Advertisement

हॉलीवुड

हॉलीवुड फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' के सेट से खास तस्वीरें

aajtak.in
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • 1/6

डीजे क्रूसो की आने वाली अगली हॉलीवुड फिल्म 'एक्स एक्स एक्स: द जेंडर केज' के फिल्ममेकर्स इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में विन डीजल, नीना डोबरेव, रूबी रोज, दीपिका पादुकोण और कई स्टार नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं दीपिका पादुकोण की इस फिल्म में खूबसूरती और काम दोनों की उनके को स्टार जमकर तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर रसैल कारपेंटर ने लिखा, 'एक्शन की दुनिया में धूम मचा देंगी दीपिका.' रसैल ने फिल्म के सेट पर क्लिक की गईं कई तस्वीरों को शेयर किया है.

  • 2/6

टाइटैनिक फिल्म में अपनी सिनमेटोग्राफी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके रसैल कारपेंटर ने 'एक्स एक्स एक्स: द जेंडर केज' से यह तस्वीर भी शेयर की.

  • 3/6

डायरेक्टर डीजे क्रूसो संग एक्टर क्रिस वू फिल्म के सेट पर.

Advertisement
  • 4/6

बेहतरीन एक्टर विन डीजल एक बार फिर फिल्म 'एक्स एक्स एक्स: द जेंडर केज' के जरिए अपने एक्शन पैक अवतार में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे.

  • 5/6

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण सेरेना नाम के किरदार में नजर आएंगी, जो कि फिल्म में विन डीजल की लव लेडी का किरदार अदा कर रही हैं.

  • 6/6

डोनी येन फिल्म में जियांग के किरदार में नजर आएंगी. इस किरदार के लिए उन्होंने एक्टर जेट ली को रिप्लेस किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement