फिल्मी पर्दे पर आपने क्रिकेटर्स की जिंदगी और मुश्किलों पर बेस्ड कई फिल्में देखी होंगी. लेकिन अब एक्ट्रेस सैयामी खेर सिनेमा की दुनिया में एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं, जो सिर्फ क्रिकेट लवर्स को ही नहीं, बल्कि हर इंसान के अंदर मुश्क्लिों से लड़ने का जज्बा पैदा करेगी.
क्रिकेटर बनकर पर्दे पर छाएंगी सैयामी?
एक्ट्रेस सैयामी खेर अभी तक तो फिल्मी दुनिया में अपना जादू बिखेरने में पूरी तरह से नाकामयाब रही हैं. लेकिन अब उन्हें विश्वास है कि एक स्पोर्ट्स वुमन बनकर लोगों के दिलों में अपनी जगह और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगी.
सैयामी खेर आर बाल्की की मचअवेटेड फिल्म घूमर (Ghoomer) का हिस्सा हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और इसमें सैयामी एक विकलांग महिला क्रिकेटर के रोल में दिखेंगी. विकलांग होकर क्रिकेटर बनने का सपना देखना और फिर तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस सपने को सच करने की कहानी को सैयामी पर्दे पर दिखाएंगी. उन्हें अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं.
सैयामी ने DNA संग बातचीत में अपने दमदार रोल के बारे में जानकारी दी. सैयामी ने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म घूमर में विकलांग क्रिकेटर (handicapped cricketer) के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म में सैयामी के अपोजिट अभिषेक बच्चन लीड रोल में होंगे. अपने रोल के बारे में बात करते हुए सैयामी ने कहा- घूमर मेरे लिए अब तक का सबसे ज्यादा शारीरिक और मानसिक तौर पर चैलेंजिंग रोल रहा है. ये सिर्फ इसलिए मुश्किल नहीं है, क्योंकि ये एक क्रिकेटर का रोल है, बल्कि वो एक विकलांग क्रिकेटर है.
सैयामी ने आगे कहा- मेरे लिये ये रोल बहुत ज्यादा चैलेंजिंग रहा है. मैं अभिषेक बच्चन की बड़ी फैन हूं, क्योंकि वो बहुत ज्यादा रियल और सिक्योर हैं. वो बहुत ईमानदार हैं, उनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा.
बता दें कि घूमर फिल्म को आर बाल्की बना रहे हैं. आर बाल्की सिनेमा लवर्स को चीनी कम, पैडमैन, पा जैसी फिल्में दे चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म क्राइम थ्रिलर चुप थी.
क्रिकेटर रह चुकी हैं सैयामी
सैयामी खेर भले ही अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कड़ी मेहनत कर रही हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये ग्लैमरस एक्ट्रेस एक्टिंग में आने से पहले स्पोर्ट्स वुमन भी रह चुकी है. सैयामी एक क्रिकेटर भी थीं. सैयामी ने महाराष्ट्र के लिए स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेला है.
शोबिज की ग्लैमरस डीवा सैयामी एक फास्ट बॉलर थीं. उन्हें वुमंस क्रिकेट की नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए भी इनवाइट किया गया था. फीमेल क्रिकेट वर्ल्ड की सैयामी एक राइजिंग स्टार बन चुकी थीं. लेकिन सैयामी ने क्रिकेट छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. क्रिकेट छोड़ने की वजह बताते हुए सैयामी ने कहा था कि उन्हें लगा कि क्रिकेट में करियर बनाने का तब तक कोई मतलब नहीं है जब तक मेन टीम में सिलेक्शन ना हो. इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग का रुख किया. सैयामी ने अब एक्टिंग को ही अपने करियर के लिए चुन लिया है. हालांकि, क्रिकेट के लिए उनका प्यार अभी भी कायम है. छुट्टी के दिन वो अक्सर क्रिकेट खेलकर अपना दिन गुजारती हैं. नवजोत सिंह सिद्धू भी सैयामी की क्रिकेट की तारीफ कर चुके हैं.
किससे इंस्पायर है घूमर की कहानी?
आर बाल्की ने अपनी फिल्म घूमर के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनकी फिल्म की कहानी बेहद यूनीक है. इसकी कहानी Hungary के दिवंगत राइट हैंड शूटर Karoly Takacs से प्रेरित है, जिन्होंने अपने दूसरे हाथ के गंभीर रूप से घायल होने के बाद अपने बाएं हाथ से दो ओलंपिक गोल्ड मेडल्स जीते थे. लेकिन उन्होंने शूटर की इंस्पायरिंग स्टोरी को क्रिकेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया, क्योंकि उनका मानना है कि क्रिकेट को लोग ज्यादा बेहतर तरीके से समझते हैं.
सैयामी की बात करें तो उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू राकेश ओमप्रकाश मेहरा की मिर्जिया से किया था. इसके बाद सैयामी कई सीरीज में भी नजर आईं. उन्होंने वेब सीरीज चोक्ड, अनपॉज्ड में भी काम किया. सैयामी अब अपनी अगली ओटीटी सीरीज Faadu - A Love Story में दिखने वाली हैं. उनकी ये सीरीज 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
सैयामी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है. हालांकि एक एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसकी आर्टिस्ट को ख्वाहिश होती है. एक्ट्रेस के तौर पर सैयामी का करियर अब तक फ्लॉप रहा है. बॉलीवुड में वो अपनी खास पहचान बनाने में नाकामयाब रही हैं. लेकिन अब उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म घूमर से काफी उम्मीदें हैं. सैयामी की ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या सैयामी एक विकलांग क्रिकेटर बनकर अपने फ्लॉप करियर में जान फूंक पाएंगी?
aajtak.in