Bhojpuri Latest Songs: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का एक गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है. 'ए प्यार करेलु' नाम का यह गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. रिलीज होने के कुछ ही दिनों में गाने को 6 लाख 15 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. गाने के वीडियो में अरविंद अकेला और अंतरा सिंह डांस करते नज़र आ रहे हैं.
फैंस को दोनों का यह अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री ने सभी दर्शकों को दीवाना बना दिया है. गाने में दोनो कलाकार कई अलग-अलग गैटअप में नज़र आ रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो को अबतक 26 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह ने ही गाया है.
'ए प्यार करेलु' गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे है. वहीं, इस गाने का संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. यह गाना 'आदिशक्ति फिल्म्स' के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल में रिलीज किया गया है. इस गाने के निर्माता मनोज मिश्रा हैं.
इससे पहले अरविंद अकेला ने एक रील शेयर की थी जिसमें वह दुबई में अपने दोस्त समर सिंह के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो में वो उन्हीं के गाने ‘बचपन का प्यार 55 तक चलेगा’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in