'वन डायरेक्शन' बैंड के पूर्व मेंबर जायन मलिक अपनी पहली सिंगल एलबम 'माइंड ऑफ माइन' की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने अपनी एलबम के गानों में से एक गाने पर एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है.
एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, आईट्यून्स पर शुक्रवार को एलबम के रिलीज होने के तुरंत बाद जायन ने 'बीफॉर' के दृश्य भी जारी कर दिए. इस वीडियो में जायन मलिक के एक दिन का ब्यौरा दिया गया है कि वह अपना दिन कैसे बिताते हैं. उन्हें बॉक्सिंग जिम जाते हुए, दोस्तों के साथ अलग-अलग जगह पर जाते हुए और पार्किंग लॉट जाते हुए जैसे उनके पूरे रूटीन को दिखाया गया है, वीडियो में उनके कुछ दोस्त नाच गा रहे हैं.
मलिक के 'वन डायरेक्शन' छोड़ने के एक साल बाद 'माइंड ऑफ माइन' रिलीज हुई है. इससे पहले जायन की 'पिलॉटॉक' रिलीज हुई थी. अपनी इस एलबम को प्रमोट करने के लिए जायन गुरुवार को 'द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन' पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने अपने नए गाने 'लाइक आई वुड' पर परफॉर्म किया.
देखें वीडियो:
पूजा बजाज