रेशम का रुमाल... गाने पर मोनालिसा का डांस, वीडियो में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला को पहचाना?

रेशम का रुमाल गाने में यूजर्स ने इन दोनों के डांस को तो पसंद किया ही, लेकिन उनकी नजर उस एक शख्स के चेहरे पर जाकर टिक गई जो अब इस दुनिया में नहीं है. मोनालिसा के साथ रेशम का रुमाल गाने में दिवंगत टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला भी हैं. जिनकी झलक देख लोगों की नजरें वहीं अटक गईं.

Advertisement
मोनालिसा, सिद्धार्थ शुक्ला मोनालिसा, सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा ही अपने सिजलिंग लुक्स से दर्शकों को लुभाती नजर आती हैं. कभी रील वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करती हैं, तो कभी नए स्टाइल की फोटोज से फैंस को ट्रीट देती हैं. लेकिन इस बार मोनालिसा ने एक ऐसा थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर एक ऐसे शख्स की याद ताजा हो आई है, जो कुछ महीनों पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गया है. 

Advertisement

रेशम का रुमाल पर थिरकीं मोनालिसा
फोल्क सिंगर इला अरुण के गाने रेशम का रुमाल गाने के रीमिक्स पर मोनालिसा जमकर डांस करती दिखीं थी. ये गाना बहुत हिट हुआ था, लोगों ने मोनालिसा को भी खूब पसंद किया था. इस गाने का फिर से रीक्रिएशन किया गया, जहां बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल परफॉर्म करती दिखाई दी. दोनों गानों को मिलाकर मोनालिसा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जहां उन्होंने तब और अब के फर्क को दिखाया. पहले जहां वो अपने ही गाने पर फिर से डांस कर रही थीं, वहीं उसके बाद दिव्या अग्रवाल भी नाचती दिखीं. 

इस वीडियो को शेयर कर मोनालिसा ने कैप्शन दिया- वही मैं बस साल अलग. 

 

सिद्धार्थ की आई याद

यूजर्स ने इन दोनों के डांस को तो पसंद किया ही, लेकिन उनकी नजर उस एक शख्स के चेहरे पर जाकर टिक गई जो अब इस दुनिया में नहीं है. मोनालिसा के साथ रेशम का रुमाल गाने में दिवंगत टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला भी हैं. जिनकी झलक देख लोगों की नजरें वहीं अटक गईं. सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी याद लोगों के जहन में ताजा है. गाने की क्लिप में सिद्धार्थ की झलक दिखते ही फैंस क्रेजी हो गए. 

Advertisement

वीडियो में एक्ट्रेस के डांस की तारीफ तो हुई ही, साथ ही सिद्धार्थ का नाम भी चर्चा में आ गया. यूजर्स कमेंट कर अपना दुख जताने लगे. वहीं कई लोगों ने सिद्धार्थ और मोनालिसा के पेयर की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ के साथ आपकी जोड़ी कितनी अच्छी लग रही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने सिड लिखकर रोने वाली इमोजी दी. वहीं कई यूजर दिव्या अग्रवाल के गाने से ज्यादा आज भी मोनालिसा के गाने को बेहतर बता रहे हैं. यूजर्स को मोनालिसा का अंदाज आज भी उतना ही पसंद आ रहा है.

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, 2 सितंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. सिद्धार्थ टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके थे. उन्होंने बिग बॉस में भी पार्टीसिपेट किया था. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement