, बेटी की बिदाई पर पिता की बेबसी कर गई इमोशनल

इस गाने को आनंद मोहन और नीतू श्री ने आवाज दी है. गाने को लेकर आनंद मोहन ने कहा कि हर मनुष्य के जीवन में शादी एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. इस दौरान कई भावनाओं का जुड़ाव होता है. हमारे सामाजिक परिवेश में अमीरी-गरीबी की मार भी कभी कभी भावनाओं को आहत करती है.

Advertisement
 निशा तिवारी निशा तिवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • न्यू भोजपुरी सॉन्ग 2022
  • बेटी की बिदाई कर गई इमोशनल

विवाह का सीजन दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून की तरफ से शादी सॉन्ग 'बाबुजी के पगड़ी' (Babu Ji Ke Pagdi) रिलीज किया गया है, जो संवेदना से भरा पड़ा है. एक गरीब मजबूर पिता और बेटी का संवाद के साथ बाल विवाह पर सामाजिक सन्देश का संकलन है. वह बेहद दिल छू लेने वाला है. वैसे भी विवाह में बेटियों को अपने घर को त्याग कर अपने पति के घर जाना होता है. इस वक्त बेटियों के मन में क्या चल रहा होता है, गाने के जरिये उसे दिखाने की छोटी सी कोशिश की गई है. 

Advertisement

'बाबुजी के पगड़ी' गाना हुआ रिलीज
इस गाने को आनंद मोहन और नीतू श्री ने आवाज दी है. गाने को लेकर आनंद मोहन ने कहा कि हर मनुष्य के जीवन में शादी एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. इस दौरान कई भावनाओं का जुड़ाव होता है. हमारे सामाजिक परिवेश में अमीरी-गरीबी की मार भी कभी कभी भावनाओं को आहत करती है. ऐसे में एक गरीब की बेटी का मर्म कोई समझ नही पाता. उसके मर्म को सिर्फ वही समझती है.

Sapna Choudhary Dance: माथे पर बिंदी-मांग में सिंदूर, लहंगे में सपना का डांस, बोलीं- इंजन की सीटी में मारो मन डोले

आगे आनंद मोहन कहते हैं, हमने इसी को अपने गाने के माध्यम से दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया है. उम्मीद है आपको जरुर पसंद आएगा. इस गाने में सभी कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किये हैं. इसलिए आप हमारे गाने को एक बार देखिये जरुर.

Advertisement

'बाबुजी के पगड़ी' के म्यूजिक वीडियो में आनंद मोहन, निशा तिवारी, मुस्कान ठाकुर और राजू नजर आये हैं. लिरिक्स अनिल मिश्रा का है. म्यूजिक शिशिर पांडेय ने बनाया है. डीओपी रंजीत कुमार सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफी बब्बू भाई ने की है.

Sapna Choudhary Fees: चंद घंटों में इतने लाख रुपये कमाती हैं सपना चौधरी, जीती हैं आलीशान लाइफ

म्यूजिक लवर्स को ये गाना काफी इमोशनल करने वाला है. म्यूजिक वीडियो में कई ऐसे सीन्स हैं, जो मन को छू जाते हैं. इमोशन्स से भरे इस गाने को जिस अंदाज में फिल्माया गया, उसकी तारीफ भी करनी होगी. शायद इसलिये ये गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है. अगर अब तक आपने ये गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये. अच्छा लगेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement