Bhojpuri Film: निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी का धमाल, वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर दिखाई जाएगी फिल्म 'जय वीरू'

Bhojpuri Movie Jai Veeru: निरहुआ और आम्रपाली जब भी साथ आते हैं धूम ही मचाते हैं. दोनों की ब्लॉक बस्टर फ़िल्म 'जय वीरू'  फिलमची भोजपुरी टीवी के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर 25 सितंबर को 12 बजे दिखाई जाएगी.

Advertisement
Bhojpuri Movie Jai Veeru World Television Premiere Bhojpuri Movie Jai Veeru World Television Premiere

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा में हिट है निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी
  • फिल्म जय वीरू का हो रहा टेलीविजन प्रीमियर

Jai Veeru Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirhua) और आम्रपाली दुबे (Aamrpali Dubey) की जोड़ी सबसे सुपरहिट मानी जाती है. पिछले कुछ सालों में दोनों ने मिलकर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में और एल्बम दी हैं. अक्सर निर्देशक इन दोनों को अपनी फिल्मों में एक साथ साइन करने की कोशिश करते हैं. 

निरहुआ और आम्रपाली जब भी साथ आते हैं धूम ही मचाते हैं. दोनों की ब्लॉक बस्टर फ़िल्म 'जय वीरू'  फिलमची भोजपुरी टीवी के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर 25 सितंबर को 12 बजे दिखाई जाएगी. रिलीज के दौरान इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला था. अब दर्शकों की डिमांड फिलमची टीवी पर इसका प्रीमियर कराने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने बताया कि फ़िल्म 'जय वीरू' एक मसालेदार फ़िल्म है. दर्शकों को इस फिल्म में कहानी, एक्शन, इमोशन से लेकर संवाद गाने तक सब देखने को मिलेगा. फिल्म में दर्शकों को निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री पसंद आएगी.

वहीं, फिल्म में हैदराबाद के सुपरस्टार मस्त ली और निशा सिंह की केमिस्ट्री भी कमाल की है. इस फिल्म को डायरेक्ट सुब्बाा राव गोसांग ने किया है. फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, मस्त अली, निशा सिंह, प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा मुख्य किरदार में नजर आए हैं.

तरुर तलेजा ने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल पर उपलब्ध है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement