भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अंकुश राजा की जोड़ी धमाल मचा रही है. दोनों भाईयों की आवाज और अदाकारी लाखों दिलों पर राज कर रही है. अंकुश राजा के भोजपुरी देखते ही देखते छा जाते हैं. इस जोड़ी का एक नया गाना 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी-2' रिलीज के साथ ही छा गया है.
10 मई 2021 को रिलीज हुए इस गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों में 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस भोजपुरी गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस गाने के वीडियो को अंकुश राजा और आकांक्षा दुबे पर फिल्माया गया है. इस गाने के ऑडियो वर्जन को 30 लाख लोग सुन चुके हैं वहीं गाने के पहले पार्ट को 25 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
इस भोजपुरी गाने को बोस रामपुरी ने गाया है और आर्य शर्मा ने म्यूजिक दिया है. उनके इस गाने को भी पहले पार्ट (कुंवारे में गंगा नहईले बानी) की तरह की काफी प्यार मिल रहा है.
देखें 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी-2' का वीडियो...
'कुंवारे में गंगा नहईले बानी' की अपार सफलता के बाद अंकुश राजा की टीम ने इसका पार्ट टू बनाने का फैसला किया, जो कि सफल होता दिख रहा है. इस गाने के पहले पार्ट को जबदरस्त सफलता मिली थी.
देखें अंकुश राजा के इस गाने के पहले पार्ट का वीडियो....
aajtak.in