शार्क से जंग की दास्तान 'द शैलोज' का ट्रेलर रिलीज

हॉलीवुड की यह खासियत रही है कि वह किसी न किसी जीव को लेकर फिल्म बनाता है और यह फिल्म दुनिया भर में पसंद भी की जाती हैं. फिर वह चाहे 'डायनोसॉर' हो या 'एनाकोंडा' या फिर 'पिरान्हा'. सोनी की अगली फिल्म 'द शैलोज' भी इसी तरह की कहानी लेकर आ रही है.

Advertisement

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

हॉलीवुड की यह खासियत रही है कि वह किसी न किसी जीव को लेकर फिल्म बनाता है और यह फिल्म दुनिया भर में पसंद भी की जाती हैं. फिर वह चाहे 'डायनोसॉर' हो या 'एनाकोंडा' या फिर 'पिरान्हा'. सोनी की अगली फिल्म 'द शैलोज' भी इसी तरह की कहानी लेकर आ रही है. फिल्म का इंटरनेशनल ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement

इस थ्रिलर की कहानी कुछ इस तरह है. फिल्म की हीरोइन नैन्सी (ब्लेक लाइवली) एक सुनसान बीच पर अकेली सर्फिंग कर रही होती है और उस पर व्हाइट शार्क हमला कर देती है. इस वजह से वह समुद्र तट से बहुत ही करीब एक जगह पर फंस जाती है. उसे अपनी जान बचाने के लिए सिर्फ 200 गज की दूरी को पार करना है. यहीं जज्बे और खतरे से जूझने की कहानी नजर आएगी.

इसे नई पीढ़ी की 'जॉज' बताया जा रहा है. फिल्म को जॉन कॉलेट-सेरा ने डायरेक्ट किया है. यह थ्रिलर फिल्म 24 जून को रिलीज हो रही है.

देखें फिल्म 'द शैलोज' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement