तलाक के बाद Pawan singh के स्मृति सिन्हा संग इश्क के चर्चे, पहली बार एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

पवन सिंह जी का स्टारडम ऐसा है कि वे किसी को आंखभर भी देख लें तो उसकी भी न्यूज बन जाती है, ये कहने के साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में अपने रिश्तों के बारे खुलकर बात की.

Advertisement
Smrity sinha Smrity sinha

aajtak.in

  • नई दिल्लीa,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • पवन सिंह से रिश्तों पर स्मृति का खुलासा
  • फेक न्यूज वालों को लताड़ा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह खेसारी लाल यादव से मतभेद के बाद से आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक का केस पहले ही अदालत में है. वहीं एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा से भी अफेयर चर्चे जोरों पर हैं. ज्योति से तलाक की अर्जी के बीच स्मृति से अफेयर की चर्चा पर एक्टर पवन घिरे हुए हैं. इसी बीच एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने एक मीडिया हाउस को ऐसा इंटरव्यू जिससे तहलका मच गया. 

Advertisement

पवन और अपने रिश्ते पर खुलकर बोलीं स्मृति
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने अपने और पवन के बीच के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'पवन और मैंने कुछ चार-पांच महीनों से साथ काम करना शुरु किया है, और उनका तलाक का केस पिछले दो साल से कोर्ट में है. इस इंडस्ट्री में ना तो मैं नई हूं और ना ही पवन और ना ही ऐसा पहली बार हो रहा है जो कोई हिरोइन किसी हीरो के साथ बैक टू बैक काम कर रही है,  जो जवाब देना था वो हमारी ऑडियंस दे चुकी है. मुझे उनके तलाक से बिना बात ही जोड़ा जा रहा है'.

एक्ट्रेस ने बताई पवन की खासियत
स्मृति सिन्हा पवन सिंह के व्यक्तित्व के बारे में भी बात की और कहा - 'मैं पवन जी के बारे में जितनी जान पाई हूं, उसमें वो मुझे बेहद दिलवाले और चरित्रवान इंसान लगे हैं. वो यारों के यार हैं, और जिसे मान लेते हैं उसका हर हाल में साथ निभाते हैं'. भोजपुरी एक्ट्रेस ने फैन्स के बीच की भी उनकी खासियत बताई और कहा - 'उनका स्टारडम ऐसा है कि वे किसी को आंखभर भी देख लें तो उसकी भी न्यूज बन जाती है'.

Advertisement

Humshakals करने पर शर्मिंदा Saif Ali Khan, कहा- 'साजिद ये तुमने क्या किया'
 

हमारा रिश्ता सम्मान का- स्मृति
भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति ने अपने और पवन के रिश्ते को लेकर क्लीयर शब्दों में कहा कि 'हमारा रिश्ता सम्मान का है. हमारी दोस्ती ऐसी है कि हम एक दूसरे पर बराबर विश्वास करते हैं. मैं काफी समय से उनकी दोस्त हूं. वो जानते हैं कि प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग कैसे रखना है'.

Zanjeer के लिए ये एक्टर थे पहली पसंद, Amitabh Bachchan को देख खुशी से उछल पड़े थे डायरेक्टर Prakash Mehra
 

एक्ट्रेस ने लगाई फेक न्यूज फैलाने वालों के लताड़
अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्मृति ने कहा कि 'आजकल कोई भी अपना अकाउंट खोलकर न्यूज बनाकर डाल देते हैं, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इसे आधार समझना चाहिए. अगर हम साथ काम करने में कम्फरटेबल हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी लिखोगे या बोलोगे. मेरी विनती हर उस शख्स से जो हमें प्यार करते हैं या नफरत करते हैं...ऐसी फेक न्यूज ना फैलाएं'.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement