‘टच पिचकरिया’: होली पर साली को रंग लगाने चले Samar Singh, देखिये फिर क्या हुआ

'टच पिचकरिया' गाना इसलिये भी सुर्खियों में है, क्योंकि इस म्यूजिक वीडियो के जरिये पहली बार समर सिंह और श्वेता महारा (Shweta Mahara) की जोड़ी स्क्रीन पर साथ देखने को मिल रही है.

Advertisement
समर सिंह, श्वेता महारा समर सिंह, श्वेता महारा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • समर-श्वेता महारा का नया गाना
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022

होली (Holi) के जश्न का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. रंगों से बाजारें सज चुकी हैं. मिठाई शॉप पर लोग गुझिया लेने के लिये कतार में लगाने लगे हैं. अगर किसी चीज की कमी है, तो वो हैं भोजपुरी होली सॉन्ग. खैर, अब ये भी कमी पूरी हो चुकी है. होली के त्यौहार को जोश और उल्लास से भरने के लिये कई भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song 2022) रिलीज हो चुके हैं. इस लिस्ट में समर सिंह (Samar Singh) का नया गाना भी ऐड हो चुका है. 

Advertisement

समर सिंह का न्यू होली सॉन्ग
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों होली के रंगों में रंगी हुई दिख रही है. इसलिये सभी भोजपुरी स्टार्स एकदम धांसू गाने रिलीज करने में लगे हुए हैं. इसका छोटा सा उदाहरण समर सिंह और श्वेता महारा का लेटेस्ट सॉन्ग 'टच पिचकरिया' (Tuch Pichkariya) है. होली पर फिल्माये गये इस गाने में जीजा-साली की मस्ती दिख रही है. जीजा साली को रंग लगाने चाहते हैं, लेकिन वो बड़ी बहन के डर से रंग लगवाने से डर रही है. 

'तितली सा मन भागे' कहकर खेत में रोमांस करते दिखे Ritesh Pandey-Richa Dixit, वीडियो में दिखा देसी ठाठ

'टच पिचकरिया' गाना इसलिये भी सुर्खियों में है, क्योंकि इस म्यूजिक वीडियो के जरिये पहली बार समर सिंह और श्वेता महारा (Shweta Mahara) की जोड़ी स्क्रीन पर साथ देखने को मिल रही है. इसे इत्तेफाक कहें या फिर हुनर, जो अपने पहले ही गाने में दोनों स्टार्स रंग जमाते हुए दिख रहे हैं. 'टच पिचकरिया' के हिट होने की एक वजह समर-श्नेता की जोड़ी भी है. 

Advertisement

मोनोकनी में Namrata Malla के किलर डांस मूव्स, फैंस बोले- Nora Fatehi से बेहतर है

वीडियो में समर सिंह और श्वेता महारा ने काफी बेहतरीन काम किया है. फिर चाहें बात डांस की हो या एक्सप्रेशन की. म्यूजिक वीडियो में दोनों ही अपने कैरेक्टर्स के साथ जस्टिस करते दिखे. समर सिंह और नेहा राज की आवाज में ये गाना दिल छू लेने वाला है. जिसका म्यूजिक अभिराम पांडे ने दिया है. वहीं लिरिक्स  मनोज, गणेश की देन हैं. 

जीजा-साली पर शूट हुआ वीडियो होली पर चलाना मत भूलना. खासकर जीजा-साली की जोड़ी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement