Shloka Mehta Style : शीश पट्टी, सिल्क साड़ी में अंबानी परिवार की बड़ी बहू का एलिगेंट स्टाइल, Photos

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी ने अपने सिंपल पर एलिगेंट लुक से सबको चौंका दिया. श्लोका जिस स्टाइल से अंबनी परिवार की होने वाली छोटी बहू के अरंगेत्रम सेरेमनी में पहुंची थीं, उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Advertisement
Shloka mehta ambani Shloka mehta ambani

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • मुकेश-नीता अंबानी की बड़ी बहू हैं श्लोका
  • आकाश अंबानी की पत्नी का लाजवाब स्टाइल
  • शीश पट्टी, सिल्क साड़ी ने खींचा ध्यान

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता और बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 5 जून को मुंबई में राधिका मर्चेंट के अंरगेत्रम सेरेमनी में बेहद शानदार और स्टाइलिश एंट्री की. जियो वर्ल्ड सेंटर में ऑर्गनाइज इस प्रोग्राम में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मौजूद थे. राधिका मर्चेंट मुकेश और नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू है. राधिका एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं. उन्होंने अपने अरंगेत्रम सेरेमनी में अपने दिलकश परफॉर्मेंस से सभी व्यूवर्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement

श्लोका मेहता अंबानी का धांसू लुक
होने वाली छोटी बहू के इस खास मौके पर श्लोका मेहता ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया. इवेंट में अपने पति के साथ पोज देते हुए वह रीगल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अंबानी परिवार के इस कपल के साथ कोकिलाबेन अंबानी ने भी साथ तस्वीरें खिंचवाईं. श्लोका मेहता ने गोल्डन बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी को बेहद ही एलिगेंस से कैरी किया था. हेवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ श्लोका ने साड़ी को मैच किया. जो उनके पूरे लुक को और एनहेंस कर रहा था. इस पूरे लुक ज्यादा एलिगेंट बनाने के लिए श्लोका ने कोई हेवी ज्वेलरी नहीं पहनी, जिससे साड़ी में उनकी बेस्ट फिगर एक क्लासिक लुक दे सके. 

श्लोका मेहता, आकाश अंबानी, कोकिलाबेन अंबानी

'तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे', धमकी के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची पुलिस
 

Advertisement

अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल कितना लाजवाब है इसी से पता चलता है कि उन्होंने कोई भारी-भरकम गहने को छोड़ सिर्फ स्टेटमेंट झुमके और शीश पट्टी से कमप्लीट किया. इस शानदार स्टाइलिंग मूव से श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं शीश पट्टी या बेजवेल्ड हेडबैंड ने उनके पूरे लुक को एटरैक्टिव बना दिया. वहीं पति आकाश अंबानी ने उनके स्टाइल को मैच करते हुए गलाबंद ब्लेजर कैरी किया. श्लोका मेहता अंबानी को जिसने भी देखा, सिर्फ तारीफ ही की.

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, शानदार रही तीसरे दिन की कमाई
 

आपको बता दें कि आकाश अंबानी की शादी मार्च 2019 में हुई थी, हाल ही में दोनों एक बच्चे के माता-पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने पृथ्वी आकाश अंबानी रखा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement