रंगों से बाजार सजने लगे हैं. मिठाईयों की दुकानों में रौनक है. ये सब देख कर पता लग रहा है कि होली आने वाली है. इन सब चीजों के अलावा होली पर एक और चीज की जरूरत होती है. भूल गये क्या? अगर याद नहीं आ रहा है, तो कोई बात नहीं. हम याद दिला देते हैं. अब आप ही बताइये कि भोजपुरी गानों के बिना भला आपकी होली कैसे पूरी हो सकती है. इस बात पर एक लेटेस्ट होली सॉन्ग हो जाये.
होली सॉन्ग में छा गये निरहुआ
होली के मौके पर निरहुआ का कोई गाना ना चले, ऐसे तो हम सपनों में भी नहीं सोच सकते. रंगों के त्यौहार में रंग जमाने के लिये निरहुआ का 'भोजइयन से पाला पड़े' गाना एकदम परफेक्ट है. म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी जुबली स्टार जमकर होली खेलते दिख रहे हैं. वहीं उन्हें रंगों में डूबा देख उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla ने तोड़े बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड, बिकिनी पहनकर मचाया तहलका
निरहुआ का तूफानी वीडियो टी-सीरीज हमार भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2021 मार्च में रिलीज किया गया था. इस गाने को लोगों ने बीते साल भी काफी पसंद किया गया था. वहीं अब होली नजदीक आते ही ये गाना फिर लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने इस गाने पर सिर्फ एक्ट ही नहीं किया, बल्कि इसे खुद गाया भी है.
देसी अंदाज में Sapna Choudhary ने चोरी किया सबका दिल, हिट गाने पर लगाये ठुमके
होली के लिये परफेक्ट है गाना
निरहुआ का ये सॉन्ग रंगों के त्यौहार के लिये एकदम परफेक्ट है. इसमें निरहुआ के साथ-साथ उनके को-स्टार्स आकांक्षा दुबे और आशीष वर्मा ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. गाने के बोल विमल बावरा और राणा सिंह ने लिखे हैं. वहीं इसे डायरेक्ट सोनू वर्मा ने किया है. इन दिनों निरहुआ के इस सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. जिसने एक बार ये गाना सुना है, वो लूप में इसे सुनता रह गया है.
होली की प्लानिंग चल रही है, तो गाने को अपनी प्ले लिस्ट में ऐड कर लीजिये. होली काफी मस्त जायेगी.
aajtak.in